Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye – Free Method

क्या आप भी ट्रिंग – ट्रिंग घंटी को सुनकर पक चुके हैं और ऐसे आप अपने दोस्तो को Airtel Caller Tune सुनाना चाहते हैं, लेकिन आपको नही पता हैं, Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye. तो आप आर्टिकल में बने रहे. आज के आर्टिकल में मैं आपको Airtel Me Caller Tune Set Kaise Kare, स्टेप टू स्टेप करके बताऊंगा.

एक समय ऐसा था, जो केवल एक caller tune के लिए पैसे खर्च करना पड़ता था, लेकिन जिओ के आने से ये चीज़े बिल्कुल बदल गई. जिओ ने आते ही प्लान के साथ यूजर को फ्री caller tune देना शुरू किया, जिसे लोगो ने भी खूब इस्तेमाल किया.

चूंकि यह सर्विस पूरी तरह से फ्री था. वही आप एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन में देखे तो एक कॉलर तुन एक्टिवेट करने के लिए अच्छे खासे पैसे वसूलते थे. जिओ के आने से ये सब पॉसिबल हो पाया हैं. अब जिओ की तरह ही एयरटेल ने भी अपने प्लान के साथ free caller tune देना शुरू कर दिया हैं.

अगर देखा जाए तो जिओ के बाद एयरटेल subscribers के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. कई यूजर को तो अभी भी ये लगता हैं, एयरटेल में caller tune लगाने से पैसे कट जाएंगे. यदि आपको भी ऐसा लगता हैं, तो गलत सोच रहे हैं.

हालांकि पहले एयरटेल में caller tune के लिए पैसे कटते थे, लेकिन अब नही. अगर आप एयरटेल में मंथली बेस या 3 महीने वाला प्लान लेते हैं, तो आपको प्लान के साथ बिल्कुल मुफ्त कॉलर तुन दिया जायेगा.

Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye

  • अगर आप एयरटेल में कॉलर तुन सेट करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको Wynk Music App को डाउनलोड करना पड़ेगा.
  • डाउनलोड होने के बाद ऐप्प को इंस्टॉल और ओपन करे.
  • ऐप्प ओपन होने के बाद लैंग्वेज (भाषा) को चुने. Language को एक से ज्यादा भी चुन सकते हैं.
  • भाषा को चुनने के बाद आप ऐप्प में ऑटोमैटिक लॉगिन हो जाएंगे, यदि आपने एयरटेल का सिम use किया हैं तो.
  • लॉगिन के बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे.
  • यहाँ आपको कई तरह के ऑप्शन मौजूद होंगे.
  • आप किसी ऑप्शन पर क्लिक करके caller tune activate कर सकते हैं.
  • यदि आप मनपसंद गाना सेट करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सर्च बॉक्स में सर्च करना होगा.
  • एक बार song को सिलेक्ट करने के बाद Hello Tune बटन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके पास song का कुछ लिरिक्स आ जायेगा.
  • आपको जो लिरिक्स अच्छा लगे, उस पर टिक करदे.
  • टिक करने के बाद Activate For Free पर क्लिक करे.
  • अब आपका कॉलर तुन एक्टिवेट हो चुका हैं.
  • अब आपको दोस्तो को वनों बोरिंग ट्रिंग – ट्रिंग का घंटी नही सुनाई देगा. अब उसके बदले आपका लगाया हुआ गाना सुनाई देगा. 

Caller tune लगाने के बाद अगर आप चाहे तो उसे बंद भी कर सकते हैं. बंद करने के लिए आपको 155223 नंबर कॉल करना होगा. कॉल लगाने के बाद आपको कहा जायेगा, बंद करने के लिए 1 दबाए. अगर आप डायल पैड से 1 दबाएंगे तो आपका लगा हुआ कॉलर तुन बंद हो जायेगा.

इस तरीका के अलावा एक और तरीका हैं, उसके लिए आपको 155223 पर STOP लिखकर मैसेज भेजना होगा. इस तरीका से भी caller tune को बंद कर सकते हैं. आपको जो तरीका सही, उसका use करे.

अगर आप कॉलर तुन चेंज करना चाहते हैं, तो आपको दूसरा गाना चुनकर उसे activate करना होगा. इस तरह से आपका पहके वाला caller tune बदल जायेगा.

Wynk Music App के फायदे

Wynk Music App के फायदे
  • इस ऐप्प में आप अपने मनपसंद caller tune select कर सकते हैं.
  • ऐप्प में एक song के 4 से 5 लिरिक्स मौजूद हैं.
  • ऐप्प में गाना को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
  • जो भी आप song को सुनेंगे, उसका एक recently played का ऑप्शन आ जायेगा.
  • जो song caller tune के लिए उपलब्ध नही हैं, आप उस song के लिए request भी कर सकते हैं.
  • More बटन पर क्लिक करके गाना का इन्फॉर्मेशन निकाल सकते हैं.
  • Song को लाइक भी कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप अपने जरूरत के हिसाब से प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं.
  • यदि Wynk Subscription लेते हैं, तो आप अनलिमिटेड डाउनलोड, ऐड फ्री म्यूजिक और प्रीमियम कंटेंट का लाभ ले सकते हैं.
  • पेमेंट के लिए आप किसी भी प्रकार का पेमेंट मेथड यूज़ कर सकते हैं.

इस ऐप्प का सबसे बड़ा फायदा एक गाने का एक से अधिक लिरिक्स होना हैं. अक्सर कोई ऐसा song होता हैं, जिसे आप चाहते हैं, एक पर्टिकुलर गाने का लाइन कॉलर तुन के लिए सेट करे, लेकिन ऐसा बहोत कम देखने को मिलता हैं. ऐसा फीचर इस ऐप्प में मौजूद हैं.

ऐप्प में आप अपना मनपसंद लिरिक्स को चुनकर अपने लिए caller tune सेट कर सकते हैं. हालांकि लिरिक्स वाला फीचर सभी गानो के लिए available नही हैं, लेकिन ज्यादातर song में आपको 5 से 6 लिरिक्स caller tune मिल जायेगा.

Wynk App के नुकसान

Wynk App के नुकसान
  • ऐप्प में हद से ज्यादा ऐड आना.
  • ऐड रिमूव करने के लिए आपको पेमेंट करना होगा.
  • एक महीने ऐड रिमूव करने के लिए 29 रुपये पे करना होगा.
  • एक साल ऐड रिमूव के लिए 299 रुपये पे करना होगा.

इसका सबसे बड़ा नुकसान इसमें ऐड आना हैं. यहाँ आपको हर समय ऐड देखने को मिल जाते हैं. अगर आप किसी song लिस्ट देखते हैं, तो वहा पर भी बीच – बीच में ऑटोमैटिक ऐड शो होने लगेंगे, जिससे यूजर को bad एक्सपीरियंस मिलता हैं.

इसके अलावा गाना में भी ऑडियो ऐड देखने को मिल जाएंगे. यदि आप इसे song सुनने के लिए इस्तेमाल करने चाहते हैं, तो आप इस ऐप्प को use मत करे. इसके लिए आप किसी अन्य ऐप्प को यूज़ करे. इसे केवल आप caller tune set करने के लिए इस्तेमाल करे.

Final Word

मैंने इस आर्टिकल में आपको बेहद सरल तरीका बताया हैं, जिससे आप तुरंत अपने लिए पसंदीदा कॉलर तुन एयरटेल सिम में फ्री लगा सकते हैं. हालांकि ऐप्प के कुछ advantage और disadvantage भी हैं, लेकिन आप केवल caller tune के लिए ऐप्प इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसे फ्री में चलाये.

वही आप म्यूजिक को ज्यादा सुनना पसंद करते हैं, तो किसी और म्यूजिक ऐप्प को use करे. मुझे उम्मीद हैं, Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye. इसे आप अच्छे से समझे होंगे. यहाँ आपको किसी पेड तरीका के बारे में नही बताया हैं.

यह टोटली फ्री तरीका हैं. आप इस पोस्ट को उनके साथ शेयर जरूर करे, जिनको यह लगता हैं एयरटेल में हेलो तुन लगाने से एयरटेल पैसा काट लेता हैं. इसके अलावा आपका कोई इससे सम्बंधित सवाल हैं, तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा.

Leave a Comment