Attitude Meaning In Hindi | एटीट्यूड का मतलब क्या होता हैं

आज के आर्टिकल में, मैं आपको Attitude Meaning In Hindi के बारे में प्रॉपर जानकारी प्रोवाइड करूँगा. जिससे आप तुरंत समझ जाएंगे एटीट्यूड का हिंदी मीनिंग क्या हैं. अक्सर आपने किसी के मुँह से बोलते हुए जरूर सुना होगा, इसमें बहोत एटीट्यूड हैं, अपना एटीट्यूड अपने पास ही रख, अपना एटीट्यूड कम दिखाओ. ऐसे एटीट्यूड को मैं रोज देखता हूँ. मुझे एटीट्यूड मत दिखाओ.

ऐसे ही जीवन में एटीट्यूड को लेकर बातें होती रहती हैं. एटीट्यूड वर्ड Youngster में बहोत ज्यादा लोकप्रिय हैं. कुछ लोग एटीट्यूड वर्ड को फेसबुक पर अपना नाम ही रख लेते हैं, जैसे :- Attitude Boy ABC. इतना ही नही एटीट्यूड नाम से फेसबुक और Whatsapp पर ग्रुप भी बना लेते हैं.

लेकिन कभी आपने सोचा हैं आखिर एटीट्यूड का मतलब क्या होता हैं. अगर आपके मन में भी एटीट्यूड मीनिंग को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे हैं, तो इस आर्टिकल में आपको इन्ही सवालों के जवाब मिलेंगे. अगर अपने हिसाब से देखे तो एटीट्यूड का एक पहलू नही होता हैं.

इसे लोग अपने मुताबिक समझते हैं और किसी को भी एटीट्यूड वर्ड लगाकर इस्तेमाल कर देते हैं. एटीट्यूड का कोई सटीक (Exact) मतलब नही हैं. वही आप इंटरनेट पर एटीट्यूड का मतलब ढूंढ़गे, तो वहां आपको रवैया बताया जायेगा. लेकिन यह इसका मतलब नही हैं. एटीट्यूड का हिंदी वर्ड रवैया हैं, लेकिन इसका मीनिंग नही हैं.

Attitude Meaning In Hindi

एटीट्यूड का मीनिंग देखने का नज़रिया होता हैं. यह नज़रिया सबके लिए अगल होता हैं. जिसका जैसा सोच होता हैं, उसके लिए एटीट्यूड अगल होता हैं. एटीट्यूड टोटली आपके सोच के ऊपर निर्भर करता हैं. जैसा आप सोचते हैं आपके लिए वही एटीट्यूड हैं. For Example :- किसी ने Iphone लिया और वह अपने दोस्तो को दिखा रहा हैं.

आपको लगता हैं, वो Iphone लेने के बाद एटीट्यूड दिखाने लग गया, लेकिन वही कुछ और दोस्तो का कहना हैं. मुझे तो ऐसा कुछ नही लगा. इसे ही एटीट्यूड कहते हैं. भले ही आपको लगा वो लड़का Attitude दिखा रहा हैं, लेकिन कुछ को नही. इसीलिए Attitude आपके सोच के ऊपर बहोत महत्वपूर्ण रोल प्ले करता हैं.

Attitude सभी व्यक्ति के लिए भिन्न होता हैं और सभी का देखने का नज़रिया भी भिन्न हैं. यह एटीट्यूड आपके पसंद को भी दर्शाता हैं. For Example :- कोई लड़का सड़क पर अपने कार से आता हैं और अपने गेट को ओपन करता हैं. उस लड़के ने काफी बेहतरीन कपड़े और लुक्स बनाये हुए हैं.

आप में से कुछ लोग उसके कार को देखेंगे और कुछ लोग उसके लुक्स, कपड़े, हेयर स्टाइल और personality को देखेंगे. यह देखने का नज़रिया होता हैं. जैसा आपको लगा आपने वैसा कह दिया हैं, लेकिन दूसरे के नज़र में हो सकता हैं, उसके नज़र से वो व्यक्ति अगल हो. सबका अपना – अपना सोच हैं और सबका अपना – अपना देखने का नज़रिया हैं.

Difference Between Attitude And Ego In Hindi

आप Attitude Meaning In Hindi के बारे तो जान गए हैं, लेकिन क्या आप एटीट्यूड और ईगो के बीच का डिफरेंस जानते हैं. शायद आप लोगो का जवाब एटीट्यूड और ईगो का डिफरेंस एक ही हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नही हैं. इन दोनों में काफी डिफरेंस हैं. एटीट्यूड का हिंदी रवैया हैं और ईगो का हिंदी अहंकार हैं.

एटीट्यूड में देखने का मतलब नज़रिया होता हैं और ईगो में घंमडी. For Example :- मैं ही श्रेष्ट हूँ. यहाँ आपका attitude आ जाता हैं. वही, मैं ही सर्वश्रेष्ठ हूँ. यहाँ आपका ईगो आ जाता हैं. आप कॉंफिडेंट से साथ कोई भी काम कर सकते हैं, वह attitude हैं, लेकिन केवल आप ही कॉंफिडेंट से साथ कोई भी काम कर सकते हैं, वह ईगो हैं. एक और उदाहरण से समझते हैं.

For Example :- इस काम को मैं कर सकता हूँ. यह आपका attitude हैं. इस काम को केवल मैं ही कर सकता हूँ और कोई नही. यह आपका ईगो हैं. यहाँ आप दर्शा रहे हैं, मेरे जैसा कोई नही हैं. श्रेष्ट होना एक attitude कहलाता हैं और सर्वश्रेष्ठ होना ईगो कहलाता हैं. क्योंकि सभी कम आपके बिना भी किया जा सकता हैं. संसार में ऐसा कोई व्यक्ति नही हैं, जो कह सके मैं ही सर्वश्रेष्ठ हूँ.

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ, Attitude Meaning In Hindi आर्टिकल से आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे. हिंदी में एटीट्यूड का मतलब क्या होता हैं. वैसे आपमें किसी काम के प्रति एटीट्यूड होना जरूरी हैं. यह आपको सफल बनाने में मदद करता हैं. लेकिन वही ईगो आपको पूरी तरह से बर्बाद कर सकता हैं.

इससे आप बच कर रहे. जितना हो सके ईगो को अवॉइड करे. एक पॉजिटिव attitude हर एक इंसान में होना आवश्यक हैं. जिन लोगो को एटीट्यूड के मतलब के बारे में नही जानते. आप यह आर्टिकल शेयर जरूर करे. इस आर्टिकल से उनको स्पष्ट हो जायेगा Attitude क्या हैं और इसका मतलब क्या हैं. जैसे आपको स्पष्ट हुआ हैं.

Leave a Comment