अगर आपने पब्जी गेम खेला होगा, तो आपको BGMI गेम के बारे में जरूर पता होगा, लेकिन क्या आपको पता हैं, BGMI Kis Desh Ka Game Hai. अधिकांश लोगों को शायद इसके बारे में नही पता होगा. शायद हो सकता हैं, कुछ ये जानते हो, पब्जी किस देश का देश गेम हैं. अगर आप ये सोच रहे हैं, जिस देश का गेम पब्जी हैं, तो BGMI भी उसी देश का देश का गेम हैं, लेकिन यह बात पूरी तरह से गलत हैं. आज के पोस्ट में, मैं आपको BGMI से रिलेटेड सभी वो क्वेश्चन का आंसर दूंगा, जिसके लिए आप यहाँ आये हैं.
आपने मन में बग्मी को लेकर एक सवाल जरूर उठ रहा होगा, पब्जी और बग्मी दोनों एक ही देश के गेम हैं फिर भी इसके बावजूद भी दोनों अगल – अगल देश का देश गेम कैसे हो सकता हैं. इसका सिंपल आंसर हैं, यदि एक ही देश का गेम दोनों होता हैं, तो बग्मी इंडिया में नही आता. चाइना की वजह से पब्जी को बैंन किया गया था. अगर पब्जी पूरी तरह साउथ कोरियाई गेम होता था, तो उसे इंडिया में बैंन नही किया जाता हैं. तो आईये विस्तार से समझते हैं, बग्मी और पब्जी किस देश का गेम हैं.
BGMI Kis Desh Ka Game Hai (Battlegrounds Mobile India)

जैसाकि आप लोगो को पता होगा, पब्जी गेम को इंडिया में BGMI नाम से लॉन्च किया गया हैं और इसे इंडिया का गेम बताया जा रहा हैं. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई हैं, क्या आप वो जानते हैं. BGMI South Korean देश की गेम हैं और अबकी बार इसे Tencent कंपनी द्वरा लॉन्च नही किया गया हैं. क्योंकि इंडिया चाइनीज़ चीज़ों को तुरंत बैंन कर देता हैं.
पब्जी को इंडिया में बैंन इसीलिए किया गया था, क्योंकि पब्जी को लॉन्च Tencent की कंपनी ने किया था और टेनसेंट एक चाइनीज़ कंपनी हैं. अगर पब्जी गेम पहले Krafton कंपनी के द्वरा लॉन्च होता, तो शायद इसे भारत में बैंन नही किया जाता. चूंकि पब्जी को Krafton कंपनी ने बनाया हैं और Krafton एक South Korean देश की कंपनी हैं, लेकिन गेम लॉन्च चाइनीज़ कंपनी टेनसेंट द्वरा हुआ था.
यह बात भारत सरकार पसंद नही आई, इसलिए इसे बैंन कर दिया. इसके अलावा टेनसेंट ने पब्जी गेम में अपना पैसा भी लगाया हुआ था. बग्मी गेम की बात की जाए, तो यह पूरी तरह से दक्षिण कोरिया देश की गेम हैं. इसे Krafton कंपनी ने बनाया भी हैं और लॉन्च भी इसी के द्वरा हुआ हैं, जो Krafton हैं. अब चीन से इस गेम का कोई लेना देना नही हैं, क्योंकि Krafton कंपनी ने टेनसेंट कंपनी से अपना कनेक्शन तोड़ लिया हैं.
इसका सर्वर भी अब Krafton का ही हैं. Krafton कंपनी की स्थापना 5 नवंबर 2018 को Bundang-gu, Seongnam, South Korea में हुआ था. इसके अलावा Krafton का सहायक कंपनी का नाम Bluehole Studio, PUBG Studio, Striking Distance Studios और RisingWings हैं. इसमें चीन का कुछ भी हिस्सेदारी नही हैं. अब आप बग्मी गेम को कम्प्लीटली South Korean देश की गेम मान सकते हैं.
BGMI का मालिक कौन हैं (BGMI Owner Name)
जैसे पब्जी के मालिक Chang Byung-gyu हैं, वैसे ही BGMI के मालिक Chang Byung-gyu हैं और साथ ही में Krafton कंपनी के मालिक भी हैं. इसके अलावा Brendan Greene, Kim Chang-han, Jang Tae-seok और Tom Salta ने BGMI गेम में अपना अहम भूमिका निभाया हैं. वही BGMI के मुख्य व्यक्ति Kim Chang-han हैं, जो बग्मी के CEO हैं और Chang Byung-gyu बग्मी के चेयरमैन हैं.
- Brendan Greene BGMI गेम के डायरेक्टर और डिज़ाइनर हैं.
- Kim Chang-han BGMI गेम प्रोड्यूसर हैं.
- Jang Tae-seok BGMI गेम के आर्टिस्ट हैं.
- Tom Salta BGMI गेम के कंपोजर हैं.
इसके अलावा BGMI को 2 जुलाई 2021 को लॉन्च किया था, लेकिन इससे पहले भी कई प्लेयर्स गेम को खेल रहे थे. इसका कारण यह कि, कुछ प्लेयर्स को Early Access दिया गया था. फाइनल रिलीस 2 जुलाई 2021 को हुआ था.
BGMI गेमप्ले
पब्जी में जैसा गेमप्ले था, ठीक वैसे ही आपको बग्मी में गेमप्ले मिलेगा. ऐसा कहा जा रहा था, पब्जी से थोड़ा अगल बग्मी होगा, लेकिन ऐसा बग्मी गेम बिल्कुल पब्जी जैसा ही हैं. दोनों गेम का गेमप्ले बिल्कुल एक जैसा ही हैं. इसके अलावा मैप भी वही रखा गया हैं. जैसा मैप पब्जी में था, वैसा ही बग्मी में हैं. अगर आपको पब्जी गेम पसंद था, तो बग्मी के साथ भी वही एक्सपीरियंस ले सकते हैं. यहाँ आपको इन दोनों के बीच कुछ ही बदलाव देखने को मिलेगा, जो आपके गेमप्ले को इफ़ेक्ट नही करेगा.
BGMI डेटा एकाउंट ट्रांसफर
जी हाँ, अगर आप एक पब्जी प्लेयर हैं और आप पब्जी से बग्मी गेम में अपना डेटा एकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं. Krafton ने यहाँ आपको एक मौका दिया हैं, जो भी आपके ऑउटफिट, स्किन्स, UC, रॉयल सास, करैक्टर और सभी आइटम थे, उन सभी को बग्मी में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा आप पब्जी में जिस लेवल पर थे, अगर आपने डेटा एकाउंट ट्रांसफर किया, तो आपको वही लेवल BGMI ने मिल जायेगा.
आप बग्मी में पब्जी लेवल से गेम खेल सकते हैं. लेकिन जिन्होंने गेस्ट एकाउंट से पब्जी में लॉगिन किया था, वो प्लेयर्स अपना डेटा एकाउंट ट्रांसफर बग्मी में नही कर सकते हैं. केवल वही प्लेयर्स अपना डेटा एकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं, जिन्होंने फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्ले गेम्स से लॉगिन किया था. अगर आप ऐसे प्लेयर्स हैं, जो गेस्ट एकाउंट से गेम में लॉगिन करते हैं, तो आप ऐसा बिल्कुल न करे. इससे आपका सारा डेटा लॉस हो सकता हैं.
BGMI UC

जैसे पब्जी में किसी आइटम को खरीदने के लिए पैसे के रूप में UC का इस्तेमाल होता था. वैसे ही BGMI में आपको UC देखने को मिलेगा. पब्जी की तरह ही बग्मी में भी UC का ही इस्तेमाल हुआ हैं. डायरेक्ट आप UC नही ले सकते हैं, लेकिन पैसे से UC जरूर खरीद सकते हैं. हालांकि पब्जी के मुकाबले UC का प्राइस बग्मी में बढ़ गया हैं.
- 75 रुपये में 60 UC मिलेगा.
- 380 रुपये में 300+ UC मिलेगा.
- 750 रुपये में 600+ UC मिलेगा.
- 1,900 रुपये में 1,500+ UC मिलेगा.
- 3,800 रुपये में 3,000+ UC मिलेगा.
- 7,500 रुपये में 6000+ UC मिलेगा.
पब्जी की तरह आप बग्मी में अनलिमिटेड UC को नही खरीद सकते हैं. बग्मी गेम में UC खरीदने के लिए लिमिटेशन लगा हुआ हैं. एक बार लिमिट को क्रॉस कर देते हैं, तो 24 घंटे के बाद ही दुबारा UC खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपका जो भी UC पब्जी में था डेटा एकाउंट ट्रांसफर के जरिये आपका दुबारा मिल जायेगा.
BGMI Royal Pass

बग्मी में रॉयल पास का ऑप्शन मिलता हैं और इसे वही से कंटिन्यू कर सकते हैं, जहाँ आपने पब्जी को छोड़ा था. पब्जी रॉयल पास का प्राइस UC की तरह बढ़ा नही हैं. बग्मी रॉयल पास का प्राइस 600 UC और 1,800 UC हैं. आप अपने मुताबिक किसी भी रॉयल पास को खरीद सकते हैं. हमेशा की तरह यहाँ आपको 100 RP को कम्पलीट करने पड़ते हैं. उसके बाद ही आपको दुबारा 600 UC मिलते हैं.
Conclusion
BGMI गेम का Conclusion यही निकलकर आता हैं, पब्जी को ही भारत में बग्मी नाम से गेम लॉन्च किया गया हैं. यहाँ बग्मी में इंडिया कानून के तौर पर गेम को दुबारा बनाया हैं. गेम में बार – बार बताया जाता हैं, आप अपने हेल्थ का खयाल रखें, ज्यादा समय तक गेम मत खेले, ये एक वर्चुअल गेम हैं और इसे रियल लाइफ से मत जोड़े. मैं आशा करता हूँ, BGMI Kis Desh Ka Game Hai आपको इसके बारे में फुल इन्फॉर्मेशन मिल गया होगा.
जो प्लेयर्स पब्जी खेलते हैं और उनको बग्मी गेम के बारे में नही पता, तो बग्मी किस देश का गेम हैं, ये आर्टिकल उनको शेयर जरूर करे. अगर आपको बग्मी से रिलेटेड इन्फॉर्मेशन अच्छा लगा, तो अपने सभी के साथ शेयर जरूर करे. इसके अलावा बग्मी गेम से किसी भी तरह का क्वेश्चन पूछने के लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. मैं उसका आंसर जरूर दूँगा.