बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में नया एड्रेस कैसे बदले – ऑनलाइन 2020

अगर आपके पास कोई एड्रेस प्रूफ नही हैं और आप चाहते हैं, बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में नया एड्रेस कैसे बदले. तो ये पोस्ट आपके लिए हैं. आप बिना एड्रेस प्रूफ के भी आधार कार्ड में एड्रेस बदल सकते हैं. इसके लिए आपको एक verifyer की जरूरत पड़ेगी, जो आपके एड्रेस बदलने में हेल्प करेगा.

ये एड्रेस प्रूफ ऑफिशियली गवर्मेंट सरकार के द्वारा एड्रेस प्रूफ चेंज किया जायेगा. जिसका आप एड्रेस लेंगे, उसका ही एड्रेस प्रूफ आपको आधार कार्ड में ऐड होगा. हालांकि आप उसे चेंज नही कर पाएंगे, लेकिन लोकल लैंग्वेज को बदल सकते हैं, तो आईये सीखते हैं बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में नया एड्रेस कैसे बदले.

बिना मोबाइल नंबर लिंक आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में नया एड्रेस कैसे बदले – हिंदी में ऑनलाइन

बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में नया एड्रेस कैसे बदले - हिंदी में ऑनलाइन
बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में नया एड्रेस कैसे बदले – हिंदी में ऑनलाइन
  1. बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में नया एड्रेस ऐड करने के लिए गवर्मेंट वेबसाइट uidai पर क्लिक करे.
  2. अपडेट आधार ऑप्शन में अपडेट योर एड्रेस ऑनलाइन पर क्लिक करे.
  3. फिर रिक्वेस्ट फ़ॉर एड्रेस वेलिडेशन लेटर पर क्लिक करे.
  4. यहा पर अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड डालना हैं, जिसमें आप एड्रेस बदलना चाहते हैं.
  5. फिर सेंड otp पर क्लिक देंगे, आपको रेस्जिस्टर मोबाइल नंबर एक otp आयेगा, उसको otp सेक्शन में डाल के लॉगिन पर क्लिक करे.
  6. उसके verifyer का आधार नंबर डालना हैं, जिसका आप एड्रेस डालना चाहते हैं.
  7. फिर सेंड रिक्वेस्ट पर क्लिक करना हैं.
  8. क्लिक करने पर verifyer के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आयेगा, जिसमें एक लिंक होगा.
  9. Verifyer को उस लिंक पर क्लिक करके किसी ब्राउज़र में खोलना हैं.
  10. खोलने के बाद verifyer के मोबाइल नंबर पर एक opt आयेगा, वो otp डालना हैं और कैप्चा
  11. कोड के वेरीफाई otp पर क्लिक करना हैं.
  12. अब आपके verifyer ने सक्सेसफुल्ली एड्रेस यूज़ करने का कंसेंट दे दिया हैं.
  13. आपके पास एक मैसेज आयेगा, जिसमें लिखा होगा. आपका कंसेंट ने एड्रेस इस्तेमाल करने के लिए approvel दे दिया हैं.
  14. मैसेज के अलावा एक SRN नंबर और एक लिंक होगा.
  15. आपको लिंक पर क्लिक करके ब्राउज़र में ओपन कर लेना हैं.
  16. ओपन होने के बाद SRN को डालना हैं, एक कैप्चा कोड डालना हैं और सेंड otp पर क्लिक करना हैं.
  17. एक otp आयेगा, otp को वहा पेस्ट करदे और लॉगिन पर क्लिक करेंगे.
  18. अब आपके पास वही एड्रेस आयेगा, जिसका आपने एड्रेस इस्तेमाल किया था.
  19. इस एड्रेस को आप बदल नही सकते हैं, लेकिन भाषा को बदल सकते हैं जैसे – इंग्लिश से हिंदी कर सकते हैं. इसके साथ और भी भाषा बदल सकते हैं.
  20. फिर टिक पर क्लिक करे और समिट बटन को दबा दे.
  21. समिट करने के बाद नेक्स्ट पेज पर बताया जायेगा, आपने सक्सेसफुल्ली समिट कर दिया हैं और बाय पोस्ट आपके एड्रेस एक सीक्रेट कोड भेजा जायेगा.
  22. इस सीक्रेट कोड के मदद से आप एड्रेस को वेरीफाई कर पाएंगे.
  23. ये कोड आपको कभी भी मिल सकता हैं, इसका कोई फिक्स डेट या टाइम नही हैं, लेकिन
  24. कोड का वेलिटी 180 डेज के लिए होता हैं.
  25. सीक्रेट कोड मिल जाने के बाद uidai वेबसाइट पर विजिट करे.
  26. अपडेट योर एड्रेस ऑनलाइन पर क्लिक करे.
  27. अब इस बार पहला ऑप्शन चुनना हैं, मतलब प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस पर क्लिक करे. 
  28. यहा पर आधार नंबर, एक कैप्चा कोड और सेंड opt पर क्लिक करे.
  29. उसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  30. लॉगिन करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन आ जायेगा, लेकिन आपको दूसरा ऑप्शन अपडेट एड्रेस वाया सीक्रेट कोड पर क्लिक करना हैं.
  31. नेक्स्ट पेज पर सेक्रेट कोड डालना हैं, जो आपको बाय पोस्ट मिला था. 
  32. सीक्रेट कोड डालने के बाद प्रोसीड बटन को दबाये.
  33. प्रोसीड करने के बाद आपके पास एक नया एड्रेस आ जायेगा और आपको समिट बटन क्लिक करना रहेगा.
  34. आपका एड्रेस 1 वीक में अपडेट हो जायेगा.
  35. नए एड्रेस को जब ऑनलाइन डाउनलोड करेंगे तो, वो नया एड्रेस के साथ डाउनलोड होगा और आपके एड्रेस पर एक नया आधार कार्ड बाय पोस्ट भेज दिया जायेगा.
  36. अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिये uidai साइट पर विजिट करे.
  37. फिर चेक ऑनलाइन एड्रेस अपडेट स्टेटस पर क्लिक करे.
  38. यहा पर आप तरीके से चेक कर सकते हैं.
  39. पहला URN नंबर से, जो आपके आधार कार्ड में होता हैं और दूसरा SRN नंबर जो आपके कंसेंट मैसेज में मिला था.
  40. चेक ऑनलाइन एड्रेस अपडेट स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आधार नंबर डाले, SRN या
  41. URN नंबर डाले और कैप्चा कोड डाल के चेक स्टेटस पर क्लिक दे.
  42. यहा पर आपको आधार कार्ड का स्टेटस पता चल जायेगा.

बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में नया एड्रेस कैसे बदले – अगर आप इस सब स्टेप को फॉलो करते हैं, तो आपका आधार कार्ड में एड्रेस बदल जायेगा. ये एक फ्री प्रोसेस हैं. सीक्रेट कोड को बाय पोस्ट आने में थोड़ा समय लगता हैं. इसके लिए आपको बिल्कुल टेंशन नही लेना हैं. आप जिसका भी एड्रेस इस्तेमाल करने वाले उनका सहमति लेना जरूरी हैं.

TikTok एकाउंट वेरीफाई कैसे करे

निष्कर्ष

मैंने यहा पूरी तरह से कोशिश किया हैं, की आपको एक – एक स्टेप करके बताऊ, जिससे आपको एड्रेस बदलने में कोई प्रॉब्लम ना हो. स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने से आप सक्सेसफुल्ली आधार कार्ड में एड्रेस बदल सकते हैं. आधार एड्रेस बदलना बिल्कुल आसान हैं,

लेकिन लिए कंसेंट लेने में थोड़ा प्रॉब्लम हो सकता हैं. आजकल कोई भी एड्रेस प्रूफ देने में मना करते हैं. आप उन्ही का एड्रेस प्रूफ ले, जिसका आप पे ट्रस्ट हो. कंसेंट में आप दोनों का एग्री होना जरूरी हैं. आपने सक्सेसफुल्ली बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में नया एड्रेस कैसे बदले सिख लिया हैं.

Leave a Comment