आज मैं आपको बताऊंगा, बिना मोबाइल के लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये. आजकल सभी के पास एक स्मार्टफोन जरूर होता हैं और उसमें कोई दूसरा ऐप्प हो या ना हो, लेकिन WhatsApp होता हैं. लोग इसका इस्तेमाल मैसेज, वौइस् कॉल, वीडियो कॉल और स्टेटस के लिए करते हैं. अभी हाल ही में व्हाट्सएप्प पर एक फीचर ऐड किया गया हैं, जिसमें लोग UPI द्वरा पेमेंट कर सकेंगे. अब आपको पेमेंट के लिए अन्य ऐप्प की आवश्यकता नही पड़ेगी. WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन हैं, जिसका इस्तेमाल लोग अक्सर चैटिंग के लिए करते हैं.
व्हाट्सएप्प के लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया भर में लाखो करोड़ों लोग व्हाट्सएप्प को एक प्राइमरी मैसेजिंग ऐप के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. व्हाट्सएप्प लोगों के चैटिंग अनुभव को अच्छा बनाने के लिए कई बेहतरीन फीचर प्रदान करता हैं, जिसमें से एक मैं आज आपको बताऊंगा. व्हाट्सएप्प में फिचर्स के अलावा कुछ सीक्रेट ट्रिक्स भी होते हैं, जिनके जरिए चैटिंग को और बेहतरीन बनाया जा सकता हैं. लेकिन मैं आज आपको WhatsApp के एक कमाल के फीचर के बारे में बताऊंगा, जिससे आप बिना मोबाइल के व्हाट्सएप्प चला पाएंगे. तो आईये जानते हैं, बिना मोबाइल के लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाते हैं.
- बिना नंबर सेव किये व्हाट्सएप्प कैसे करे
- सभी लड़कियों के व्हाट्सएप्प नंबर
- बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे चलाये
बिना मोबाइल के लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये

- बिना मोबाइल के लैपटॉप में व्हाट्सएप्प चलाने के लिए लैपटॉप द्वरा गूगल में WhatsApp Web सर्च करे और फर्स्ट वाले वेबसाइट पर विजिट करे.
- यहाँ आपको एक QR कोड दिखाई देगा.
- अब आपको मोबाइल का व्हाट्सएप्प ऐप्प ओपन करना हैं.
- 3 डॉट पर क्लिक करे, जो राइट हैंड साइड पर होगा.
- Linked devices पर क्लिक करे.
- LINK A DEVICE पर क्लिक करे.
- अब आपको अपने मोबाइल से उस QR कोड को स्कैन करना हैं.
- स्कैन करते ही आप बिना मोबाइल के लैपटॉप में व्हाट्सएप्प चला सकेंगे.
इस WhatsApp के धमाकेदार फीचर के जरिये आप बिना फ़ोन के लैपटॉप और कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प इस्तेमाल कर सकते हैं.
Final Word
तो दोस्तो मुझे उम्मीद हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान गए होंगे बिना मोबाइल के लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाना हैं. एक बार लैपटॉप से व्हाट्सएप्प का काम हो जाये, तो उसे लॉगआउट करना ना भूले. आप व्हाट्सएप्प को लॉगआउट मोबाइल द्वरा कर सकते हैं. फिर जरूररत पड़ने पर स्कैन करले. अगर आपको whatsApp का फीचर पसंद आया, तो इसे सभी व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर अवश्य करे. वही आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल पूछने के लिए कमेंट में बताये.