बिना मोबाइल नंबर लिंक आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें – 2021

क्या आपको मालूम हैं, बिना मोबाइल नंबर लिंक आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें. शायद आपको इसके बारे में नही पता होगा, क्योंकि ये फीचर गवर्मेंट सरकार ने निकाला हैं. इसमें केवल फेस दिखाकर आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

पहले ऐसा नही होता था, लोगो को एक नया आधार कार्ड निकलवाने के लिए किसी सेंटर में जाना पड़ता था. जिन्हें इसके लिए पेमेंट भी करना पड़ता था. गवर्मेंट सरकार ने ऐसी फैसिलिटीज ऑनलाइन दे दिया हैं,

लेकिन इसके लिए उनको समझ होना चहिये, ये प्रोसेस कैसे किया जाता हैं. आज का पोस्ट आप सभी के लिए बेहद इम्पोर्टेन्ट होने वाला हैं, क्योंकि मैं आसान भाषा में बिना मोबाइल नंबर लिंक आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें समझाऊँगा.

बिना मोबाइल नंबर लिंक आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

बिना मोबाइल नंबर लिंक आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

पहले बिना मोबाइल लिंक किये आधार कार्ड डाउनलोड करना, ऐसा कोई ऑनलाइन फीचर नही था. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक साइट पर विजिट करना होगा.

अभी ये फीचर नया हैं और भी साइट नया हैं, जिसके चलते साइट प्रॉपर काम नही कर रहा हैं. फिलहाल ये साइट बीटा वर्शन में हैं. साइट नया होने के कारण साइट प्रॉपर ओपन नही होता हैं, लेकिन कभी कभी साइट प्रॉपर काम करता हैं.

आधार कार्ड डाउनलोड के लिए आपको सिर्फ एक आधार नंबर और एक आपका फ़ोटो चाहिए, जो आधार कार्ड बनवाते समय आपने दिया था. ये साइट आपका फ़ोटो देखकर पहचान लेता हैं, आप वही व्यक्ति हैं या नही. गवर्मेंट ने काफी अच्छा फीचर लाया हैं. अब किसी को सेंटर जाने की जरूरत नही है, अब घर से ही ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

  • आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए click here पर दबाये.
  • साइट पर आने के बाद आधार नंबर और एक कैप्चा कोड फील करे और फेस auth पर क्लिक करे.
  • फिर ओके बटन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपका फ्रंट कैमरा खुल जायेगा.
  • कैमरा में आपको अपना फ़ोटो कैप्चर करना हैं.
  • कैप्चर होने के बाद आपके पास एक सर्वे जायेगा, उसे कम्पलीट करे.
  • उसके बाद नीचे वेरीफाई ऐंड डाउनलोड लिखा होगा, उस पर क्लिक करे.
  • अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो चुका हैं pdf फॉरमेट में.

अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद pdf फ़ाइल ओपन नही होगा, क्योंकि उसमें एक पासवर्ड लगा हुआ हैं. Pdf फ़ाइल को ओपन करने के लिए आपका 4 डिजिट का शुरू का नाम और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा, जैसे – मेरा नाम vicky है, तो आपको इस तरह डालना हैं vick1999.

Face dikhakar aadhar card download kaise kare
  • अगर आप चाहते हैं बार – बार पासवर्ड नही डालना पड़े, तो उसके लिए online2pdf साइट पर विजिट करे.
  • फिर सेलेक्ट फ़ाइल के ऊपर क्लिक करे और आधार कार्ड को चुने.
  • फिर ताले बटन पर क्लिक करे.
  • फिर आधार कार्ड का पासवर्ड डाले और कन्वर्ट पर क्लिक करदे.
  • उसके बाद डाउनलोड करे और ओपन करे.
  • अब बिना किसी पासवर्ड के आधार कार्ड ओपन होगा.

फ़ोटो कैप्चर करते समय आपका फेस बिल्कुल साफ होना चाहिए. इसके साथ आपके फेस पर करेक्ट लाइटिंग होना चाहिए. किसी भी तरह का फेस पर या आस पास अंधेरे नही होना चाहिए. इसके अलावा आपको कैमरा एक्सेस करने के लिए परमिशन देना होना होगा.

Conclusion

ये पोस्ट सभी के लिए बेहद जरूरी था, क्योंकि इसके लिए आपको सेंटर जाना पैड सकता था. जैसे ही मुझे इसके बारे में पता, मैंने इसके ऊपर डेडिकेटेड आर्टिकल लिख दिया. मैंने इसमें आपको बिना मोबाइल नंबर लिंक आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें सिखाया हैं. काफी सिंपल प्रोसेस हैं, इसे घर बैठे कोई भी कर सकता हैं.

अभी साइट बीटा वर्शन में हैं, इसीलिए साइट अच्छी तरह काम नही कर रहा हैं. बीच – बीच में साइट सही काम करता हैं. यह एक गवर्मेंट साइट हैं, इसीलिए आधार कार्ड डाउनलोड करना बिल्कुल मुफ्त हैं. मुझे कमेंट करके बताओ, क्या आप इस फीचर से सहमत हैं, यदि हाँ तो किस लिए. अगर नही, तो किस लिए.

Leave a Comment