बिना नेट से चलने वाला गेम | बेस्ट 15+ बिना नेट से चलने वाला गेम कौन सा हैं

आज मैं आपको बिना नेट से चलने वाला गेम के बारे में बताऊंगा. आजकल Game का कोई कमी नही हैं. आज के दौर में हमे सभी प्रकार के गेम देखने को मिल जाते हैं. शायद ही कोई ऐसा गेम का श्रेणी होगा, जिसमें गेम उपलब्ध नही होगा. लगभग सभी श्रेणी के गेम मौजूद हैं और अपने अनुसार लोग गेम खेलना पसंद करते हैं. जिसे जिसे फाइट वाला गेम पसंद होता हैं, वो उसी गेम के साथ खेलना पसंद करते हैं. वही जिसे ब्रेन गेम अच्छा लगता हैं, तो वह Candy Crush जैसा Game डाउनलोड करते हैं.

लेकिन यह जरूरी नही की सभी गेम ऑफलाइन ही हो. अधिकतर गेम ऐसे होते हैं, जिसे इंटरनेट के बिना चलाया नही जा सकता हैं. आजकल इंटरनेट के दौर में बिना नेट से चलने वाला गेम की संख्या बहोत कम हो गई हैं. ऐसे में बेस्ट ऑफलाइन गेम ढूंढना इतना आसान नही हैं. इसलिए मैं आपको 15 से भी अधिक ऐसे Games के बारे में बताऊंगा, जो बिना इंटरनेट से गेम चलते हैं. तो आईये जानते हैं, बिना नेट से चलने वाला गेम कौन सा हैं.

बिना नेट से चलने वाला गेम

  1. Candy Crush Saga
  2. METAL SLUG
  3. Bounce Classic
  4. Metal ContraS
  5. PAC MAN
  6. Tic Tac Toe
  7. Chess
  8. Nokia Snake Game
  9. Ludo King
  10. Super Mario
  11. SNOW BROS
  12. Subway Surfers
  13. Temple Run
  14. Angry Birds
  15. Hill Climb Racing
  16. Fruit Ninja

दोस्तो ये सभी Games बिल्कुल फ्री हैं और इसे डाउनलोड करना भी आसान हैं, क्योंकि यह सभी गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा इन सभी गेम को खेलने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नही हैं, क्योंकि सभी गेम ऑफलाइन हैं.

Final Word

मुझे उम्मीद हैं, आपको बिना नेट से चलने वाला गेम बेहद पसंद आया होगा, क्योंकि इसमें इंटरनेट और WIFI की जरूरत नही हैं. कभी भी इन सभी गेम को खेला जा सकता हैं. इसके अलावा सभी गेम का साइज बहोत कम हैं, इसलिए इसे हर कोई डाउनलोड कर सकता हैं. अगर आपको आज का ऑफलाइन Games पसंद आया, तो इसे उन दोस्तो के साथ शेयर करे जिनको ऑफलाइन गेम चाहिए. वही आर्टिकल से रिलेटेड सवाल पूछने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे.

Leave a Comment