आज हम जानेंगे बिना प्ले स्टोर के कोई भी ऐप्प कैसे डाउनलोड करे. जैसा कि आप सभी जानते हैं, Google Play Store Apps का भंडार हैं. यहाँ कई प्रकार के एप्लीकेशन पाए जाते हैं और प्रतिदिन नए-नए ऐप्प पब्लिश होते रहते हैं. लेकिन आपको यह नही भूलना चाहिए, की यहाँ Policy Violation करने वाले ऐप्प के लिए कोई जगह नही हैं. जी हाँ, कुछ ऐसे प्रकार के ऐप्प होते हैं जो प्ले स्टोर के पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं और ऐसे में उस ऐप्प को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया जाता हैं. प्ले स्टोर में पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले ऐप्प का लिस्ट बहोत बड़ा हैं और इस लिस्ट में Dream11 जैसे App भी शामिल हैं.
यह ऐप्प भारत में बहोत इस्तेमाल किया जाता हैं, लेकिन प्ले स्टोर पर ये ऐप्प उपलब्ध नही होने के कारण लोग डाउनलोड नही कर पाते हैं. हालांकि ये इकलौता ऐप्प नही हैं इस केटेगरी में कई ऐसे ऐप्प मौजूद हैं, जो प्ले स्टोर पर मौजूद नही हैं. आप भी कोई ऐसा ही ऐप्प इस्तेमाल करते होंगे, जो अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही हैं, लेकिन आज से आप वो सभी ऐप्प डाउनलोड कर पाएंगे, जो Play Store पर ऐप्प उपलब्ध नही हैं. तो आईये जानते हैं, बिना प्ले स्टोर के कोई भी ऐप्प कैसे डाउनलोड करते हैं.
- बिना मोबाइल के लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये
- बिना नंबर सेव किये व्हाट्सएप्प कैसे करे
- बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे चलाये
बिना प्ले स्टोर के कोई भी ऐप्प कैसे डाउनलोड करे
बिना प्ले स्टोर के कोई भी ऐप्प डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल का सहारा लेना पड़ेगा या फिर कोई थर्ड पार्टी ऐप्प. आप जिस ऐप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं गूगल में जाये और उस ऐप्प के नाम के आगे .apk लगाकर सर्च करदे. यहाँ कई सारे इस ऐप्प से संबंधित वेबसाइट आ जायेगा. आप किसी एक वेबसाइट पर क्लिक करे और डाउनलोड बटन पर क्लिक करदे. आपके ब्राउज़र में वो ऐप्प सक्सेसफुल्ली डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा. फिर आप उसे इनस्टॉल करके बिना किसी समस्या के इस्तेमाल कर सकते हैं. यह तरीका सबसे सरल हैं और अधिकांश लोग इसी तरीका के जरिये बिना प्ले स्टोर के कोई भी ऐप्प डाउनलोड कर लेते हैं.
Final Word
मैं आशा करता हूँ, आपको हमारा आर्टिकल “बिना प्ले स्टोर के कोई भी ऐप्प कैसे डाउनलोड करे” अवश्य पसंद आया होगा. वैसे आपको बिना प्ले स्टोर के अलावा किसी थर्ड पार्टी से ऐप्प डाउनलोड नही करना चाहिए, क्योंकि थर्ड पार्टी से ऐप्प डाउनलोड करने से मोबाइल में वायरस आने के चांस बढ़ जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी आपके लिए थर्ड पार्टी से ऐप्प डाउनलोड करना जरूरी हैं, तो आप कर सकते हैं. अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया, तो इसे उन दोस्तों के साथ शेयर करे जिनको बिना प्ले स्टोर से ऐप्प डाउनलोड करने नही आता हैं. इसके अलावा आपका कोई सवाल हैं, तो कमेंट में पूछ सकते हैं.