Facebook Ka Malik Kaun Hai | Facebook Owner Name

आप में से लगभग सभी के पास मोबाइल होगा और आपने फेसबुक का इस्तेमाल भी किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं, Facebook Ka Malik Kaun Hai. अगर आपने फेसबुक का नाम सुना होगा, तो आपने जरूर फेसबुक चलाया भी होगा. लेकिन अधिकांश लोगो को फेसबुक से जुड़ी इंफॉर्मेशन पता नही होता हैं.

फेसबुक का मालिक कौन हैं, फेसबुक किसने बनाया, फेसबुक का संस्थापक कौन हैं. यदि आपने फेसबुक चलाया होगा, तो आपके मन में कुछ इस तरह के क्वेश्चन जरूर उठे होंगे. यदि आपको भी फेसबुक से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न उठे हैं, तो इस आर्टिकल में आपको सभी जवाब मिल जायेगा हैं. आज मैं आपको फेसबुक की जानकारी हिंदी में प्रोवाइड करूँगा.

फेसबुक का उपयोग सभी कंट्री में होता हैं, लेकिन चीन एक ऐसा देश हैं. जहां फेसबुक बैन हैं. चीन में फेसबुक की जगह Sina Weibo को इस्तेमाल करते हैं. लगभग सभी देश में फेसबुक का बोल बोला हैं और इसी के चलते फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी तीसरी कंपनी हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया का स्टार्टिंग फेसबुक से ही हुआ था, तो आईये मालूम करते हैं फेसबुक का मालिक कौन हैं.

Facebook क्या हैं

Facebook क्या हैं

फेसबुक एक सोशल मीडिया ऐप्प हैं, जिसका इस्तेमाल लोग ऑनलाइन फ्रेंड्स बनाने के लिए करते हैं. इसके अलावा फेसबुक एक फ्री सेवा कंपनी हैं, जिसका हर कोई व्यक्ति फ्री में इस्तेमाल कर सकता हैं. फेसबुक में आप ऑनलाइन फ्रेंड बनाना, चैटिंग और न्यूज़ के साथ अपडेट रह सकते हैं.

फेसबुक में एक न्यूज़ फीड करके ऑप्शन हैं, जिसमें आपको आपके इंटरेस्ट के हिसाब से न्यूज़ मिलते हैं. फेसबुक का इस्तेमाल केवल PC या लैपटॉप में नही, बल्कि स्मार्टफोन में भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप फेसबुक को एक नार्मल कीपैड फ़ोन में भी चला सकते हैं.

फेसबुक सभी मोबाइल पर चलता हैं, इसी कारण फेसबुक के बिलियन यूज़र्स हैं. स्मार्टफोन से पहले फेसबुक का यूज़ केवल कीपैड मोबाइल पर ही होता हैं. कुछ लोग तो ब्लैकबेरी का कीपैड फ़ोन लेते थे, ताकि चैटिंग करने में आसानी रहे.

Facebook Ka Malik Kaun Hai

Facebook Ka Malik Kaun Hai

Facebook का मालिक Mark Zuckerberg हैं और इनका पूरा नाम Mark Elliot Zuckerberg हैं. मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को White Plains, New York, U.S. में हुआ था. मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक का शुरुआत 4 फ़रवरी 2004 को किया था.

फेसबुक के शुरुआत में मार्क जुकरबर्ग के कॉलेज रूममेट्स भी थे, जिनका नाम Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, और Chris Hughes था. इन सब ने मिलकर फेसबुक का शुरुआत किया था. मार्क जुकरबर्ग केवल 23 साल की उम्र में ही अरबपति बन गए थे और इन्होंने यह कारनामा 2007 में किया था.

मई 2021 के हिसाब से मार्क जुकरबर्ग का नेट वर्थ 117.8 बिलियन डॉलर हैं. इसके अलावा मार्क जुकरबर्ग दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनके पिता का नाम Edward Zuckerberg है, जो एक Dentist हैं और माँ का नाम Karen Zuckerberg हैं, जो एक Psychiatrist हैं. इसके अलावा मार्क जुकरबर्ग इनकी पत्नी का नाम Priscilla Chan हैं.

Facebook का संस्थापक कौन हैं

फेसबुक का संस्थापक Mark Zuckerberg, Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz और Chris Hughes हैं. ये 5 व्यक्ति फेसबुक के संस्थापक हैं. इसके साथ ही फेसबुक के मुख्य व्यक्ति Mark Zuckerberg, Sheryl Sandberg, David Wehner, Mike Schroepfer और Chris Cox हैं. मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक का मालिक इसीलिए कहा जाता हैं, क्योंकि इनका शेयर ज्यादा हैं.

  • Mark Zuckerberg फेसबुक के ओनर, फाउंडर और CEO भी हैं.
  • Sheryl Sandberg फेसबुक के COO हैं.
  • David Wehner फेसबुक के CFO हैं.
  • Mike Schroepfer फेसबुक के CTO हैं.
  • Chris Cox फेसबुक के CPO हैं.

Sheryl Sandberg का पूरा नाम Sheryl Kara Sandberg हैं और इनका जन्म 28 अगस्त 1969 को हुआ था. इसके अलावा ये LeanIn.Org के संस्थापक हैं. Chris Cox का जन्म 2 सितम्बर 1982 को हुआ था और इनके पत्नी का नाम Visra Vichit-Vadakan हैं.

Facebook किसने बनाया

फेसबुक बनाना वाला पर्सन फेसबुक के फाउंडर्स Mark Zuckerberg, Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz और Chris Hughes हैं. आप फेसबुक के आविष्कारक मार्क जुकरबर्गका को कह सकते हैं.

  • Eduardo Saverin जिनका पूरा नाम Eduardo Luiz Saverin हैं और इनका जन्म 19 मार्च 1982 को हुआ था. इनके पत्नी का नाम Elaine Andriejanssen हैं और February 2021 के अनुसार नेट वर्थ 14.7 बिलियन डॉलर हैं.
  • Andrew McCollum का जन्म 4 सितंबर 1983 को हुआ था. फेसबुक के सह-संस्थापक होने के साथ ये Philo के CEO हैं.
  • Dustin Moskovitz जिनका पूरा नाम Dustin Aaron Moskovitz हैं. इनका जन्म 22 मई 1984 को हुआ था. इन्होंने 2011 में फेसबुक को 2.34% का शेयर दिया था, जिसके चलते कम उम्र में अरबपति बन गए और इनका नेट वर्थ मार्च 2021 के हिसाब से 19.2 बिलियन डॉलर हैं.
  • Chris Hughes का जन्म 26 नवंबर 1983 को हुआ था और इनके पत्नी का नाम Sean Eldridge हैं. 2017 के अनुसार Chris Hughes का नेट वर्थ 430 मिलियन डॉलर हैं.

Facebook Kaha Ki Company Hai

फेसबुक अमेरिका देश की कंपनी हैं और इसका मालिक भी एक अमेरिकन हैं. फेसबुक का मुख्यालय Menlo Park, California, U.S. में स्थित हैं. 31 दिसंबर 2020 के आंकड़े के हिसाब से फेसबुक का मंथली एक्टिव यूज़र्स 2.8 बिलियन था. वही साल 2020 के अनुसार फेसबुक का रेवेनुए 85.97 बिलियन डॉलर था.

इसके अलावा 30 जून 2020 के हिसाब से फेसबुक में 52,535 Employees मौजूद थे. फेसबुक कंपनी का नाम वर्ल्ड के टॉप 5 कंपनियो में आता हैं. फेसबुक कंपनी सोशल मीडिया और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री से हैं. चीन और ईरान को छोड़कर फेसबुक सभी कंट्री के व्यक्ति चलाते हैं. इसके अलावा फेसबुक टोटल 111 भाषाओं में उपलब्ध हैं.

Final Word

मुझे उम्मीद हैं अब आप जान चुके होंगे, Facebook Ka Malik Kaun Hai. इसके अलावा मुझे उम्मीद हैं आपको फेसबुक से रिलेटेड और भी जानकारी प्राप्त हो गया होगा. नीचे कमेंट करके बताये क्या आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं.

यदि फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, तो किसलिए करते हैं. अगर आज का आर्टिकल आपको अच्छा लगा, तो अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे. इसके अलावा फेसबुक का मालिक कौन हैं, इससे संबंधित कोई क्वेश्चन हैं, तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं. मैं आंसर जरूर करूँगा.

Leave a Comment