क्या आपको फ्री फायर गेम में किसी प्रकार का प्रॉब्लम आ रहा हैं और ऐसे में आपको Free Fire Ka Contact Number चाहिए, तो आज मैं आपको फ्री फायर से कांटेक्ट कैसे करना हैं. स्टेप बाय स्टेप गाइड करके आपको बताऊंगा. कई बार फ्री फायर में किसी भी प्रकार का समस्या उत्तपन हो जाता हैं.
जैसे :- फ्री फायर में लॉगिन नही होना, पिंग हाई होना, डायमंड परचेस करने के बाद पैसे कट जाना, लेकिन डायमंड नही मिलना, बेवजह एकाउंट बैन हो जाना, टेक्निकल एरर आना, सर्वर मेंटेनेंस के बाद लॉगिन नही होना, बग और इत्यादि. गेम में ऐसे कई प्रॉब्लम देखने को मिल जाते हैं. हो सकता हैं, आपको भी इनमें से कोई न कोई समस्या जरूर हुआ होगा.
इसीलिए फ्री फायर ने अपने यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए सपोर्ट सिस्टम को निकाला हैं, जिसमें आप फ्री फायर गेम से जुड़ी सभी प्रॉब्लम को बता सकते हैं. इस हेल्प सेंटर में आप अपनी किसी भी प्रकार का समस्या पूछ सकते हैं और फ्री फायर गेम से जुड़ी समाधान पा सकते हैं. वैसे तो फ्री फायर का कांटेक्ट नंबर नही हैं, लेकिन आप इनके हेल्प सेंटर में कोई समस्या बता सकते हैं.
Free Fire Ka Contact Number | Free Fire Number

- फ्री फायर से कांटेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको https://www.garena.sg/support/ इस लिंक पर क्लिक करना हैं.
- ऑफिसियल साइट पर विजिट करने के बाद EMAIL US NOW पर क्लिक करे.
- अब आप Understand पर क्लिक करे.
- फिर Start A Ticket पर क्लिक करे.
- अब आपको Free Fire इमेज पर क्लिक करना हैं.
- राइट साइड टॉप कार्नर पर SUBMIT REQUEST का बटन होगा. आपको उस पर क्लिक करना हैं.
- फिर आपको अपना कंट्री सेलेक्ट करना हैं.
- अब आपको अपना ईमेल एड्रेस, फ्री फायर प्लेयर ID, गेम का नाम, टाइपऑफ रिक्वेस्ट, अपना समस्या, डिस्क्रिप्शन, प्राइवेसी पॉलिसी पर टिक, जो भी गेम में समस्या हैं, उससे रिलेटेड एक इमेज और सबमिट बटन पर क्लिक करदे.
- अब आपने सक्सेसफुल्ली फ्री फायर को अपना प्रॉब्लम बता दिया हैं और इसका रिप्लाई आने में आपको कुछ लग सकते हैं. इसीलिए थोड़ा पेशेंस रखे.
जब आप डिस्क्रिप्शन में अपना प्रॉब्लम बता रहे हैं, तो उसमें आपको केवल गेम से जुड़ी प्रोबलम को ही बताना होता हैं. आप गेम से हटकर कोई और बात नही करे. जो भी आपकी पप्रॉब्लम हैं, उसको स्टेप टू स्टेप एक्सप्लेन करके बताये. इसके अलावा पैराग्राफ को 2 से लाइन तक ही रखे.
For Example :- आपका एकाउंट बिना किसी रीज़न के बैन हो गया.
तो आप इसमें बता सकते हैं, Dear Garena Team,
मेरा एकाउंट बिना किसी कारण के बैन हो गया, जबकि मैंने किसी भी प्रकार का थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इस्तेमाल नही किया हैं. उसके बावजूद भी मेरा एकाउंट बैन हो गया. जो भी गेम का रूल हैं, मैंने उन सभी को फॉलो किया हैं. कृपया करके आप मेरे को चेक करे और इसे unban करे.
Hoping For Four Positive Response.
Thank You.
आप ऐसे फ्री फायर को अपनी प्रॉब्लम बता सकते हैं. आप चाहे तो इसे कॉपी करके इंग्लिश में भेज सकते हैं. यदि आपको जवाब नही मिलता हैं, आप फिर से दुबारा कोशिश करे. आपका कोई भी समस्या हो, आपको इसी तरह से क्लियर आंसर लिखना हैं. इसके अलावा ऐसे ही आप Cheater को भी बैन करवा सकते हैं.
निष्कर्ष
निष्कर्ष यही निकलकर आता हैं, अब आपको पता चल गया होगा गरेना फ्री फायर से कांटेक्ट कैसे करना हैं. मैं उम्मीद करता हूँ, आपको गेम से संबंधित जो भी प्रॉब्लम होगा, वो आप इस आर्टिकल की मदद सुलझा लेंगे. इसके अलावा अलावा ऑफिसियल Free Fire Ka Contact Number उपलब्ध नही हैं, लेकिन आप इस तरीके से अपनी बात बता सकते हैं. इसके साथ ही यह तरीका आपको फ्री फायर गेम में भी मौजूद हैं.
आप चाहे तो वहां से भी फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा कुछ FAQs भी हैं. आप उसे पढ़कर भी अपना प्रॉब्लम का सलूशन पा सकते हैं. जो फ्री फायर प्लेयर नही जानते, फ्री फायर से कांटेक्ट कैसे करना हैं, तो आप उनको यह आर्टिकल शेयर जरूर करे. इसके अलावा आपको डिस्क्रिप्शन लिखने में प्रॉब्लम हो रहा हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. मैं आपको बेस्ट डिस्क्रिप्शन बता दूंगा.
Please give me my id 2876954348
Sar
My Game id 1438391440
hack ho Gaya he
Hy garena I am noob player please give me diamonds my I’d 3510568287
Plese muje 190ka redam code liya tha play stor.per redam ho gaya per level up pass me nahi hoo rahaa heee
Bhi please give me a dj alok gift kardo bhi please give
Hello sir meri id been ho chuki he plijbhelp me ap se ak hi umidd he plij help me 1896922379 plij help mee😭😭😭😭😭😭😭😭😏😏😔😔
Kareena please mujhe Cobra bundle aur criminal bundle sab aur 1 season first bundle please mujhe de do
Nice aapane mere ko use CD very very thank you
हेलो सर मेरी फ्री फायर आईड हेलो सर मेरी आईडी बंद हो गई है कृपया करके चालू करें मेरा नाम महेश सिंह है मेरी आईडी बंद हो गई है चालू नहीं हो रही गरेना फ्री फायर मैक्स मैं मेरे ईमेल पर मैसेज आया था आपकी फ्री फायर मैक्स सदस्य रद्द कर दी गई है कृपया करके सदस्य वापिस दे और आईडी अनबन करें चालू करें आईडी मेरी प्लीज धन्यवाद
🙏🙏🙏My dear garina team माय अकाउंट सस्पेंडेड प्लीज
गरीनाा टीम मेरा अकाउंट अनसस्पेंड करवा दो मैंने स्किल टूल्स एप्स को यूज किया था लेकिन मुझको पता नहीं था कि उसस आईडी सस्पेंड हो जाएगी प्लीज करीना टीम दोबारा से गलती नहीं करूंगा मेरा फ्रेंड मेरी आईडी लिया था उसने हैक या स्किल टूल्स एप्स को यूज किया होगा मैंने उसके फोन से अपनी आईडी काट दिया हूं अब दुबारा से ऐसा नहीं होगा बस एक चांस 😭😭😭😭🙏🙏🙏🙏3174277106🙏🙏 प्लीज एक चांस 🙏🙏🙏🙏😭😭😭😭