आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे, Free Fire को कैसे छुपाए. इंटरनेट पर आज आपको कई प्रकार के गेम देखने को मिल जायेंगे, लेकिन शायद ही आपने पहले कभी फ्री फायर जैसा गेम देखा होगा. हालांकि इस प्रकार का यह गेम इकलौता नही हैं. इस प्रकार के BGMI, COD और इत्यादि गेम उपलब्ध हैं, लेकिन फ्री फायर की लोकप्रिय औरों गेम की तुलना में ज्यादा हैं.
इसलिए छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोग तक इस गेम को खेलना पसंद करते हैं. वैसे तो इस प्रकार के कई गेम हैं मौजूद हैं. जिससे काफी मनोरंजन होता हैं और उन में ही एक Free Fire हैं, जिसकी लोकप्रियता दुनियाभर में महशूर हैं. शायद इसीलिए लोग फ्री फायर को छुपाने वाला ऐप्प ढूंढने हैं, क्योंकि माता-पिता अपने स्मार्टफोन में इस गेम को बच्चों को ज्यादा खेलने नही देना चाहते हैं.
जरूरत से ज्यादा खेलने पर पेरेंट्स गेम को डिलीट कर देते हैं. सभी माता-पिता इस बात से परिचित हैं कि बच्चों को यह बेहद पसंद हैं और दिनभर गेम खेलना चाहते हैं. इसलिए माता-पिता इस गेम को Uninstall कर देते हैं. इस स्थिति में बच्चे को फ्री फायर गेम को हाईड करने वाला ऐप्प की जरूरत पड़ती हैं, जो आपको आज पता चलेगा. तो आईये जानते हैं, Free Fire को फ़ोन में कैसे छुपाते हैं.
Free Fire को कैसे छुपाए
- फ्री फायर को छुपाने के लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन की सेटिंग ओपन करे.
- प्राइवेसी पर क्लिक करे.
- Hide Apps पर क्लिक करे.
- एक मजबूत पासवर्ड भरे.
- अपने के लिए एक सिक्योरिटी क्वेश्चन चुने और आंसर एंटर करे.
- यहाँ सभी Apps का लिस्ट आयेगा, जिसे आप हाईड करना चाहते हैं उस ऐप्प को ऑन करदे.
- फिर आपको एक और पासवर्ड सेट करना हैं, लेकिन यह अगल होना चाहिए. पासवर्ड की शुरुआत # से होगा और एंड भी # से होगा. Example :- #12345#. इसी पासवर्ड द्वरा आप हाईड Apps ओपन कर पायेंगे अपने डायल पेड से.
- अब आपने फ्री फायर को सक्सेसफुल्ली अपने फ़ोन में हाईड कर दिया हैं.
आपने तो फ्री फायर को हाईड कर दिया हैं, लेकिन उसे खेलेंगे कैसे. उसके लिए तो आपको सबसे पहले एक्सेस करना पड़ेगा. हिडन ऐप्प को एक्सेस करने के लिए अपने फ़ोन का डायल पेड ओपन करे और उसमें # वाला पासवर्ड भरे. यह पासवर्ड डालते ही सभी Hidden Apps आ जायेगा, जिसे आपने हाईड किया था. फिर आप ऐप्प पर क्लिक करके हाईड ऐप्प एक्सेस कर सकते हैं.
Free Fire को हाईड करने वाला ऐप्प
- App Hider
- Calculator Hide App
- Dilar Lock
- Hide Apps
- Notepad Vault
- Hyde App
- App Hider Lite
- X App Hider
- Hide Apps Plus
- Smart Hide Calculator
- HideU
ये हैं टॉप 10+ फ्री फायर गेम को छुपाने वाला ऐप्प. आप किसी भी ऐप्प के जरिये गेम को छुपा सकते हैं. केवल गेम ही नही बल्कि किसी भी ऐप्प को हाईड कर सकते हैं. रही बात बिना ऐप्प के गेम को हाईड कैसे करे, तो उसके लिए आप ऊपर बताये गये स्टेप्स को फॉलो करे. अगर आपके स्मार्टफोन में Hide App का फीचर नही हैं, तो आपको ऐप्प का सहारा लेना पड़ेगा.
लेकिन ज्यादातर स्मार्टफोन में हाईड ऐप्प का फीचर मौजूद होता हैं. Realme, IQOO, Samsung, Oppo, Vivo, Oneplus, Meizu, Xiaomi यब सभी ऐसे मोबाइल ब्रांड हैं, जिसमें इनबिल्ड Hide App का Feture उपलब्ध होता हैं और अधिकांश लोग इसी कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं.
Free Fire को कैसे छुपाए से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. Free Fire को प्ले स्टोर में कैसे छुपाए?
आप इसे प्ले स्टोर में नही छुपा सकते हैं, क्योंकि प्ले स्टोर में हाईड ऐप्प करने का कोई ऐसा फीचर नही हैं. Play Store से ऐप्प को केवल डाउनलोड किया जा सकता हैं, लेकिन ऐप्प को हाईड नही कर सकते.
Q2. फ्री फायर को गूगल में कैसे छुपाए?
गूगल में भी आप फ्री फायर को छुपा नही सकते हैं, क्योंकि इसमें भी ऐसा फीचर उपलब्ध नही हैं. गूगल एक सर्च इंजन हैं इसलिए गूगल में हाईड नही कर सकते हैं.
Q3. ऐसा कौन सा ऐप है जिसमें फ्री फायर छुपा सकते हैं?
ऐसा ऐप्प App Hider, Calculator Hide App, Dilar Lock, Hide Apps और इत्यादि हैं.
Q4. Free Fire Game को कैलकुलेटर में कैसे छुपाए?
कैलकुलेटर में छुपाने के लिए पहले प्ले स्टोर से HideU: Calculator Lock App डाउनलोड करना होगा. उसके बाद ऐप्प में एक पासवर्ड सेट करके फ्री फायर को कैलकुलेटर में हाईड कर सकते हैं.
Q5. फ्री फायर को हाइड कैसे कर सकते हैं?
हाईड करने के लिए आपको फ़ोन की सेटिंग में जाना होगा. जैसे :- Settings>Privacy>Hide Apps
Final Word
मैं उम्मीद करता हूँ, आज का इन्फॉर्मेशन आपको बेहद पसंद आया होगा, क्योंकि यह टॉपिक आप सभी के लिए बहोत इम्पोर्टेन्ट था. इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ने आप जान चुके होंगे, Free Fire गेम को कैसे छुपाते हैं. लेकिन आपको ऐसा काम नही चाहिए, जिससे गेम हाईड करना पड़े. यदि आप एक लिमिट में गेम खेलते हैं, तो आपके माता-पिता गेम डिलीट नही करेंगे. बेहतर यही हैं कि आप जरूरत से ज्यादा फ्री फायर नही खेले. अगर आपको आर्टिकल में Free Fire Hide App से रिलेटेड कोई सवाल करना हैं, तो आप कमेंट बता सकते हैं. वही आज का जानकारी पसंद आने पर इसे सभी दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे.