आज के आर्टिकल में आप जानेंगे Free Fire Lost Guest Account के बारे में. फ्री फायर गेम में लॉगिन करने के कई ऑप्शन उपलब्ध होते हैं, उनमें एक ऑप्शन गेस्ट एकाउंट का होता हैं. जिसे बहोत से प्लेयर्स ने फ्री फायर में इस्तेमाल किया हैं. क्या आपने भी शुरुआत में गेस्ट एकाउंट से फ्री फायर में लॉगिन किया था. अगर हाँ, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं. क्योंकि आज मैं आपको “फ्री फायर में गेस्ट एकाउंट कैसे वापस लाये” इसके बारे में डिटेल जानकरी देने वाला हूँ.
अधिकांश गेम में गेस्ट एकाउंट से लॉगिन करने का ऑप्शन होता हैं और लोग इसका इस्तेमाल इसीलिए नही करते. क्योंकि वे सोशल मीडिया एकाउंट से लॉगिन करना नही चाहते. लास्ट में केवल गेस्ट एकाउंट का ऑप्शन बचता हैं, जिसे प्लेयर लॉगिन के लिए इस्तेमाल करते हैं. यदि आपने भी ऐसा किया हैं और अब आपका ओल्ड एकाउंट नही मिला रहा हैं, तो समझ लीजिए आपका ओल्ड फ्री फायर एकाउंट डिलीट हो चुका हैं. ऐसा क्यों हुआ, आईये इसके बारे में डिटेल में समझते हैं.
Free Fire Lost Guest Account
अगर आपने मोबाइल में गेस्ट एकाउंट से फ्री फायर को लॉगिन किया हैं और अब आप दुबारा लॉगिन नही कर पा रहे हैं. तो इसका मतलब हैं, की फ्री फायर का डेटा डिलीट हो चुका हैं. आप चा के भी उसी एकाउंट को लॉगिन नही कर सकते हैं, क्योंकि यह डेटा आपके मोबाइल में स्टोरेज होता हैं. गेस्ट एकाउंट से लॉगिन करने से आपके मोबाइल के स्टोरेज में एक डेटा बनता हैं, जिसे एक बार डिलीट किये जाने के बाद दुबारा गेस्ट एकाउंट से लॉगिन नही कर सकते हैं.
यदि आपने एक बार अपने मोबाइल में फैक्ट्री डेटा रिसेट, मोबाइल खो गया या स्टोरेज को डिलीट कर दिया, तो आपके गेम का डेटा भी डिलीट हो जाता हैं. फिर आप उसी डेटा के साथ गेम में लॉगिन नही कर पाएंगे, क्योंकि वो वाला डेटा आपके मोबाइल से डिलीट हो चुका हैं. वहां फिर से एक नया एकाउंट बनाना होगा और आपको दुबारा से गेम में मिले आइटम्स को कलेक्ट करना पड़ेगा.
फ्री फायर में गेस्ट एकाउंट कैसे वापस लाये
देखिए, अगर आपने गेम को गेस्ट एकाउंट से लॉगिन किया था और किसी कारण वह एकाउंट लॉगिन नही हो रहा हैं, तो आप उसे दुबारा नही ला सकते हैं. आपको वह एकाउंट भूलना होगा, क्योंकि वह एकाउंट आपके मोबाइल खोने, फ़ोन रिसेट होने और स्टोरेज डिलीट होने से उस एकाउंट का डेटा डिलीट हो गया हैं. यदि आपने फेसबुक से लॉगिन किया होता, तो आप बड़े आसानी से दुबारा लॉगिन कर पाते.

क्योंकि फेसबुक का डेटा फ्री फायर के सर्वर में स्टोर होता हैं, जिसे फिर से रिकवर किया जा सकता हैं. वही गेस्ट एकाउंट में एक बार डेटा डिलीट होने के बाद दुबारा रिकवर नही जा सकता, क्योंकि वो आपके मोबाइल में स्टोर होता हैं. इसीलिए बेहतर यही हैं, की आप गेम को सोशल मीडिया के माध्यम से लॉगिन करे. फिर आपके मोबाइल खो जाने, फैक्ट्री डेटा रिसेट या स्टोरेज डिलीट हो जाने के बाद भी आप दुबारा उसी एकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे.
गेम में गेस्ट एकाउंट से लॉगिन करने का नुकसान
- गेम का डेटा मोबाइल में स्टोर होता हैं.
- मोबाइल खो जाना, मोबाइल रिसेट करना और मोबाइल का स्टोर डिलीट होने से आप उसी डेटा के साथ लॉगिन नही कर सकते.
- गेस्ट एकाउंट में डेटा को रिकवर नही कर सकते हैं.
- इससे कुछ फायदा नही होता.
फ्री फायर गेस्ट एकाउंट ट्रांसफर
काफी प्लेयर्स के मन में डाउट हैं, की फ्री फायर गेस्ट एकाउंट को ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन यह संभव नही हैं. गेस्ट एकाउंट को किसी भी माध्यम से ट्रांसफर नही कर सकते हैं. केवल आप स्पेसिफिक गेस्ट एकाउंट को ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आप नही कर पाएंगे. भले ही आप एक मोबाइल का डेटा दूसरे मोबाइल में रिस्टोर कर सकते हैं, तो शायद गेस्ट एकाउंट ट्रांसफर हो जायेगा. लेकिन यह मैं कन्फर्म के साथ नही कह सकता हूँ, क्योंकि मैंने पहले कभी कोशिश नही किया हैं. आप गेस्ट एकाउंट ट्रांसफर करने के लिए बैकअप का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन सोच समझकर करे.
फ्री फायर एकाउंट रिकवरी ऐप्प
फ्री फायर में एकाउंट रिकवरी करने के लिए कोई ऐप्प उपलब्ध नही हैं, लेकिन आपने सोशल मीडिया के थ्रू लॉगिन किया हैं. तो आप अपना फ्री फायर एकाउंट रिकवर कर पाएंगे. इसके लिए आपको मोबाइल में उसी सोशल एकाउंट से लॉगिन करना होगा. अगर लॉगिन नही हो रहा हैं, तो फ्री फायर हेल्प सेंटर का सहारा ले.
फ्री फायर गेस्ट एकाउंट रिकवरी वेबसाइट
ऐसा कोई वेबसाइट उपलब्ध नही हैं, जो आपके फ्री फायर गेस्ट एकाउंट को रिकवर कर सकती हैं.
निष्कर्ष
निष्कर्ष यही निकलता हैं, की आपको कभी भी किसी भी गेम को गेस्ट एकाउंट से लॉगिन बिल्कुल नही करना हैं. इससे आपका नुकसान होगा. जो आपने गेम में आइटम्स कलेक्ट किया था, वो सभी बर्बाद हो जायेगा. बेहतर यही हैं, आप लॉगिन करने के लिए सोशल का इस्तेमाल करे. यहां आपको किसी प्रकार का समस्या नही होगी. अगर होगा भी, तो तुरंत आप फ्री फायर हेल्प सेंटर से संपर्क करे.
वहां आपको हर प्रकार ही समस्या का समाधान मिलेगा. मैं उम्मीद करता हूँ, Free Fire Lost Guest Account के बारे में आपको डिटेल में इन्फॉर्मेशन मिल गया होगा. कमेंट करके बताये, क्या आपको इस आर्टिकल से लाभ मिला. इसके अलावा अभी भी आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट में जरूर पूछे.