आज के आर्टिकल में जानेंगे घर देखने वाला मैप कौन सा हैं. आपने अपना घर अपनी आंखों से अवश्य देखा होगा, लेकिन जितना मज़ा गूगल मैप में अपना घर देखने में आता हैं शायद ही इतना मज़ा किसी अन्य ऐप्प में आयेगा. इसीलिए अधिकांश लोग इंटरनेट पर घर देखने वाला मैप ढूंढने रहते हैं. क्या आप भी इन्ही लोगों में से हैं, जिनको घर देखने वाला ऐप्प चाहिए, तो फिर यह आर्टिकल आपके लिए बहोत महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि इस आर्टिकल में, मैं आपको गूगल मैप में अपना घर देखने का तरीका बताऊंगा. मैप ही एक ऐसा ऐप्प हैं, जिसका इस्तेमाल रास्ता बताने के लिए होता हैं.
हालांकि इस का प्रकार यह इकलौता ऐप्प नही हैं. इसके अलावा Apple Map भी रास्ता बताने के लिए सक्षम हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल इंडिया में लोगों द्वरा बहोत कम होता हैं. क्योंकि इंडिया में एप्पल मैप उतना एक्यूरेसी के साथ रास्ता नही बताता हैं, जितना Google Map बताता हैं. आपने भी कहीं पर घूमने जाने के लिए गूगल मैप का उपयोग जरूर किया होगा. लेकिन यहाँ सवाल यह आता हैं कि आखिर हम अपना घर को मैप पर कैसे देखे. तो आईये जानते हैं, गूगल मैप पर अपना घर लाइव कैसे देखेंगे.
घर देखने वाला मैप
मैप पर अपना घर देखने के लिए आपको एक ऐप्प की आवश्यकता पड़ेगी और यह ऐप्प को डाउनलोड करने की जरूरत भी नही हैं. क्योंकि ये ऐप्प लगभग सभी के स्मार्टफोन में पहले से ही उपलब्ध होता हैं. घर देखने वाला मैप का नाम Google Map हैं. जी हाँ, आप इसी ऐप्प द्वरा अपना घर मैप पर देख सकते हैं. यह ऐप्प घर दिखाने के साथ-साथ सभी जगह का लोकेशन भी बताता हैं. इसलिए गूगल मैप सबका पसंदीदा ऐप्प हैं.
- अपना घर देखने के लिए गूगल मैप को ओपन करे.
- प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे.
- Settings पर क्लिक करे.
- पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Start maps in satellite view का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे इनेबल करे.
- अब बैक बटन दबा दे.
- डायरेक्शन के ऊपर एक बटन मौजूद होगा, उस बटन पर क्लिक करे.
- यहाँ आपका घर दिखना शुरू हो जायेगा. अगर घर नही दिख रहा हैं, तो ज़ूम करे और फ़ोटो पर क्लिक करे.
घर देखने वाला मैप से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. अपने गांव का घर कैसे देखें?
अपने गांव का घर देखने के लिए गूगल मैप में जाकर स्टार्ट मैप्स इन सेटेलाइट व्यू को ऑन करदे. अब आपका घर दिखना लगेगा.
Q2. मोबाइल पर अपना घर कैसे देखें?
मोबाइल पर घर देखने के लिए आप Google Map और Google Earth ऐप्प का उपयोग करे.
Q3. गूगल मैप पर अपने घर को कैसे देखें?
गूगल मैप पर घर देखने के लिए गूगल मैप में Start maps in satellite view विकल्प को इनेबल करे.
Q4. 3D लोकेशन कैसे देखें?
3D लोकेशन देखने के लिए गूगल गूगल अर्थ ऐप्प को डाउनलोड करे. यहाँ आपको 3D लोकेशन देखने को मिलेगा.
Q5. सेटेलाइट द्वरा अपना घर कैसे देखे?
सेटेलाइट द्वरा अपना घर देखने के लिए आपको Google Earth App की आवश्यकता पड़ेगी, जो आपको प्ले स्टोर में मिल जायेगा. इसके अलावा गूगल मैप द्वरा भी सेटेलाइट से अपना घर देख सकते हैं.
Final Word
मैं उम्मीद करता हूँ, इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी मिल गया होगा घर देखने वाला मैप कौन सा हैं. वैसे मैप के मामले में सबसे बेस्ट ऐप्प गूगल मैप ही हैं. लेकिन ऐसा नही हैं कि एप्पल मैप खराब हैं. दरअसल इसका इस्तेमाल विकसित देशों में ज्यादा होता हैं. अगर आप भी किसी विकसित देश में रहते हैं, तो मैप के मामले में वहाँ Apple Map से बढ़िया बिकल्प मौजूद नही हैं. वही भारत जैसे देश के लिए गूगल मैप नंबर 1 एप्लीकेशन हैं. इसके अलावा 3D में मैप देखने के लिए आप गूगल अर्थ का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आज के पोस्ट से संबंधित आपका कोई सवाल हैं, तो कमेंट में अवश्य बताये और पोस्ट को शेयर करना ना भूले.