आज के आर्टिकल में जानेंगे गूगल कैसे चालू करे. गूगल ही एक ऐसी इकलौती कंपनी हैं, जो 90 दशक में सबसे सफल कंपनी बनकर उभरी हैं. आज गूगल के कई ऐसी प्रोडक्ट हैं, जो हमारे जीवन में रोजाना काम आते हैं. जैसे कि गूगल सर्च इंजन, गूगल मैप, गूगल ड्राइव, जीमेल, यूट्यूब, एंड्रॉइड और आदि. यह सब गूगल का रोजाना इस्तेमाल किये जाने प्रोडक्ट हैं, जिसके बिना रह पाना बहोत मुश्किल हैं. आज आप यहाँ तक गूगल की सेवाएं द्वरा ही पहुँच पाये हैं.
बिना गूगल चालू किये आप गूगल का किसी भी सेवाओं का लाभ नही उठा सकते हैं. इसलिए बेहद जरूरी हैं कि आपके स्मार्टफोन में गूगल चालू होना चाहिए. लेकिन गूगल चालू करना कैसे हैं, इसके बारे में बेहद कम लोगो को जानकारी हैं. क्या आप भी गूगल चालू करना चाहते हैं. अगर हाँ, तो मैं आपके समस्या का समाधान इस आर्टिकल में देने वाला हूँ. तो आईये जानते हैं, गूगल चालू कैसे करते हैं.
गूगल कैसे चालू करे
गूगल चालू करने की आवश्यकता नही हैं, क्योंकि गूगल पहले से ही चालू होता हैं. यह कोई मोबाइल सिम नही हैं, जो इसे चालू करना पड़ता हैं. गूगल एक सर्च इंजन हैं और इसे चालू करने के लिए केवल आपको मोबाइल की जरूरत हैं. Android और IOS स्मार्टफोन में पहले से ही गूगल और गूगल की सभी सेवाएं उपलब्ध होती हैं. गूगल को छोड़कर अन्य सेवाएं का लाभ लेने के लिए आपको एक जीमेल एकाउंट की आवश्यकता होगी.
एक बार आप मोबाइल में जीमेल ID को लॉगिन कर देंगे, तो आप गूगल के सभी सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. वही गूगल को चालू करने के लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत नही हैं. गूगल का इस्तेमाल केवल सवाल का जवाब जानने के लिए किया जाता हैं. जैसी की आप गूगल द्वरा यहाँ तक आये हैं. इसके अलावा अगर आप गूगल असिस्टेंट की बात रहे हैं, तो इस परिस्थिति में आपको Google Assistant चालू करने की आवश्यकता हैं.
तो आईये गूगल असिस्टेंट को चालू करते हैं.
गूगल असिस्टेंट कैसे चालू करे
Google Assiatant चालू करने के लिए अपने स्मार्टफोन के होम पेज गूगल आइकॉन पर क्लिक करे. फिर More>Settings>Google Assistant>Voice Match और Hey Google को On करे. इस Steps को फॉलो करने से आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा. इसके अलावा मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं, गूगल और गूगल असिस्टेंट दोनों एक जैसा हैं. गूगल में आंसर जानने के लिए टाइप करना पड़ता हैं,

तो वही गूगल असिस्टेंट में आंसर पता करने के लिए बोलना होता हैं. इन दोनों में केवल इतना ही फर्क हैं. गूगल असिस्टेंट से आप किसी भी प्रकार का सवाल पूछ सकते हैं. हालांकि गूगल में भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन जितना मज़ा गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछने में आता हैं, उतना मज़ा गूगल पर सवाल लिखने में नही आता. शायद यही कारण हैं कि लोग अब बोलना ज्यादा पसंद करते हैं.
Final Word
मुझे आशा हैं, आपको आज का जनाकरी अच्छा लगा होगा. अगर अभी भी आपके मन में “गूगल कैसे चालू करे” से संबंधित कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट में अवश्य बताये. वैसे आपके जानकारी बता दे, ऐसे बहोत से प्रोडक्ट हैं, जिसको गूगल ने खरीदा हैं. जैसे कि YouTube पहले गूगल का हिस्सा नही था, लेकिन अब यह गूगल एक हिस्सा बन चुका हैं. इसके अलावा Google Assistant गूगल द्वरा ही बनाया गया प्रोडक्ट हैं और आज इसका इस्तेमाल लाखों-करोड़ों लोग करते हैं. इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ शेयर जरूर करे, जिनको गूगल और गूगल की सभी सेवाएं चालू करने नही आता हैं.