आज के आर्टिकल में जानेंगे, गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या हैं. जैसा कि आप भली भांति जानते हैं आज के डिजिटल युग में हर कोई व्यक्ति Google से परिचित हैं. शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जिसने गूगल का नाम नही सुना होगा. अधिकांश लोग गूगल के नाम से भली भांति परिचित हैं. गूगल में अक्सर लोग अपने समस्या को लेकर सवाल सर्च करते हैं, लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो एंटरटेनमेंट से संबंधित सवाल करते हैं जैसे कि “Google Mere Dost Ka Naam Kya hai”.
जब भी हम किसी क्वेश्चन को गूगल में सर्च करते हैं, तो गूगल अपने डाटा सेंटर में स्थापित सर्वर के डेटाबेस से हमारे द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब फाइंड करके हमें प्रदान करता हैं. लेकिन जो आपने सवाल पूछा हैं यह सवाल गूगल में पूछना नही था. क्योंकि इस सवाल का जवाब गूगल खुद नही जानता हैं. अगर Google को आपके फ्रेंड का नाम पता नही होगा, तो भला ऐसे में किस प्रकार से गूगल आपके क्वेश्चन का आंसर देगा.
इसलिए बेहद जरूरी हैं कि गूगल को पता होना चाहिए, की Aapke Dost Ka Naam Kya Hai. लेकिन यहाँ समस्या ये आता हैं कि अधिकांश लोग इस सवाल को Google Voice Search में पूछते हैं, जिससे केवल आर्टिकल फॉरमेट में रिजल्ट मिलता हैं और आपको आपके फ्रेंड का नाम पता नही चल पाता हैं. अगर आपको अपने दोस्त का नेम बुलवाना हैं, तो इसके लिए सबसे पहले Google Assistant को बताना पड़ेगा. तो आईये जानते हैं Mere Dost Ka Naam Kya Hai.
गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या हैं
अगर हमे किसी भी सवाल का जवाब चाहिए होता हैं तो हम Google का सहारा लेते हैं, लेकिन वही मनोरंजन से भरा सवाल पूछने के लिए गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हैं. Google Assistant गूगल द्वरा बनाया गया एक प्रोडक्ट हैं जिसका उपयोग लोग अक्सर एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं. गूगल असिस्टेंट 18 मई 2016 को रिलीस हुआ था और इसे गूगल डेवलपर द्वरा बनाया गया था. आज ये गूगल असिस्टेंट इतना लोकप्रिय हो गया हैं कि लोग यहाँ खाली समय में अजीबो-गरीब सवाल पूछते हैं और इस अजीबो-गरीब सवाल की लिस्ट में “Google Mere Friend Ka Naam Kya Hai”. लेकिन इस प्रकार के क्वेश्चन का आंसर गूगल असिस्टेंट तभी देता हैं जब आप गूगल असिस्टेंट को अपने फ्रेंड का नाम बताते हैं.
मेरे दोस्त का नाम कैसे ऐड करे

- Google Assistant में अपने दोस्त का नेम ऐड करने के लिए गूगल असिस्टेंट ऐप्प को ओपन करे.
- Profile icon पर क्लिक करे.
- You पर क्लिक करे.
- Your people पर क्लिक करे.
- Add person पर क्लिक करे.
- इस सेक्शन में आप अपने फ्रेंड का नाम चुने.
- फिर फर्स्ट ऑप्शन में Friend को चुने.
- उसके बाद Add पर क्लिक करदे.
- अब आपने सक्सेसफुल्ली Google Assistant में अपने दोस्त का नाम ऐड कर लिया हैं.
- इस स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अपने होम बटन को 2 से 3 सेकंड तक दबाये रखे.
- अब आप बोले “What is my friend name google”
- यह बोलते ही गूगल असिस्टेंट बता देगा आपके दोस्त का क्या नाम हैं.
अपने दोस्त का नाम ऐड करते वक्त इस बात का ध्यान अवश्य रखे कि वो नाम आपके Contact लिस्ट में होना चाहिए, यदि नही हैं तो कांटेक्ट में जाकर अपने दोस्त का नाम ऐड करदे. इसके अलावा अगर आप हिंदी में बोलते हैं “Google Mere Dost Ka Naam Kya hai”, तो ऐसे में गूगल असिस्टेंट नेम नही बता पायेगा. लेकिन वही एक पेंसिल का बटन होगा, यदि आप उसपे क्लिक करके लिखते हैं, मेरे दोस्त का नाम क्या हैं. तो ऐसे में गूगल असिस्टेंट आपके दोस्त का नेम बता देगा. इसके अलावा इंग्लिश में सवाल पूछने पर Google Assistant डायरेक्ट आपके सवालों का जवाब देगा.
Final Word
मैं उम्मीद करता हूँ Google से रिलेटेड आर्टिकल “गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या हैं” आपको बेहद पसंद आया होगा. अगर आप गूगल असिस्टेंट में बिना नाम ऐड करे सवाल पूछेंगे “Google Mere Dost Ka Naam Kya hai”, तो आपको जवाब मिलेगा “मुझे इसकी जानकारी नहीं हैं, लेकिन अगर आप बताते हैं तो मुझे याद रहेगा! आपके Friend का नाम क्या हैं? इसलिए सवाल-जवाब करने से पहले अपने दोस्तों का नाम ऐड करले. केवल आप फ्रेंड्स का नेम ही नही, बल्कि अगल-अगल फैमिली रिलेटिव का नाम भी ऐड कर सकते हैं. फिर उसके बाद Google Assistant कोई भी नाम बुलवा सकते हैं. अगर पोस्ट से रिलेटेड आपका कोई क्वेश्चन हैं, तो कमेंट में जरूर बताये. इसके अलावा अपने दोस्तों के साथ आर्टिकल को शेयर अवश्य करे.