आज के आर्टिकल में, मैं आपको गूगल पे की जानकारी हिंदी में दूंगा. अगर आप अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपने कभी न कभी Google Pay का नाम अवश्य सुना होगा. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसने गूगल पे का नाम नही सुना होगा. अधिकांश लोग इस नाम से परिचित हैं और इसका इस्तेमाल करना बखूबी जानते हैं. अगर ऐसा हैं, तो आपने गूगल पे से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बिजली बिल, रिचार्ज या पैसे की लेने-देन जरूर की होगी, जिसके लिए एक स्क्रैच कार्ड भी मिला होगा. ज्यादातर लोग स्क्रैच कार्ड लेने के लिए गूगल पे से ट्रांजैक्शन पसंद करते हैं. दरअसल इसके पीछे का कारण स्क्रैच कार्ड द्वरा कैशबैक मिलता हैं. जी हाँ, जब भी आप GPay से कोई भी ट्रांजैक्शन करते हैं, तो इसके लिए गूगल एक स्क्रैच कार्ड देता हैं,
जिसे स्क्रैच करने पर कैशबैक मिलता हैं, लेकिन यह जरूरी नही हैं कि हर बार आपको कैशबैक मिले. कई बार कैशबैक मिलने के बजाय Better Luck Next Time मिलता हैं, जिसका मतलब होता हैं “अगली बार किस्मत तुम्हारा साथ देगी” और इसी चक्कर में लोग गूगल पे का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. गूगल पे को इस्तेमाल करना बहोत आसान हैं. इसलिए ज्यादातर लोग गूगल पे जैसा अन्य ऐप्प होते हुए भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए सबसे ज्यादा गूगल पे को ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. लेकिन आपके मन में कभी न कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि Google Pay क्या हैं, गूगल पे का मालिक कौन हैं और ये कहाँ की कंपनी हैं. तो आईये गूगल पे की जानकारी हिंदी में जानते हैं.
गूगल पे की जानकारी हिंदी में
Google Pay एक UPI बेस्ड डिजिटल पेमेंट ऐप्प हैं, जिसका स्थापना 28 अगस्त 2018 को हुआ था. गूगल पे को NPCI द्वारा संचालन किया जाता है जो इंडिया के बैंकिंग सिस्टम को मैनेज करती हैं और NPCI के अंतर्गत IMPS, UPI, Rupay Card जैसे कई महत्वपूर्ण प्रोडक्ट कार्य कर रहे है. आपको जानकर हैरानी होगा गूगल पे को सबसे पहले 26 मई 2011 को रिलीस किया गया था, जिसका उस समय नाम गूगल वॉलेट था. गूगल ने 11 सिंतबर 2015 को Google Wallet से Android Pay नाम कर दिया. फिर 17 अगस्त 2017 को गूगल ने एंड्रॉइड पे से बदलकर इसका नाम Google Tez कर दिया, जो थोड़ा बहोत लोकप्रिय भी हुआ था.
इसके बाद गूगल एक बार और नाम बदलते हुये गूगल तेज़ से Google Pay कर दिया, जिसे 28 अगस्त 2018 को रिलीस किया था. गूगल कई बार अपने ऐप्प का बदला हैं, लेकिन गूगल पे सबसे अच्छा नाम हैं और इसीलिए अभी तक इसका का नाम चेंज नही हुआ हैं. Google Pay गूगल द्वरा बनाया गया App हैं और इसका डेवलपर भी स्वयं गूगल हैं. गूगल एक अमेरिका देश की कंपनी हैं और गूगल पे गूगल का ही प्रोडक्ट हैं, तो इसके अनुसार गूगल पे भी अमेरिकन ऐप्प हुआ. गूगल पे अमेरिका देश के अलावा 42 अन्य देशों में अपना सेवाएं उपलब्ध कर रहे हैं. इसके अलावा इस ऐप्प में लगभग 7 भाषाएं मौजूद है, जिसे आम लोगों के लिए ऐप्प इस्तेमाल करने में आसानी होगी.
गूगल पे कैसे चलाते हैं
Google Pay चलाना बहोत सरल हैं, इसलिए पहले आप ऐप्प ओपन करे. ऐप्प ओपन होते ही यूजर इंटरफ़ेस आ जायेगा. यहाँ पर कई प्रकार की सेवाएं देखने को मिलेगी.
- Scan any QR code :- इस द्वरा आप किसी QR कोड को स्कैन करके पैसे भेज सकते हैं. इसके अलावा स्कैन करने के लिए गैलरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Pay contacts :- यहाँ पर आप उन लोगों को पैसे भेज, पैसे के लिए रिक्वेस्ट और मैसेज भेज सकते हैं, जिसको अपने कांटेक्ट में नंबर सेव किया हैं.
- Pay phone number :- एक मोबाइल नंबर द्वरा पैसे सकते हैं.
- Bank transfer :- बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेज सकते हैं, लेकिन उससे बैंक लिंक जरूर करे.
- Pay to UPI ID :- यहाँ पर किसी का UPI ID डालकर पैसे भेज सकते हैं.
- Self transfer :- आप खुद के एक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.
- Pay bills :- इसमें आप मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी, DTH/Cable TV, FASTage रिचार्ज, गूगल पे, गैस सिलिंडर बुकिंग, ब्रॉडबैंड/लैंडलाइन, पोस्टपेड रिचार्ज और आदि जैसे बिल भर सकते हैं.
- Mobile recharge :- यहाँ पर किसी का भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं.
ये गूगल पे द्वरा सेवाएं दी जाती हैं, जो ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इसकी सर्विस यही तक सीमित नही हैं, Google Pay में और भी सर्विस मिलती हैं, जिसका एक मुख्य सर्विस Referrals प्रोग्राम हैं. रेफेर करके आप गूगल पे से पैसे भी कमा सकते हैं. इसके लिए केवल आपको अपने दोस्तों को रेफेर करना हैं, जिसके लिए 201 रुपये बैंक में मिलते हैं. रेफेर का अमाउंट समय के साथ बदलता रहता हैं.
गूगल पे की जानकारी हिंदी में से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. गूगल पे का मालिक कौन हैं?
Larry Page और Sergey Brin
Q2. गूगल पे से पैसे कैसे कमाते हैं?
गूगल पे पैसे कमाने के लिए आपको रेफेर करना होगा, उसके बाद ही पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा स्क्रैच कार्ड और ऑफर द्वरा भी पैसे कमाए जा सकते हैं.
Q3. गूगल पे कौन से देश का हैं?
अमेरिका
Q4. गूगल पे की स्थापना कब हुई?
28 अगस्त 2018
Q5. गूगल पे कहाँ की कंपनी हैं?
अमेरिका
Q6. गूगल पे डाउनलोड कैसे करे?
Android यूज़र्स डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में जाये और IOS यूज़र्स ऐप्प स्टोर में जाये.
Q7. गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते हैं?
1 लाख रुपये प्रति दिन
Final Word
मैं उम्मीद करता हूँ, आपको गूगल पे की जानकारी हिंदी में बेहद पसंद आई होगी. वैसे Google Pay पेमेंट के लिए यह इकलौता ऐप्प नही हैं, इसके अलावा कई और ऐसे Apps हैं जो इसी की तरह सर्विस प्रदान करती हैं. आप अपने अनुसार किसी भी ऐप्प को इस्तेमाल कर सकते हैं. UPI के लिए NPCI ने सबसे पहले BHIM App को लॉन्च किया था, उसके बाद ही दूसरे UPI बेस्ड Apps आये थे. नीचे कमेंट में बताये आपके अनुसार बेस्ट UPI आधारित ऐप्प कौन सा हैं. अगर आपको आज का इन्फॉर्मेशन अच्छा लगा, तो इसे उन लोगों के साथ शेयर करे जो इस ऐप्प का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा आर्टिकल से संबंधित आपका कोई सवाल हैं, तो कमेंट में जरूर बताये और आर्टिकल को शेयर करना ना भूले.