गूगल से कॉल कैसे करे | गूगल असिस्टेंट से वॉइस कॉल कैसे करते हैं

आज के आर्टिकल में जानेंगे गूगल से कॉल कैसे करे. आजकल सभी लोग कॉल करने के लिए एक मोबाइल अवश्य रखते हैं चाहे वो कीपैड वाला फ़ोन हो या एक स्मार्टफोन, लेकिन मोबाइल सबके पास जरूर होता हैं. मोबाइल से लोग कई प्रकार की सेवाएं लेते हैं, जिसमें एक कॉल भी मौजूद हैं, जिसका इस्तेमाल लोग दूर बैठे व्यक्ति से बात करने के लिए करते हैं. अक्सर आम आदमी कॉल करने के लिए अपने डायल पैड में जाते हैं और जिसे कॉल करना चाहते हैं उसे कॉल कर देते हैं. यह तरीका लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन क्या आपको पता हैं, इसके अलावा भी कई तरीके उपलब्ध हैं, जिसमें आप बिना डायल पैड ओपन किये किसी को भी कॉल लगा सकते हैं. दरअसल यह तरीका केवल स्मार्टफोन के लिए हैं, वही जो लोग कीपैड मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, वे लोग गूगल द्वरा कॉल नही कर सकते हैं. कीपैड फ़ोन में एक मात्र तरीका डायल पैड हैं. वही स्मार्टफोन के लिए कई तरीका उपलब्ध हैं, जिसमें से, मैं आपको 2 से अधिक तरीको के बारे में बताऊंगा. तो आईये जानते हैं, गूगल से कॉल कैसे करते हैं.

गूगल से कॉल कैसे करे

गूगल एक सर्च इंजन हैं और सर्च इंजन द्वरा कॉल नही कर सकते हैं. लेकिन गूगल के पास कई प्रोडक्ट हैं और इस में एक प्रोडक्ट Google Assistant हैं, इसके द्वरा कॉल लगा सकते हैं. जी हाँ, शायद आप गूगल असिस्टेंट की बात कर रहे हैं. गूगल से कॉल नही लगता, लेकिन गूगल असिस्टेंट से अवश्य कॉल किसी को लगा सकते हैं. केवल एक क्लिक के माध्यम से आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पहले मोबाइल नंबर कांटेक्ट में सेव करना होगा और गूगल अस्सिटेंट को एक्टिवेट करना होगा. उसके बाद आप बोलकर कॉल कर सकते हैं.

गूगल असिस्टेंट से कॉल कैसे करे

गूगल असिस्टेंट से कॉल कैसे करे

गूगल असिस्टेंट की सेटिंग करने के लिए आपको प्ले स्टोर से इस ऐप्प को डाउनलोड करना होगा. फिर होम पेज पर आ जाये. यहाँ गूगल सर्च बॉक्स दिखाई देगा आपको केवल लोगो पर क्लिक करना हैं. उसके बाद More>Settings>Google Assistant>Voice Match और Hey Google को ऑन करना हैं. यहाँ तक आने के बाद आपको अपना वॉइस गूगल असिस्टेंट के साथ मैच करना होगा, जिसके लिए Hey Google और Ok Google बोलना हैं. अब आपने बोलने वाला गूगल एक्टिव कर लिया हैं. केवल आपके बोलने से कॉल लग जायेगा. इसके लिए पहके ओके गूगल या हे गूगल बोले. अब जिसे कॉल लगाना चाहते हैं, उसका नाम बोलकर बोले “Call XYZ”. ऐसे करने से आप किसी का भी नाम बोलकर कॉल कर सकते हैं.

गूगल से वीडियो कॉल कैसे करे

जैसा कि आपको कहा हैं, गूगल एक सर्च इंजन हैं और यहाँ से कॉल नही लगा सकते हैं. लेकिन मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं, आप गूगल के प्रोडक्ट Google Duo से वीडियो कॉल फ्री में लगा सकते हैं. यह ऐप्प ज्यादातर डिवाइस में पहले से ही इनस्टॉल रहता हैं इसलिए केवल आपको इसमें अपना एकाउंट बनाना हैं. मोबाइल नंबर और OTP देकर सक्सेसफुल्ली एकाउंट बन जायेगा. फिर NEW Call कर क्लिक करे. यहाँ वो नंबर आ जायेगा, जिसे आपके अपने कांटेक्ट में सेव किया हैं. उसके बाद उस नंबर पर क्लिक करके गूगल डुओ से वीडियो कॉल कर सकते हैं फ्री में.

गूगल से कॉल कैसे करे से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. बोलने से फोन कैसे लगता है?

बोलने से फ़ोन लगाने के लिए पहले आपको Google Assistant का कुछ सेटिंग करना होगा.

Q2. गूगल असिस्टेंट से फोन कैसे करे?

गूगल असिस्टेंट से फोन करने के लिए बोले Call XYZ. उसके बाद फ़ोन ऑटोमैटिक उस व्यक्ति को लग जिसका अपने नाम लिया हैं.

Q3. बोलने वाला गूगल कैसे लाएं?

बोलने वाला गूगल लगभग सभी स्मार्टफोन में पहले से Install होता हैं, तो आपको कही से लाने की आवश्यकता नही हैं.

Q4. बोलने वाला गूगल कैसे डाउनलोड करें?

बोलने वाला गूगल डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाये और सर्च करे “Google Assiatant”. यहाँ आपको डाउनलोड का बटन मिल जायेगा.

Q5. नाम बोलकर कॉल कैसे करे?

नाम बोलकर कॉल करने के लिए पहले आप Google Assistant चालू करे. एक बार चालू होने के बाद पहले बोले Ok Google या Hey Google. इन दोनों वर्ड में एक पहले बोलना हैं. जब आपके मोबाइल स्क्रीन पर गूगल अस्सिअतंत दिखने लगे, तो बोले Call XYZ. अपने अभी जिसका नाम कॉल के बाद बोला हैं, उस व्यक्ति के पास कॉल लग जायेगा.

Final Word

दोस्तो मुझे यकीन हैं, गूगल से कॉल कैसे करे आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, क्योंकि इसमें आपके सभी सवालों के जवाब दिए हैं. वैसे तो डायल पैड से कॉल करना बहोत सरल हैं, लेकिन फिर भी लोग नाम बोलकर फ़ोन करना ज्यादा पसंद करते हैं. दरअसल इसके पीछे का कारण बोलना हैं. इसलिए लोग नाम बोलकर कॉल करते हैं. रही बात गूगल से कॉल करना हैं, तो इसे भूल जाईये. गूगल पर केवल आप जानकारी ले सकते हैं, लेकिन कॉल नही कर सकते. अगर आपको आर्टिकल पसंद आया, तो इसे शेयर अवश्य करे और आर्टिकल से संबंधित आपका कोई सवाल हैं, तो कमेंट में जरूर पूछे.

  • Google Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega
  • गूगल पे की जानकारी हिंदी में
  • गूगल लड़कियों का नंबर दो

Leave a Comment