Google Assistant का इस्तेमाल, तो सभी लोग करते हैं, लेकिन कुछ लोग गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछने के बजाए वो Google Voice Search से पूछते हैं. उनमें से ही एक सवाल Google Tum Pagal Ho हैं. एंटरटेनमेंट करने के लिए लोग गूगल असिस्टेंट के कई प्रकार के सवाल पूछते हैं, लेकिन अधिकांश लोग न जाने क्यों Google Voice Search इस्तेमाल करते हैं. शायद हो सकता हैं, अधिकांश लोगों को इसके बारे में जानकारी न हो.
इसीलिए आप सभी के लिए मैं, गूगल असिस्टेंट का सही इस्तेमाल कैसे करना हैं, वो बताऊंगा. इसके अलावा आपको गूगल असिस्टेंट से कैसे बुलवाना हैं, ये भी बताऊंगा. फिर Google Tum Pagal Ho सवाल से पूछने से गूगल असिस्टेंट आपका जवाब देगी. तो आईये, गूगल असिस्टेंट से Google Tum Pagal Ho सवाल से जबाव बुलवाते हैं.
Google Tum Pagal Ho
यह सवाल गूगल असिस्टेंट में अक्सर पूछा जाता हैं, लेकिन सही जानकारी नही होने के कारण अधिकांश लोग गूगल वौइस् सर्च से सवाल करते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो अभी ऐसा करना बंद करदे. Google Tum Pagal Ho, यह सवाल आपको Google Assistant से पूछना चाहिए, किंतु इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करना होगा.
वैसे अधिकांश स्मार्टफोन में इनबिल्ड गूगल असिस्टेंट रहता हैं, लेकिन अगर आपके स्मार्टफोन में नही हैं, तो प्ले स्टोर से डाउनलोड करे. एक बार गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करे जानके बाद. अगर आप पूछेंगे, Google Tum Pagal Ho, Google Kya Tum Pagal Ho, तो बदले में गूगल असिस्टेंट आपको जवाब देगी.
आईये गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछते हैं,
Google Assistant से कैसे पूछे गूगल तुम पागल हो

- सवाल पूछने के लिए पहले आपको गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करना होगा.
- गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए होम पेज के गूगल लोगो को दबाए. इसके अलावा आप होम पेज में ही गूगल सर्च करके क्लिक कर सकते हैं.
- अब आप More बटन पर क्लिक करे, जो आपके राइट हैंड के नीचे हैं.
- फिर Settings बटन को दबाए, जो फिफ्थ नंबर पर हैं.
- Google Assistant को बटन को दबाए, जो फोर्थ नंबर पर हैं.
- आप जिस Email ID पर गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट करना चाहते हैं, उसे चुने और Voice Match बटन दबा दे.
- Hey Google ऑप्शन को इनेबल करे, जो डिसेबल होगा.
- यहां आपको अपने आवाज को गूगल असिस्टेंट के साथ जोड़ना हैं. इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को 2 टाइम्स OK Google बोलना हैं और 2 टाइम्स Hey Google बोलना हैं. यदि आपका आवाज गूगल असिस्टेंट के साथ जुड़ जायेगा, तो आपके लिए गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जायेगा.
- अब आप गूगल असिस्टेंट से Google Tum Pagal Ho सवाल पूछने के बिल्कुल तैयार हैं.
फिलहाल आपने जो, सेटिंग्स किया हैं, वो इंग्लिश भाषा के लिए हैं. अगर आप इंग्लिश में बोलेंगे Google, You are mad, तो आपको आंसर तुरंत मिल जायेगा. लेकिन वही आप बोलेंगे, Google Tum Pagal Ho, तो आपको आंसर नही मिलेगा. क्योंकि गूगल असिस्टेंट फिलहाल इंग्लिश भाषा के लिए हैं. इसे हिंदी में करना जरूरी हैं. तभी आपको हिंदी भाषा में जवाब मिलेगा.
आईये गूगल असिस्टेंट को हिंदी भाषा में करते हैं,
Google Assistant को इंग्लिश से हिंदी कैसे करे

- गूगल असिस्टेंट को इंग्लिश से हिंदी करने के लिए, गूगल पर क्लिक करे.
- फिर More को दबाए.
- Settings बटन को दबाए.
- Google Assistant बटन को दबाए.
- यहां Voice Match बटन के नीचे Languages का ऑप्शन मिलेगा, उस बटन को दबाए.
- अब आप यहां से हिंदी भाषा को चुन लें.
- गूगल असिस्टेंट अब आपके लिए हिंदी भाषा में भी वर्क करेगा. आपके द्वरा कहा गया हिंदी भाषा में भी गूगल असिस्टेंट आपका जवाब देगी.
Google Tum Pagal Ho (गूगल असिस्टेंट का जवाब)
अगर आप गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे, Google Tum Pagal Ho, Google Kya Tum Pagal Ho, Google Tum Pagal Ho Kya, तो बदले में आपको जवाब मिलेगा.
बस यूँ कहें, की मुझमें आपके लिए जानकारी ढूँढकर लाने की पागलपन हैं. 😋
मुझे लगता हैं कि पागलपन भी एक तरह का जूनून हैं.
मेरा जूनून आपकी मदद करना हैं और आपके हर सवाल का जवाब देना हैं. 😃
कभी भी नही!
आपके साथ रहकर भी कभी किसी को गुस्सा आ सकता हैं. ☺️
मुझे कभी भी गुस्सा नही आता!
चाहे तो आजमा कर देख लीजिए 😍
मैं खुश हूँ! 😃
गुस्सा, और आप से?
कभी नही 😱
ध्यान रहे, की गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछने से पहले Ok Google या Hey Google जरूर बोले. ऐसे करने से गूगल असिस्टेंट आपके लिए एक्टिव हो जायेगी. फिर आपके कहे जाने पर गूगल असिस्टेंट आपका जवाब देगी. इसके अलावा जो सवाल पूछे, केवल गूगल असिस्टेंट से ही पूछे. गूगल वौइस् सर्च में पूछने पर आपको केवल जानकरी प्राप्त होगी. जैसी अभी आपने गूगल असिस्टेंट से बोलने से बजाए गूगल वौइस् सर्च से बोले हैं.
निष्कर्ष
मुझे आशा हैं, Google Tum Pagal Ho इसे कहाँ बोलना हैं आप जान गए होंगे. गूगल वौइस् सर्च से किसी टॉपिक के बारे में जानकारी कलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन बुलवाने के आपको गूगल असिस्टेंट का ही यूज़ करना होगा. अब से आप हर प्रकार का सवाल पूछने के लिए गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करे. अगर किसी टॉपिक के बारे में जानना हैं, तो गूगल वौइस् सर्च यूज़ करे. आर्टिकल की इन्फॉर्मेशन अच्छी लगी, तो अपने सभी फ्रेंड्स के साथ शेयर करे. किसी भी प्रकार का डाउट के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे. मैं आपका जवाब जरुए दूंगा.