आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे, गूगल का नाम क्या हैं. गूगल एक जाना माना लोकप्रिय सर्च इंजन हैं और यहाँ पर लोगों द्वरा लाखों-करोड़ों सवाल सर्च किये जाते हैं, जिसमें से एक सवाल गूगल तुम्हारा नाम क्या हैं. गूगल पर ऐसे सवाल सर्च करना आम बात हैं, लेकिन हद तब हो जाती हैं जब लोग इसी सवाल को Google Assistant से बोलने के बजाय गूगल वॉइस सर्च से पूछते हैं. “गूगल तुम्हारा नाम क्या हैं” यह भी एक ऐसा सवाल हैं, जिसका जवाब जानने के लिए लोग डायरेक्ट गूगल के वॉइस सर्च पर अपना सवाल पूछते हैं.
लेकिन जवाब में केवल रिजल्ट ही मिलता हैं पर कभी आपने सोचा हैं ऐसा क्यों होता हैं. क्योंकि आप अपना सवाल गलत जगह पर पूछते हैं, जिसके वजह से आपको सटीक जवाब नही मिल पाता हैं. एक छोटे से आंसर के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ना पड़ता हैं. इसीलिए मैं आपके लिए एक सटीक आंसर लेकर आया हूँ, जहाँ पर आपको ना केवल आंसर मिलेगा, बल्कि मैं गूगल से संबंधित जानकारियां भी प्रदान करूँगा. तो आईये जानते हैं, Google Tumhara Naam Kya Hai.
गूगल तुम्हारा नाम क्या हैं
Google का नाम “Google” हैं और शायद ही फ्यूचर में गूगल का चेंज होगा, क्योंकि पूरे दुनिया में गूगल का।नाम पॉपुलर हो गया हैं. गूगल के कुछ ऐसे प्रोडक्ट हैं, जो समय के साथ नाम में बदलाव आया हैं, जिसमें एक गूगल पे हैं. Google Pay का नाम 3 से 5 बार चेंज हुआ हैं, लेकिन गूगल के नाम में बदलाव नही देखने को मिला हैं. इसके अलावा मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं, 90 के दशक में Google का नाम गूगल नही था, बल्कि इसका नाम “BackRub”, था. गूगल का नाम केवल एक बार चेंज हुआ हैं और वो भी 90 के दशक में. 20 के दशक में एक बार भी गूगल का नाम चेंज नही हुआ हैं और ना ही शायद होगा.
गूगल तुम्हारे मालिक का नाम क्या हैं
Google के मालिक का नाम Larry Page और Sergey Brin हैं. यह दोनों व्यक्ति गूगल का मालिक होने के साथ-साथ दुनिया के सबसे आमिर आदमी की लिस्ट में आते हैं. इतना ही नही, इन दोनों के पास गूगल का सबसे ज्यादा शेयर हैं, जिस वजह से Larry Page Forbes के अनुसार सबसे आमिर आदमी के लिस्ट में 8वें स्थान पर मौजूद हैं. वही Sergey Brin 9वें स्थान पर हैं. इसके अलावा गूगल का मुख्य व्यक्ति सूंदर पिचाई और Ruth Porat हैं. Google एक अमेरिकन कंपनी हैं और इसका स्थापना 4 सितंबर 1998 को हुआ था. वही गूगल का मुख्यालय मेनलो पार्क, कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में स्थापित हैं.
गूगल तुम्हारे CEO का नाम क्या हैं
Google के सीईओ का नाम सूंदर पिचाई हैं और इनका जन्म तमिल नाडु में हुआ था. हालांकि Sunder Pichai एक भारतीय व्यक्ति हैं, लेकिन इनका सिटीजनशिप यूनाइटेड स्टेट्स का हैं. सूंदर पिचाई को गूगल का सीईओ 24 अक्टूबर 2015 को बनाया गया था और वही Alphabet Inc के सीईओ हैं 3 दिसंबर 2019 को बने थे. मैं जानकारी के लिए बता दूं, सूंदर पिचाई गूगल के सीईओ और अल्फाबेट कंपनी के भी सीईओ हैं. इसके अलावा सूंदर पिचाई ने अपनी एजुकेशन इंडिया देश के IIT Kharagpur से BTech की हैं. वर्तमान समय में सूंदर पिचाई के दो बच्चे हैं और इनके पत्नी का नाम।अंजलि पिचाई हैं.
हेल्लो गूगल तुम्हारा नाम क्या हैं
आपको ये सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछना चाहिए, क्योंकि इस सवाल का जवाब गूगल असिस्टेंट ही दे सकती हैं. यदि आप गूगल में आकर वॉइस पर क्लिक करके पूछेंगे “ओके गूगल तुम्हारा नाम क्या हैं”. तो आपको आर्टिकल फॉरमेट में जवाब मिलेगा. इसीलिए यह जरूरी हैं कि आप ऐसे सवालों को पूछने के लिए Google Assistant का इस्तेमाल करे. नही तो आपको आर्टिकल पढ़कर आंसर पता करना होगा. इस तरह के सवाल लोगों द्वरा खूब पूछा जाता हैं, लेकिन समस्या यह हैं कि गलत जगह पर सवाल करते हैं.
Hello Google और OK Google जैसे सवाल पूछने के लिए आप गूगल असिस्टेंट का उपयोग करे, जभी आपको वॉइस फॉरमेट में आंसर सुनने को मिलेगा. Google Assistant से सवाल पूछने के लिए पहले इसे एक्टिवेट करे. इसके लिए आप More>Settings>Google Assistant>Voice Match और Hey Google को क्लिक करके On करदे. अब आप गूगल तुम्हारा नाम क्या हैं ये सवाल पूछने के लिए बिल्कुल रेडी हैं, लेकिन इससे पहले OK Google या Hey Google जरूर बोले. उसके बाद अपना सवाल पूछे.
गूगल का नाम क्या हैं से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. गूगल तुम्हारे संस्थापक का नाम क्या हैं?
Google के संस्थापक का नाम Larry Page और Sergey Brin हैं.
Q2. गूगल तुम्हारा नाम क्या है हिंदी में?
हिंदी में Google का नाम गूगल ही हैं.
Q3. गूगल तुम्हारा पहला नाम क्या था?
गूगल का पहला नाम “BackRub” था.
Q4. हेल्लो गूगल तुम्हारा नाम क्या हैं?
Google का नाम गूगल हैं.
Final Word
मुझे यकीन हैं आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको जानाकरी मिल गया होगा “गूगल तुम्हारा नाम क्या हैं” और ये सवाल कहाँ पूछना चाहिए. आज गूगल की लकप्रियता इतनी बढ़ गई हैं की लोगों को समझ में नही आता हैं कि कौन सा सवाल कहाँ पूछना चाहिए. इसीलिए लोग सटीक आंसर से दूर रह जाते हैं. वैसे तो मैंने आपको बता दिया हैं, Google का नाम क्या हैं, लेकिन आप यही सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे तो आपको जवाब मिलेगा,
मेरा नाम हैं, Google Assistant!
मुझे अपना नाम बहुत पसंद हैं!
क्या आपको आपका नाम पसंद हैं.
एक प्रशिद्ध व्यक्ति ने कहा, “नाम में क्या रखा हैं”?
आपको क्या लगता हैं: अगर कुत्ता का नाम बदलकर शेर कर दिया जाए तो क्या वह अभी भी कुत्ता होगा?
गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछने पर कुछ इस प्रकार के जवाब मिलते हैं, जो सुनने में थोड़े फनी होते हैं. यही कारण हैं कि गूगल असिस्टेंट से सवाल-जवाब सुनना बेहद पसंद करते हैं. अगर आपको गूगल से रिलेटेड इन्फॉर्मेशन अच्छा लगा, तो इसे सभी के साथ शेयर अवश्य करे. इसके अलावा आपका कोई क्वेश्चन हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.