आज आप समझेंगे Hago App Se Paise Kaise Kamaye, Hago App Se Recharge Kaise Kare. हागो ऐप्प एक बहोत बेहतरीन मल्टीपल ऐप्प हैं. इसमें आपको कई तरह के गेम देखने को मिल जाएंगे. कई बार गेम खेलने के लिये दूसरे ऐप्प का सहारा लेना पड़ता हैं,
लेकिन इस ऐप्प में आप गेम भी खेल सकते हैं. इतना ही नही, इसके अलावा हागो ऐप्प से पैसे भी कमा सकते हैं.
इसमें एक कांटेस्ट चला हुआ हैं, जो हागो कैश ट्री के नाम से हैं. इसके साथ ऐप्प में इवेंट भी चलते हैं, जिसे एक्सचेंज करने पर आपको 10 रुपये paytm कैश मिल सकता हैं.
इसके लिये आपको कोइन्स खर्च करना होगा. आये दिन हागो में प्राइज ऑफऱ चलता रहता हैं, जिस में पार्टीसिपेट करने पर आपको बाइक, कैश जैसे प्राइज मिल सकते हैं. इन सभी के अलावा और भी ऐसे कई तरीके हैं, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं.
- Photo Ka Background Kaise Change Kare Jio Phone Se
- Telegram Se Paise Kaise Kamaye
- Vilioclubs क्या हैं – Vilioclubs से पैसे कैसे कमाए
हागो ऐप्प क्या हैं?
हागो ऐप्प क्या हैं?
हागो ऐप्प एक मल्टीपल हैं, जिसमें कुछ भी कर सकते हैं. जैसे :- पैसे कमाना, इवेंट, एक्सचेंज ऑफऱ, रेफेर & earn ऑफऱ. मल्टीपल फीचर होने के साथ – साथ इसमें ऑनलाइन चैटिंग भी कर सकते हैं. चैटिंग के मामले में आपको ज्यादा गर्ल्स देखने को मिलेंगे.
इसमें id बनाकर आप भी चैट कर सकते हैं, जिसके बदले आपको भी कैश मिलेगा. इसमें लोग चैटिंग के बदले डायमंड या गिफ्ट करते हैं, जिसे आप मनी में कन्वर्ट कर सकते हैं. फिर आप उसे paytm में ट्रानफेर करवा सकते हैं. ऑनलाइन चैटिंग ऐसा माध्यम हैं, जिससे आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं.
Hago App Se Paise Kaise Kamaye
हागो ऐप्प से आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको मल्टीपल चॉइस मिल जाते हैं. आपको जिसमें भी टेलेंट हैं, आप उसका इस्तेमाल करे. हागो ऐप्प अपने प्लेटफार्म पर निम्न कांटेस्ट को चलाता हैं, जिसमें आपको भाग लेना हैं. अगर आप कांटेस्ट में विन कर जाते हैं, उसके लिये डायमंड मिलेगा. जिसे आप मनी में कन्वर्ट कर सकते हैं।
Refer & Earn से पैसे कमाए
पहला तरीका हागो से रेफेर करके पैसा कमा सकते हैं, इसके लिये आपको रेफेर करना होगा. रेफेर करने के लिये आपके पास हागो ऐप्प होना जरूरी हैं.
- पहले हागो ऐप्प पर क्लिक करके ऐप्प डाउनलोड करे.
- फिर उसमें एक मोबाइल नंबर देकर लॉगिन करे.
- सक्सेसफुल लॉगिन होने के बाद होम पेज को स्क्रॉल करे.
- स्क्रॉल करने पर हागो कैश ट्री का बैनर होगा, उस पर क्लिक करे.
- फिर लेफ्ट में टॉप साइड पर withdraw का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करे.
- उसके बाद लिंक को कॉपी करे या व्हाट्सऐप्प के वाया लिंक को शेयर करदे.
- जभी कोई आपके लिंक से ऐप्प डाउनलोड करेगा, आपको तुरंत ₹25 आपके हागो ऐप्प में क्रेडिट हो जायेगा.
ऑनलाइन चैटिंग करके पैसे कमाए
टिकटोक में जैसे लोग वीडियो देखकर इमोजी सेंड करते हैं और बदले में क्रेटर को पैसे मिलते हैं. ठीक उसी तरह से इसमें भी आप ऑनलाइन चैटिंग करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिये आपको चैनल की जरूरत पड़ेगा. आप एक अपना चैनल बनाये और उसमें चैटिंग ऑप्शन चालू करे.
लोग आपके पास चैटिंग करने के लिये आएंगे और गिफ्ट सेंड करेंगे. इसके साथ आप पहले भी गिफ्ट का ऑप्शन लगा सकते हैं. कुछ चैनल पहले ही गिफ्ट ऑप्शन लगा देते हैं, जिससे वो एंट्री नही कर पाते हैं. फिर लोग पहले गिफ्ट सेंड करते हैं, फिर एंट्री करते हैं. ये भी एक अच्छा जरिया पैसा कमाने का.
इवेंट से पैसे कमाए
इसमें इवेंट से भी पैसे कमाया जा सकता हैं, इसके लिये राइट साइड में एक इमोजी का आइकॉन होगा. उस पर क्लिक करदे. फिर कॉइन मॉल पर दबाये. यहा पर आने के बाद ₹10 paytm कैश बैनर पर क्लिक करे. फिर नीचे वाले पर क्लिक करदे. अब आप सक्सेसफुल इवेंट में जॉइन हो चुके हैं.
अगर आप लकी हुए तो, आपको पुश नोटिफिकेशन के जरिये विनर का मैसेज आयेगा और आपको उस क्लिक करके ऑफऱ क्लेम करना हैं. ये एक लकी इवेंट ऑफऱ हैं, जो कॉइन खर्च करके आपको पार्टीसिपेट करना होता हैं. इसमें आप ₹10 और ₹200 तक इवेंट में जॉइन हो सकते हैं. इसके अलावा मोटर साईकल और रेडमी 8A इवेंट में भी जॉइन हो सकते हैं.
ठीक इस इवेंट के नीचे अनलिमिटेड प्राइज इन हागो लूडो का बैनर होगा, उस बैनर पर दबाये. यहा पर आप ऑनलाइन लूडो गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं. टॉप साइड पर जिन्हीने लूडो खेलकर पैसा कमाया होगा, उनका नाम भी स्लाइड हो रहा होगा.
अगर आप भी लूडो में लकी हुए तो आपको 10 रुपये paytm कैश वाउचर मिलेगा. जिसे आप paytm में रिडीम कर सकते हैं. विनर का सेलेक्ट लकी ड्रा के जरिये किया जाता हैं. इसके अलावा इसमें लकी व्हील का ऑफऱ भी चलता हैं, जिसे स्पिन करने पर कॉइन और डायमंड रैंडम मिल सकता हैं.
गेम खेलकर पैसे कमाए
हागो ऐप्प के होम पेज पर हॉट इवेंट करके सेक्शन हैं, जिसमें कई तरह के गेम्स हैं. इनमें से आपको कोई एक गेम प्ले करना हैं, अगर आप विन और लकी हुए तो, आपको गिफ्ट मिलेगा. जिनको ज्यादा नॉलेज हैं, वो ब्रेन क्विज में जॉइन करे.
इसमें आपसे ब्रेन से रिलेटेड क्विज पूछा जायेगा, जिसका आपको सही जवाब देना होगा. जिनको फ्रूट गेम खेलने का शोक हैं, वो लोग भी इस इवेंट में जॉइन हो सकते हैं. इतना ही नही जो लोग एक्शन गेम में रुचि रखते हैं, उनके भी गेम हैं. आप इसमें कोई भी गेम खेलकर बड़े आसानी से पैसा कमा सकते हैं.
TanTanGan Lipstik से प्राइज जीते
ये सेक्शन आपको कॉइन मॉल के सबसे नीचे देखने को मिलेगा. इससे आप पैसे कमा नही सकते, लेकिन प्राइज जरूर जीत सकते हैं. इसमें आपसे कोई एक प्राइज चुनने को कहेगा, आपको जो सही लगे, उसे चुने ले. फिर प्ले पर क्लिक करदे.
आपके लिये एक गेम चलाया जायेगा, जिसे आपको फिनिश करना हैं. ऐसे करके 3 लेवल क्लियर करना हैं. ये सब फिनिश करने के बाद लकी हुये तो आपको अपना गिफ्ट मिल जायेगा. अगर आप गेम क्लियर नही कर पा रहे तो, आप कॉइन खर्च करके दुबारा जॉइन कर सकते हैं.
# टैग से पैसे कमाए
आये दिन हागो अपने प्लेटफार्म के लिये # टैग लॉन्च करता हैं. आपको इसी # टैग का फायदा उठाना हैं. # टैग निम्न तरीके हैं, जैसे बेस्ट कमेंट, बेस्ट फनी वीडियो और भी बहोत कुछ होते हैं. अभी हाल ही में हागो ने बेस्ट कमेन्टर को चुना हैं और इसके लिये 50 डायमंड दिया हैं. एक लड़की ने # टैग यूज़ करके बेस्ट फनी वीडियो बनाया था,
जिसके लिये हागो ने प्राइज दिया. आप भी # टैग का इस्तेमाल करे और पैसे कमाए. ये सेक्शन आपको होम पेज से 2nd ऑप्शन पर मिल जायेगा. इस सेक्शन का नाम डिस्कवर हैं।. डिस्कवर ऑप्शन में जो भी नया # टैग आयेगा हागो तुरंत वहा पर अनाउंसमेंट कर देगा. इसके साथ विनर का अंनोउसमेन्ट भी इसी ऑप्शन में किया जाता हैं.
डैली चेक इन करके पैसे कमाए
जब आप डैली लॉगिन करते हैं, तो आप चेक इन करना भूल जाते हैं, ऐसे में आपका कॉइन का नुकसान हो सकता हैं. रोज आप ऐप्प में डैली चेक इन जरूर करे, इससे आपको कॉइन मिलेगा. फिर आप इसे गेम में खर्च कर सकते हैं और गेम जीतकर कॉइन को मनी में कन्वर्ट कर सकते हैं.
हागो कोइन्स एक्सचेंज करके पैसा कमाए
ये थोड़ा यूनिक कांसेप्ट हैं, इसमें आप दूसरे को कॉइन एक्सचेंज के बदले पैसे ले सकते हैं. किसी के पास कॉइन नही होने के कारण वो परचेस करने की सोचता हैं, ऐसे में आप उसे कहे मैं कम पैसे में कोइन्स दे दूंगा. इस तरह आप कॉइन एक्सचेंज करके पैसा कमा सकते हैं.
गिफ्ट से पैसे कमाए
जभी आप गेम जीतते हैं या चैटिंग करते हैं, तो उसके बदले आपको कोइन्स मिलते हैं. आप चाहे तो इसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं. उसके अलावा कोइन्स को डायमंड में बदलकर फिर मनी में बदलकर पैसा ले सकते हैं.
Hago App में कोइन्स कैसे बढ़ाये
कोइन्स बढ़ाने के आप ऐप्प में डैली लॉगिन करना हैं. ये डैली लॉगिन आप कोइन्स मॉल में कर सकते हैं. इसके साथ टास्क फॉलो करके कोइन्स बढ़ा सकते हैं. कोइन्स मॉल में आपको कई सारे ऑप्शन दिख जाएंगे, जिसमें आपको टास्क कम्पलीट करने के लिये कोइन्स मिलेगा.
Hago App से Paise Withdrawal कैसे करे

- पैसे विथड्रॉल करने के लिये होम पेज के हागो ट्री बैनर पर क्लिक करे.
- फिर लेफ्ट हैंड में विथड्रा का आइकॉन होगा, उस पर क्लिक करे.
- जिसने आपके रेफेर लिंक से ऐप्प डाउनलोड किया होगा, उसके नाम से आगे विथड्रियू लिखा होगा, उस पर क्लिक करे.
- क्लिक करने पर एक फॉर्म आयेगा जिसमें नाम, फ़ोन नंबर और paytm नंबर होगा.
- आपको फॉर्म फील करना हैं और कन्फर्म पर दबाना हैं .
- उसके बाद विथड्रियू पर क्लिक करते हैं.
- आपका मनी 30 डेज में आ जायेगा.
Hago App Se Recharge Kaise Kare
रिचार्ज करने के लिये आप अपना रेफेर किया हुआ, मनी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये मनी आपके paytm वॉलेट में 30 डेज में आयेगा और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके साथ आप इवेंट में जो ₹10 paytm कैश वाउचर विन करेंगे, आप उससे भी रिचार्ज कर सकते हैं. रिचार्ज करने के लिये paytm में जाना हैं, प्रीपेड मोबाइल सेलेक्ट करना हैं और नंबर अमाउंट चुनना हैं, फिर पेटमेंट कर देना हैं.
Conclusion
अगर आप हागो ऐप्प से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप डेफिनिटेली हागो ऐप्प इस्तेमाल करे. यह एक मल्टीपल फीचर लेस्स ऐप्प हैं. इसमें हर प्रकार से पैसे कमाया जा सकता हैं. मैं आपको रेकमेंड करूँगा, इसका रेफेर & earn प्रोग्राम को जरूर यूज़ करे. यह एक हर रेफेर के लिये ₹25 paytm कैश देता हैं. उम्मीद करता हूँ, Hago App Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट पसंंद आया होगा.