Hotstar Par IPL Match Free Me Kaise Dekhe | Free Wala Hotstar

आज के आर्टिकल में आप जानेंगे Hotstar Par IPL Match Free Me Kaise Dekhe. क्या आप IPL मैच के शौकीन हैं. आपको IPL मैच देखना पसंद हैं, तो आज मैं आपके लिए Free Hotstar प्रीमियम एकाउंट के लिए बेस्ट ट्रिक लेकर आया हूँ. IPL मैच देखना सभी को पसंद होता हैं, किंतु हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन काफी महंगा होने की वजह से कोई ले नही पाता हैं. ऐसे में IPL के Fans फ्री तरीके को ढूंढने लगते हैं.

यहां मैं फ्री हॉटस्टार VIP एकाउंट ट्रिक नही, बल्कि प्रीमियम ट्रिक आपके साथ शेयर करूँगा. कई बार कुछ Fans मैच देखने के लिए इललीगल तरीके का इस्तेमाल करते हैं, जैसे :- थर्ड पार्टी ऐप्प और Mod apk. लेकिन आज के आर्टिकल में, मैं आपको 100% लीगल तरीका के बारे में बताऊंगा. दरसअल हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने का एक ट्रिक हैं, जिसे अप्लाई करने के बाद आपको बिल्कुल फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलेगा. तो आईये हॉटस्टार पर आईपीएल मैच फ्री में देखते हैं.

Hotstar Par IPL Match Free Me Kaise Dekhe

फ्लिपकार्ट पर एक ऑफर चल रहा हैं, जिसमें हॉटस्टार का प्रीमियम वाला सब्सक्रिप्शन फ्री में 1 ईयर के लिए मिल रहा हैं. वैसे हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का प्राइस एक ईयर के लिए 1499 रुपये हैं. यही प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आपको फ्लिपकार्ट के द्वरा फ्री में मिलेगा. फ्लिपकार्ट में आप जो भी प्रोडक्ट खरीदते हैं, उसके लिए फ्लिपकार्ट आपको कॉइन देता हैं, जिसका वैल्यू 1 रुपये के बराबर एक कॉइन हैं.

फ्लिपकार्ट कॉइन का वैलिडिटी 1 ईयर के लिए होता हैं. इस बीच आपने फ्लिपकार्ट से कई प्रोडक्ट खरीदे होंगे और आपके पास काफी कोइन्स भी कलेक्ट हो चुके होंगे. अगर आपके पास 1499 फ्लिपकार्ट कोइन्स कलेक्ट हो चुके हैं, तो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री में प्राप्त हो जायेगा. लेकिन इसके लिए आपको हॉटस्टार का एकाउंट बनाना होगा.

आईये हॉटस्टार का एकाउंट बनाते हैं,

Hotstar में एकाउंट कैसे बनाये

Hotstar में एकाउंट कैसे बनाये

STEP 1. हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए, पहले होस्टर ऐप्प को डाउनलोड करे. इनस्टॉल और ओपन करे.

STEP 2. ओपन करने के बाद आप अपना Favourite language को Select करे और Continue बटन पर क्लिक करे.

STEP 3. अब आपके पास यहाँ पर 3 सब्सक्रिप्शन प्लान का लिस्ट आ जायेगा. 1. ₹399 में VIP सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए. 2. ₹1499 में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए. 3. ₹299 में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन एक मंथ के लिए, लेकिन आपको इसके स्किप करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना हैं.

STEP 4. लॉगिन करना बेहद आसान हैं, केवल आपको यहां मोबाइल नंबर एंटर करना हैं. एंटर करने के बाद कंटिन्यू करे और 4 डिजिट का OPT एंटर करे.

STEP 5. अब आपने सक्सेसफुल्ली हॉटस्टार एकाउंट बना लिया हैं, किंतु अभी तक फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त नही हुआ हैं.

आईये हॉटस्टार में फ्री सब्सक्रिप्शन लेते हैं,

STEP 1. फ्लिपकार्ट ऐप्प को ओपन करे. SuperCoin बटन पर क्लिक करे.

STEP 2. अब आपको यहां स्लाइड करते हुए, Disney+ Hotstar का बैनर दिखाई देगा. आप उस बैनर पर क्लिक करे.

STEP 3. नीचे ऑरेंज कलर का एक बटन होगा, उस बटन पर क्लिक करे. आपके पास इस सब्सक्रिप्शन के लिए 1499 कोइन्स होना चाहिए. एक कॉइन का वैल्यू 1 रुपये हैं. अगर आपके पास कम कोइन्स हैं, तो आपको बाकी के रुपये Pay करना होगा. For example :- जैसे मेरे पास केवल 104 कोइन्स हैं, तो मुझे 1395 रुपये पेमेंट करना होगा. जितना ज्यादा कोइन्स होगा, उतना कम पैसे लगेगा. अगर आपके पास 1499 कोइन्स हैं, तो आपको फ्री में एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा.

STEP 4. बटन पर क्लिक करने के बाद फिर कंटिन्यू बटन बटन पर क्लिक करे.

STEP 5. यहां पर आपको वही होस्टर का नंबर एंटर करना हैं, जो आपने बनाया था. आप चाहे, तो यहां कोई और नंबर भी डाल सकते हैं. आप जो हॉटस्टार नंबर एंटर करेंगे, आपको उसी एकाउंट में सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

STEP 6. नंबर एंटर करने के बाद OTP एंटर करे. आपको फ्लिपकार्ट की तरफ से एक वाउचर आया होगा, वो वाउचर यहां एंटर करे.

STEP 7. अब आपको फ्री हॉटस्टार का एकाउंट मिल चुका हैं. लेकिन ध्यान देने बात यह हैं, की अगर आपके पास कम कोइन्स होगा, तो आपको पेमेंट मेथड करना होगा.

Hotstar पर क्या – क्या देख सकते हैं

केवल हॉटस्टार में IPL मैच ही नही, बल्कि मूवीज, टीवी सीरियल, स्पोर्ट्स, न्यूज़, वेब सीरीज, हेल्थ & फिटनेस, लाइफस्टाइल, ट्रेवल, साइंस और इत्यादि देख सकते हैं. कई लोगो को मूवीज देखना बेहद होता हैं, तो आप इस ट्रिक का यूज़ करके अब आप अपना मन पसंद मूवी हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. मूवीज से रिलेटेड हॉटस्टार पर कई केटेगरी उपलब्ध हैं. यहां आपको सभी प्रकार का मूवीज देखने को मिल जायेगा.

फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करे

क्या आपको फ्री वाला हॉटस्टार डाउनलोड करना हैं और आपको नही पता फ्री वाला हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करते हैं, तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए. आपको पता चल जायेगा. देखिए अगर आप फ्री हॉटस्टार mod apk डाउनलोड करके फ्री में हॉटस्टार चलाना चाहते हैं, तो आप ऐसा न करे. क्योंकि इसका कोई बेनिफिट नही हैं.

अगर आप ऐसा करते भी हैं, तो mod apk hotstar आपके स्मार्टफोन में चलेगा नही. ये सब इललीगल मेथड हैं और आपके मोबाइल में वायरस भी आ सकता हैं. बेहतर यही हैं, की आप फ्लिपकार्ट ऑफर का इस्तेमाल करे और लीगल मेथड से हॉटस्टार यूज़ करे. किसी अगल प्रकार का हॉटस्टार फ्री मैच देखने वाला ऐप्प नही होता हैं. इसके अलावा mod apk डाउनलोड करने का भी कोई लाभ नही हैं. इसलिए ट्रिक का इस्तेमाल करे.

Final Word

अगर आपको फ्री आईपीएल मैच देखना हैं, तो आपको जरूर फ्लिपकार्ट ऑफर ट्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे अच्छा ऑफर आपको कही और प्लेटफॉर्म पर नही मिलेगा. मैं आशा करता हूँ, Hotstar Par IPL Match Free Me Kaise Dekhe आर्टिकल से आपको फायदा होगा. इसके अलावा किसी और प्लेटफार्म से हॉटस्टार ऐप्प को डाउनलोड बिल्कुल न करे.

आपको केवल प्ले स्टोर से ऐप्प डाउनलोड करना हैं. अगर आपका कोई ऐसा फ्रेंड हैं, जो इधर – उधर से प्रीमियम हॉटस्टार ऐप्प डाउनलोड करता हैं, तो उसे यह आर्टिकल शेयर जरूर करे. इस आर्टिकल से रिलेटेड सवाल का जवाब पाने के लिए नीचे कमेंट करे. अगर आपको आर्टिकल की जानकारी अच्छी लगी, तो अपने सभी फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे.

Leave a Comment