आज के आर्टिकल में आप जानेंगे, Instagram का पासवर्ड कैसे पता करे. क्या आप Instagram का पासवर्ड भूल चुके हैं और आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करना हैं. अगर हाँ, तो आज का ये आपके लिए बहोत हेल्पफुल साबित हो सकता हैं, क्योंकि यहाँ आपको अपने इंस्टाग्राम ID का पासवर्ड पता करने का सटीक जानकारी मिलेगा. जैसा कि आपको मालूम होगा, आज के डिजिटल युग में कितने सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद हैं और उन सभी में एकाउंट बनाना अनिवार्य होता हैं, जिसमें पासवर्ड का भी आवश्यकता पड़ता हैं. इसके बिना आप किसी भी सोशल मीडिया एकाउंट में अपना प्रोफाइल नही बना सकते हैं. इसीलिए लोग जितने भी एकाउंट बनाते हैं,
उन सभी में एक पासवर्ड अपने अनुसार जरूर चुनते हैं और सभी एकाउंट के लिए अगल-अगल पासवर्ड बनाते हैं. जिसके चलते हैं लोग अक्सर अपना करंट पासवर्ड भूल जाते हैं. वर्तमान समय में Instagram का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या लाखों-करोड़ों में हैं. इन लाखों-करोड़ों व्यक्तियों में से कुछ ऐसे व्यक्ति भी होते हैं जो अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड भूल जाते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं, जो Instagram एकाउंट के पासवर्ड भूल गए हैं और अब इंस्टाग्राम का करंट पासवर्ड जानना चाहते हैं, तो फिर आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए. तो आईये जानते हैं, Instagram ID Ka Password Kaise Pata Kare 2023 में.
Instagram का पासवर्ड कैसे पता करे
इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता आप तभी कर सकते हैं, जब आपने पासवर्ड को सेव किया होगा. अगर आपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड सेव किया हैं, तो आप अपना करंट Instagram पासवर्ड जान सकते हैं.

- Instagram का पासवर्ड जानने के लिए क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे.
- 3 डॉट पर क्लिक करे.
- सेटिंग पर क्लिक करे.
- पासवर्ड पर क्लिक करे.
- यहाँ से आप Instagram को फाइंड करे और उस पे क्लिक करे.
- उसके बाद आईज बटन पर क्लिक करे.
- यहाँ से आपको इंस्टाग्राम का सेव किया हुआ करंट पासवर्ड दिख जायेगा.
इस फीचर का फायदा तभी हैं, जब आपने पासवर्ड को सेव किया होगा. अगर आपने पासवर्ड सेव नही किया होगा, तो आप अपना Instagram का करंट पासवर्ड नही जान सकते हैं. इसलिए कोई भी नया एकाउंट बनाते समय पासवर्ड को सेव जरूर कर दिया करे. इसके अलावा अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं और आपने पासवर्ड को भी सेव किया हैं, तो ऐसे परिस्थिति में आपको पासवर्ड को फॉरगेट करना पड़ेगा. उसके बाद आप Instagram उपयोग कर पाएंगे. वही पासवर्ड फॉरगेट करने से करंट पासवर्ड का पता नही लगेगा, लेकिन करंट पासवर्ड की जगह आप नया पासवर्ड एंटर कर सकते हैं.
तो आईये पासवर्ड को फॉरगेट करके Instagram का नया पासवर्ड बनाते हैं.
Instagram का पासवर्ड फॉरगेट कैसे करे

- पासवर्ड फॉरगेट करने के लिए Instagram ऐप्प ओपन करे.
- Forget your login details पर क्लिक करे.
- यहाँ पर Username, email और Phone नंबर से कोई एक विकल्प को चुनकर वो डिटेल एंटर करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे.
- उदाहरण के लिए मैंने यहाँ ईमेल चुना हैं.
- फिर Send an email पर क्लिक करे.
- यहाँ Confirmation कोड डाले हैं, जो आपके ईमेल पर आया होगा.
- कोड डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे.
- उसके बाद अपना नया पासवर्ड डाले और ठीक के बटन पर क्लिक करदे.
- अब आपने इंस्टाग्राम एकाउंट का पासवर्ड फॉरगेट करके अपने लिए एक नया पासवर्ड चुन लिया हैं.
Instagram का पासवर्ड कैसे पता करे से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. इंस्टा के पासवर्ड कैसे पता करे?
इंस्टा का पासवर्ड पता करने के लिए Chrome browser> 3 Dot> Settings और Passwords पर क्लिक करे. यहाँ आप इंस्टा का सेव किया हुआ पासवर्ड देख सकते हैं.
Q2. इंस्टाग्राम का करंट पासवर्ड कैसे पता करे?
Instagram का करंट पासवर्ड पता करने से पहले आपको पता चाहिए की एकाउंट बनाते समय आपने पासवर्ड सेव किया था या नही. अगर किया था, तो क्रोम ब्राउज़र के सेटिंग में आपको पासवर्ड का बिकल्प मिलेगा. यहाँ इंस्टाग्राम का करंट पासवर्ड मिल जायेगा.
Q3. Instagram का पासवर्ड भूल गया हैं तो कैसे चेंज करे 2023
अगर आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं, तो फिक्र मत करिए. फॉरगेट पासवर्ड द्वरा आप बड़े आसानी से पासवर्ड चेंज कर सकते हैं. इसके लिए Instagram ऐप्प> Forget your login details> Email> Next> Send an email> Confirmation कोड और Next बटन पर क्लिक करे. यहाँ से आप भुला हुआ पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं. न्यू पासवर्ड चुन लेने के बाद टिक पर क्लिक करदे.
Final Word
तो दोस्तो मुझे उम्मीद हैं, आपको समझ में आ गया होगा Instagram का पासवर्ड कैसे पता करते हैं. वैसे पासवर्ड का पता लगाने के लिए बेहद जरूरी हैं कि आपके द्वरा पासवर्ड जीमेल में सेव होना चाहिए. यदि पासवर्ड सेव रहेगा, तो आप करंट पास किसी भी सोशल मीडिया का जान सकते हैं. वही बिना पासवर्ड सेव होने पर आपको फॉरगेट पासवर्ड का सहारा लेना पड़ेगा. इसके अलावा आप चाहे, तो पासवर्ड सेव करने के लिए LatPass Password Manager App का उपयोग कर सकते हैं. इसमें आप किसी भी एकाउंट का पासवर्ड सिक्योरिटी के साथ सेव कर सकते हैं. अगर आपको Instagram से रिलेटेड जानकारी पसंद आया तो इस पोस्ट को शेयर अवश्य करे.