Jio Customer Care Se Baat Karne Ka Number 2021 (Top 5+ Way)

क्या आपको भी जिओ में किसी प्रकार का समस्या का सामने कर रहे हैं और ऐसे में आपको Jio Customer Care Se Baat Karne Ka Number चाहिए. तो आज आपका Jio Customer Number से रिलेटेड सारा प्रॉब्लम खत्म हो जायेगा.

क्योंकि आज मैं आपको जिओ कस्टमर केअर से बात करने का नंबर प्रोवाइड करूँगा. इसके साथ आप किसी भी सिटी से रहते हैं, मैं आपको उन सभी सिटी का नंबर दूंगा. इसके अलावा आप ऐप्प से कैसे कस्टमर केअर के बात कर सकते हैं.

ये भी बताऊंगा और चैटिंग करना भी सिखाऊंगा. आप में से अधिकतर यूजर जिओ सिम ही इस्तेमाल करते होंगे, क्योंकि ये दूसरे के मुकाबले सस्ता और अच्छा सर्विस प्रोवाइडर हैं. लेकिन कभी – कभी सर्विस में समस्या देखने को मिल सकता हैं.

ऐसे में आपका सर्विस बंद हो जायेगा और आपका नुकसान भी हो सकता हैं. अगर आप ऑफिस का काम जिओ सिम से करते हैं, तो आपको काफी नुकसान हो सकता हैं. आप भी ऐसे कोई समस्या को झेल रहे हैं, तो आपके पास कस्टमर केअर का नंबर होना जरूरी हैं, जिससे आप तुरंत कस्टमर केअर से संपर्क करके अपनी समस्या सुलझा सकते हैं.

Jio Customer Care Se Baat Karne Ka Number

Interested In Jio? Talk To Us On1860-893-3333
Recharge Plans, Data, Validity, Recharge Confirmation & Offers1991
Queries199
Complaints198
Other Numbers1800-889-9999
JioPhone, LYF Mobile & JioFi Helpline Number1800-890-9999
एंटरप्राइज मोबिलिटी सर्विसेज1800-889-9333
एंटरप्राइज कनेक्टिविटी & बिज़नेस सॉल्यूशन्स1800-889-9444
New Business Connection1800-889-9555
JioFiber Helpline Number1800-896-9999
Online Shopping Number1800-893-3399
जिओ कस्टमर केअर Email ID[email protected]
न्यू बिज़नेस कनेक्शन Email ID[email protected]
Any Queries Related To Online Shopping Email ID[email protected]
Security Vulnerability Email ID[email protected]

आये दिन सिम से रिलेटेड कोई न कोई प्रॉब्लम आता रहता हैं. जैसे :-  डेटा का स्पीड अच्छा नही आना, मोबाइल रिचार्ज करने के बाद प्लान एक्टिवेट नही होना, रिचार्ज सक्सेसफुल नही होना, नेटवर्क में प्रॉब्लम, कॉल नही लगना, ऑटोमैटिक नेटवर्क लेंथ चले जाना. ऐसे कई सारी प्रॉब्लम होता रहता हैं, जिसके कारण आपको कस्टमर केअर का सहारा लेना ही पड़ता हैं, लेकिन इसके लिए आपको नंबर का पता होना चाहिए.

कस्टमर केअर से बात करने के लिए आप 198 पर कॉल कर सकते हैं. हालांकि ये नंबर सभी टेलीकॉम ऑपरेटर पर लागू होता हैं, लेकिन ये नंबर जिओ सिम में भी वर्क करता हैं. यह नंबर का इस्तेमाल आप किसी भी समस्या के लिए कॉल कर सकते हैं. इसमें आपको सभी प्रकार का प्रॉब्लम का सोलुशन (Solution) मिल जायेगा.

इस नंबर का यूज़ सभी टेलीकॉम कंपनियां करती हैं और ज्यादातर यूज़र्स भी इसी नंबर का इस्तेमाल करते हैं. यह नंबर आप इंडिया के किसी भी सिटी से कर सकते हैं. आपको फुल सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ 198 एक टोल फ्री नंबर हैं. अगर आपके फ़ोन में 0 बैलेंस भी होगा, तो भी कॉल कनेक्ट हो जायेगा. नंबर का उपयोग आप कभी भी कर सकते हैं.

Jio Toll Free Customer Care Number For All States Of India

198 तो सभी के लिए हैं, लेकिन आप एक जिओ यूजर हैं, तो आपको 1860-893-3333 इस नंबर पर कॉल करना हैं. ये नंबर स्पेशल जिओ यूजर प्रोवाइड किया गया हैं. केवल इसका इस्तेमाल जिओ user कर सकते हैं. अगर आप किसी अन्य ऑपरेटर का सिम चला रहा हैं, तो इस नंबर पर कॉल मत करे. डायरेक्ट आप 198 पर कॉल करे.

अगर आप स्टेट वाइज जिओ केअर नंबर ढूंढ रहे हैं, तो जिओ ऐसा कोई नंबर प्रोवाइड नही करता हैं. आपको इन्ही सब नंबर का use करना हैं.

रिचार्ज प्लान के लिए, डेटा बैलेंस, वैलिडिटी, रिचार्ज कन्फर्मेशन और ऑफर्स

इन सभी समस्या से रिलेटेड अगर आपका कोई प्रॉब्लम हैं, तो आप 1991 पर कॉल कर सकते हैं. इसमें आपको सभी प्रकार का सुबिधा दिया जायेगा.

रिचार्ज प्लान के लिए – अगर आपके मन में रिचार्ज प्लान से सम्बंधिध कोई डाउट हैं, तो आपको 1991 कॉल करना हैं.

डेटा बैलेंसडेटा बैलेंस पता नही होने के कारण इंटरनेट चलाते वक़्त डेटा कब हो जाता हैं, आपको पता ही नही चल पाता हैं. तो ऐसे में डेटा बैलेंस जानने के लिए 1991 पर कॉल करे.

वैलिडिटी – आपको अपने प्लान का वैलिडिटी जानना हैं, तो आपको इसी नंबर पर कॉल करना हैं. इसी नंबर पर आप प्लान का वैलिडिटी जान सकते हैं.

रिचार्ज कन्फर्मेशन (Confirmation) – अक्सर कई बार ऐसा होता हैं, आप रिचार्ज तो कर लेते हैं, लेकिन आपके पास कन्फर्मेशन मैसेज नही आता हैं. ऐसे में आपको लगता हैं, पैसा waste हो गया, लेकिन ऐसा नही. जभी आपको ऐसा समस्या आये, तो तुरंत 1991 पर call करे.

ऑफर्स – जब आप रिचार्ज करने जाते हैं, तो प्लान का अमाउंट देखकर रिचार्ज नही करते हैं. ये सोचकर प्लान का प्राइस ज्यादा हैं, लेकिन इसके लिए एक समाधान हैं. आपको तुरंत 1991 पर कॉल करना हैं और अपने प्लान के लिए बेस्ट offer के बारे में पूछना हैं.

Jio Customer Care Number For Queries & Complaints

अगर आपका कोई जिओ से सवाल हैं, तो आप 199 पर कॉल करके पूछ सकते हैं. यह नंबर सवाल का जवाब देने के लिए हैं. वही आपको कंप्लेंट करना हैं, तो आप 198 पर कॉल कर सकते हैं. 198 नंबर कस्टमर शिकायत को सॉल्व करने के लिए प्रोवाइड किया गया हैं.

Airtel, IDEA, Vodafone, BSNL से जिओ कस्टमर केअर में कॉल कैसे करे.

अगर आपके पास एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन, BSNL का सिम हैं और आप जिओ कस्टमर केअर में कॉल करना चाहते हैं, तो उसके लिए 1800-889-9999 पर कॉल करे. इस नंबर को किसी दूसरे ऑपरेटर के माध्यम से भी call कर सकते हैं.

इसके साथ call के लिए आपका कोई चार्ज भी नही लगेगा. इस नंबर का जरूरत आपको तब पड़ेगा, जब आपका जिओ सिम खो जायेगा. उस समय ये नंबर आपके काम आ सकता हैं. जिओ सिम खो जाए या कही गिर जाए, तुरंत जिओ केअर नंबर पे कॉल करके आप जिओ नंबर बंद करवा सकते हैं.

डिवाइस केअर हेल्पलाइन नंबर (JioPhone, LYF Mobile & JioFi)

अगर आप जिओ फ़ोन या LYF फ़ोन यूज़ कर रहे हैं और आपको किसी भी प्रकार का सहायता चाहिए, तो आप इनके हेल्पलाइन नंबर पर call कर सकते हैं. यह नंबर केवल जिओ फ़ोन और LFY फ़ोन यूजर के लिए उपलब्ध हैं. कॉल आपको 9AM के बाद और 9PM से पहले करना हैं. इसके अलावा आप किसी भी दिन कॉल कर सकते हैं.

Helpline Number :- 1800-890-9999

Care Helpline For JioFiber Customers

आप एक जिओ का जिओ फाइबर यूजर हैं और आपको अपने जिओ फाइबर के लिए हेल्प चाहिए, तो आप 18008969999 पर पूछ कर सकते हैं. ये इनका जिओ फाइबर का helpline number हैं. Jiofiber का कस्टमर केअर नंबर आपके लिए हमेशा हेल्प रेडी रहता हैं यानी आप किसी भी समय कॉल करके सहायता ले सकते हैं.

Jio Customer Care Number For Online Shopping

यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं और आपको शॉपिंग से रिलेटेड कुछ पूछना हैं, तो आप 1800-893-3399 पर call करे. कॉल 9AM और 9PM के बीच में कॉल करे. इस नंबर पे कॉल करने से आपका सारी शॉपिंग से रिलेटेड doubt फिनिश हो जायेगा.

जिओ एंटरप्राइज मोबिलिटी & बिज़नेस सॉल्यूशन्स केअर नंबर

अगर आप एंटरप्राइज mobility और बिज़नेस सॉल्यूशन्स से related जानकारी पाने के लिए नीचे वाले पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा न्यू बिज़नेस कनेक्शन से संबधित सहायता के लिए 1800-889-9555 इस नंबर पर कॉल करे.

  • Enterprise Mobility Services 1800-889-9333
  • Enterprise Connectivity Services & Business Solutions 1800-889-9444

Jio Customer Care Email ID (Email से कस्टमर केअर से बात करे)

Jio Customer Care Email ID (Email से कस्टमर  से बात करे)

ईमेल से बात करने के लिए मैं आपको दो तरीका बताऊंगा. एक तरीका से आप ईमेल ऐप्प से जिओ को मेल कर सकते हैं. दूसरा तरीका से आप जिओ के साइट से डायरेक्ट ईमेल भेज सकते हैं.

  • ईमेल ऐप्प से मेल करने के लिए [email protected] पर मेल करे.
  • डायरेक्ट मेल भेजने के लिए पहले आप Contact Us पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद किसी एक ब्राउज़र में site को ओपन करे.
  • ओपन करने के बाद आपको ईमेल और कॉल का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • आपको केवल ईमेल सेलेक्ट करना हैं.
  • ईमेल चुनने के बाद नाम, registered जिओ मोबाइल नंबर, email id, प्रोडक्ट, सब्जेक्ट, your query, डॉक्यूमेंट को भर दे.
  • इन सब को भरने के बाद सबमिट करदे.
  • आपका जो भी क्वेरी हैं, वो कस्टमर केअर मेल के थ्रू बता देंगे.

Live Chat से बात करे

Jio Customer Care Se Baat Karne Ka Number

कुछ यूजर ऐसे होते हैं, जिन्हें बोलने में समस्या होता हैं या वे कॉंफिडेंट के साथ नही बोल पाते हैं. ऐसे में आप के लिए जिओ लाया हैं लाइव चैट का फीचर. यह फीचर बहोत ही बेहतरीन हैं और शायद ही इतना फीचर आपको किसी ओर में देखने मिले. यदि आप एक ऐसे यूजर हैं, तो लाइव चैट का feture जरूर इस्तेमाल करे.

  1. लाइव चैट के द्वरा बात करने के लिए पहले आपको MyJio App प्ले स्टोर डाउनलोड करना होगा.
  2. डाउनलोड करने के बाद ऐप्प को ओपन करे.
  3. फिर ऐप्प में लॉगिन हो जाए.
  4. लॉगिन होने के बाद 3 लाइन पर क्लिक करे, जो टॉप कार्नर लेफ्ट साइड हैं.
  5. क्लिक करने के बाद JioCare: Help & Support पर क्लिक करे.
  6. क्लिक करने के बाद Live Chat बटन पर क्लिक करे.
  7. उसके बाद आपका जो भी क्वेरी हैं, आप लाइव चैट के थ्रू पूछ सकते हैं.

निष्कर्ष

निष्कर्ष यह निकलकर आता हैं, मैंने आपको Jio Customer Care Se Baat Karne Ka Number प्रोवाइड कर दिया हैं. यह नंबर आपके लिए बहोत हेल्पफुल साबीत हो सकता हैं, क्योंकि यूजर को टाइम टू टाइम नंबर की जरूरत पड़ती रहती हैं.

I hope आपको पता चल गया होगा, जिओ कस्टमर केअर का नंबर क्या हैं. अब से आपको problem हो आप टोल फ्री पर कॉल कर सकते हैं और अपने समस्या का उपाय जान सकते हैं. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया, तो अपने दोस्तो को शेयर जरूर करे.

1 thought on “Jio Customer Care Se Baat Karne Ka Number 2021 (Top 5+ Way)”

Leave a Comment