Jio Ka Number Kaise Nikale – Jio Ka Number Nikalne ke Liye Top 5 Ways

आज मैं आपको Jio Ka Number Kaise Nikale, यह स्टेप बाय स्टेप गाइड करके शिखाऊँगा. क्या आपके पास भी 2/3 नंबर से अधिक नंबर हैं और आपको इतने नंबर याद रखने में समस्या होता हैं. इसके अलावा कभी – कभी आप अपना खुद का नंबर ही भूल जाते हैं.

तो ऐसे में, मैं आज आपके लिए टॉप 5 तरीका लेकर आया हूँ, जिससे आपको अपना जिओ का नंबर जानने में हेल्प मिलेगा. आजकल स्मार्टफोन बहोत सस्ता (Cheap) हो गया हैं, जिसके कारण सभी लोग खरीद लेते हैं. एक से अधिक मोबाइल होने के चलते हैं, सिम का भी ज्यादा इस्तेमाल होता हैं.

पहले मोबाइल महंगा होता था और एक घर में एक सिम कार्ड उपलब्ध होता हैं, लेकिन जब से स्मार्टफोन सस्ते प्राइस में उपलब्ध होना शुरू हुआ हैं. तब से हर कोई व्यक्ति easily खरीद लेते हैं. इसके अलावा फ़ोन में ड्यूल सिम सपोर्ट होने के कारण आजकल सभी लोग के पास 2 सिम मौजूद होता हैं.

ज्यादा मोबाइल numbers होने के चलते अक्सर यूजर खुद का नंबर भूल जाते हैं. इसीलिए मैं आपके लिए जिओ का नंबर कैसे निकाले आर्टिकल आपके लिए प्रोवाइड किया हैं. तो आईये उन तरीके के बारे में जानते हैं, जिससे आप तुरंत अपना जिओ नंबर पता कर लेंगे.

Jio Ka Number Kaise Nikale

Serial NoTarike (Ways)
1आपके पास एक स्मार्टफोन हैं, तो आप MyJio को use करे.
2यदि आप नंबर से मोबाइल नंबर जानना चाहते हैं, तो उसके लिए 1299 पर कॉल करे.
3अगर आप यूनिक तरीके से नंबर पता करना चाहते हैं, तो उसके लिए Email का इस्तेमाल करे.
4जिनके पास केवल 4G LTE डिवाइस हैं, वो JioCall App को इनस्टॉल करे.
5आप चाहे तो, अपने फ़ोन की सेटिंग से भी नंबर को देख सकते हैं.

2016 के पहले लोग इंटरनेट या कॉल का इस्तेमाल करने से पीछे हटते थे, जिसका कारण प्लान का प्राइस ज्यादा होता था. वही जिओ ने 2016 में एक welcome offer के साथ इंडिया मार्केट एंट्री किया.

टब से लेकर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करना सिख गए हैं. क्योंकि जिओ जिओ का प्लान हमेशा से सस्ता रहा हैं. शायद यही कारण हैं इंडिया में सबसे ज्यादा यूजर जिओ का हैं. सस्ता रेट होने की वजह से यूजर फ़ोन में दो – दो सिम का use करने लगे हैं.

इसीलिए अक्सर यूजर नंबर को याद नही पाते हैं. लेकिन आज मैं Jio Ka Number Nikalne Ke liye आपके साथ 5 तरीका शेयर करूँगा, जिसे अप्लाई करने के बाद आपको किसी अन्य तरीका का जरूरत नही पड़ेगा.

MyJio App से अपना नंबर जाने

MyJio App से अपना नंबर जाने

यदि आपको पास एक स्मार्टफोन हैं, तो आप अपना नंबर बड़े आसानी से जान सकते हैं. Myjio ऐप्प में अपना नंबर जानने के अलावा और भी कई सारी एक्स्ट्रा facilities मौजूद हैं. ना केवल आप इसमें नंबर जान सकते हैं, बल्कि आप जिओ का रिचार्ज भी कर सकते हैं.

इसके साथ प्लान का वैलिडिटी डेट भी पता कर सकते हैं. रिचार्ज के साथ आप किसी फ्रेंड का भी रिचार्ज कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, UPI होना जरूरी हैं. अपना नंबर जानने के लिए पहले आपको play store से ऐप्प डाउनलोड करना होगा.

  • ऐप्प डाउनलोड करने के लिए पहले MyJio App पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने पर आप प्ले स्टोर में redirect हो जाएंगे.
  • फिर install बटन पर क्लिक करे.
  • इनस्टॉल करने के बाद ऐप्प को ओपन करे.
  • ओपन होने के बाद sign in with sim करले या OTP डालकर लॉगिन करले.
  • जैसे ही ऐप्प ओपन होगा आपको होम पेज पर ही आपका नंबर दिख जायेगा.
  • अगर यहाँ पर नंबर नही दिखता हैं, तो आप 3 लाइन पर क्लिक करे.
  • फिर अपने नाम पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने पर आपका प्रोफाइल खुल जायेगा और आपको नंबर मिल जायेगा.

Keypad फ़ोन में जिओ का नंबर कैसे निकाले

अगर आपके पास एक स्मार्टफोन हैं, तो आप myjio ऐप्प यूज़ कर सकते हैं, लेकिन जिनके पास हैं. उनके लिए जिओ ने एक नंबर को उपलब्ध किया हैं.

जिसे डायल करने के बाद आप केवल एक क्लिक में अपना नंबर जान सकते हैं. नंबर जानने के अलावा आप डेटा बैलेंस और आपका जो भी प्लान activate होगा वो दिखाई देगा.

  • नंबर पता करने अपने डायल पैड को ओपन करे.
  • ओपन करने के बाद 1299 पर कॉल करे.
  • थोड़ी देर कॉल होने के बाद कॉल automatic डिसकनेक्ट हो जायेगा.
  • उसके बाद आपके एक पास मैसेज आयेगा, जिसमें आपको अपना नंबर available होगा.
  • नंबर के साथ डेटा बैलेंस, plan expiry का भी डिटेल होगा.

Email से अपना जिओ नंबर पता करे

Email से अपना जिओ नंबर पता करे

आपने अक्सर ऐप्प, नंबर और दो फ़ोन के जरिये अपना नंबर का पता किये होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं. ईमेल के माध्यम से भी नंबर का पता किया जा सकता हैं. शायद आपको इसके बारे में नही पता होगा, अगर आप आपको पता भी होगा, तो लेकिन आपको याद नही होगा या आप तरीके के बारे में नही जानते होंगे.

इसके अलावा आपको इस तरीके के बारे में किसी ने भी नही बताया होगा. लेकिन मैं आपको Jio Number Kaise Nikale आर्टिकल में करके बताऊंगा. ये तरीका आप अपने कोई भी फ़ोन में कर सकते हैं, क्योंकि इस तरीका का इस्तेमाल सभी फ़ोन में हो सकता हैं.

आपके पास नंबर हैं, तो आपने उसी नंबर का email id भी बनाया होगा, क्योंकि सभी लोग अपने नंबर का ही ईमेल बनाते हैं. इसी का फायदा उठाकर ईमेल के थ्रू जिओ नंबर का पता लगाएंगे.

STEP 1. नंबर पता करने के लिए पहले आप अपने फ़ोन के सेटिंग को खोल ले.

STEP 2. Phone का सेटिंग खोलने के बाद गूगल पर क्लिक करे, जो नीचे की तरफ हैं.

STEP 3. गूगल पर क्लिक करने के बाद manage your google account पर क्लिक करे.

STEP 4. उसके बाद personal info पर क्लिक करे और पेज को नीचे करे.

STEP 5. क्लिक करने के बाद आपको नंबर दिखने लगेगा.

नंबर के साथ – साथ यहाँ आप ईमेल id का भी पता कर सकते हैं और आपको ये भी पता चल जायेगा. कौन सा ईमेल id किस नंबर के साथ एकाउंट बना हुआ हैं. इसके साथ email का इन्फॉर्मेशन भी मिल जायेगा और ईमेल किस – किस डिवाइस के साथ कनेक्ट हैं, वो आपको पता चल जायेगा.

JioCall App से नंबर निकाले

JioCall App से नंबर निकाले

JioCall App का नाम पहले Jio4GVoice था. यह ऐप्प केवल स्पेशल जिओ यूजर के हैं. क्योंकि इस ऐप्प के जरिये आप 4G कॉल कर सकते हैं. जब जिओ आया था, तब बहोत काम लोगो के पास 4G VoLTE फ़ोन था. ज्यादातर यूजर के पास 4G LTE फ़ोन था.

जिनके पास 4G VoLTE phone था, वो बिना ऐप्प के कॉल कर सकते थे, लेकिन जो 4G LTE यूजर थे, वो बिना ऐप्प के कॉल नही कर सकते थे. इसीलिए यह ऐप्प लोग इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा ऐप्प में आप मैसेज भो देख सकते हैं और कॉल का इन्फॉर्मेशन भी चेक कर सकते हैं. तो आईये जानते हैं, JioCall App से Jio Sim Ka Number Kaise Nikale.

  • इसके लिए आपको JioCall App पर क्लिक करके ऐप्प को इनस्टॉल करना होगा.
  • इनस्टॉल करने के बाद ऐप्प आपसे परमिशन मांगेगा, तो आपको सारे परमिशन को allow कर देना हैं.
  • फिर आपको mobile पर क्लिक करना है.
  • फिर आपसे डिफ़ॉल्ट sms सेट करने को कहेगा, तो आपको JioCall को चुनकर st as default पर क्लिक करना हैं.
  • अब आप ऐप्प में लॉगिन हो चुके हैं.
  • उसके बाद 3 डॉट पर क्लिक करना हैं, जो राइट साइड पर मौजूद हैं.
  • क्लिक करने के बाद सेटिंग पर क्लिक करे.
  • अब आपको जिओ का नंबर दिखने लगेगा.

Phone की सेटिंग से नंबर जाने

कई बार आप कुछ सेटिंग करने के लिए फ़ोन की सेटिंग को ओपन करते होंगे, लेकिन आप ध्यान नही देते, की आपका नंबर फ़ोन की सेटिंग में भी होता हैं. इससे जानने के लिए आपको सेटिंग को ओपन करना होगा.

फिर आपको sim card & mobile data पर क्लिक करना होगा. ये नाम का ऑप्शन आपके फ़ोन में अगल हो सकता हैं, तो आपको मिलता जुलते नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं. फिर आप किसी एक सिम स्लॉट पर क्लिक करके नंबर को देख सकते हैं.

NOTE :- ये तरीका मैंने अपने फ़ोन के हिसाब से बताया हैं. आपके फ़ोन में कुछ अगल सेटिंग हो सकता हैं या आपको नंबर देखने के लिए एक और एक्स्ट्रा स्टेप करना पड़ सकता हैं. लेकिन तरीका बिल्कुल यही हैं. सभी फ़ोन का सॉफ्टवेयर अगल – अगल होने के कारण नाम और कुछ स्टेप अगल हो सकता हैं.

Final Word

Jio Ka Number Kaise Nikale. इस टॉपिक के ऊपर मैंने प्रॉपर कोशिश किया हैं, आपको एक फुल नॉलेज फुल मिल सके. इसके अलावा मैंने आपको एक ऐसा तरीका बताया हैं, जो बिल्कुल यूनिक तरीका हैं.

शायद ही इस तरीका के बारे में किसी ने बात किया होगा, लेकिन मैं हमेशा ही यही कोशिश करता हूँ, ताकि आपको ऑथेंटिक (Authentic) ज्ञान मिले. ईमेल के जरिये नंबर का तरीका काफी यूनिक हैं.

इसे आपको जरूर try करना चाहिए. मुझे उम्मीद हैं, अब आपको जिओ का नंबर कैसे पता करे. इसे इंटरनेट पर सर्च करने जरूरत नही पड़ेगा. इसके अलावा आप कोई यूनिक method जानते हैं, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं. मैं उस तरीका को जरूर ऐड करूँगा. अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा, तो अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर करे.

Leave a Comment