Jio Me Data Loan Kaise le | Jio Free Data Trick Upto 5GB 2022

आज के महत्वपूर्ण आर्टिकल में जानेंगे Jio Me Data Loan Kaise le. क्या आपका डेटा बहोत जल्दी खत्म हो जाता हैं. क्या आपको Jio Free Data Trick चाहिए, तो मैं आपके लिए जिओ में डेटा लोन लेने का मेथड लेकर आया हूँ. जिसके बाद आपका डेटा खत्म होने के बाद भी फिर डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे. अक्सर ऐसा होता हैं, जभी कुछ इम्पोर्टेन्ट काम करते हैं, वो उस समय डेटा खत्म हो जाता हैं.

फिर आपको डेटा इस्तेमाल के लिए अगले दिन का प्रतीक्षा करना पड़ता हैं. अगर आप ऐसे सिचुएशन से बचना चाहता हैं, तो आपको Emergency Data Loan जरूर लेना चाहिए. कई बार मूवीज के साथ ऐसा देखने को मिला हैं. जभी कोई अपनी मनपसंद की मूवी देखते हैं, तो बीच में ही डेटा समाप्त हो जाता हैं. अगर आप इसे फिर से कंटिन्यू रखना चाहते हैं, तो Jio Free Data Trick के जरिये आपको जिओ में डेटा लोन मिल जायेगा. तो आईये जिओ में डेटा लोन लेने का प्रकिया जानते हैं.

Jio Me Data Loan Kaise le

जिओ में डेटा लोन लेने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने पड़ेंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं.

STEP 1. Emergency Data Loan लेने के लिए आपको आना होगा MyJio ऐप्प में. इसमें आने के बाद 3 लाइन पर क्लिक करे, जो लेफ्ट साइड में उपस्थित हैं.

STEP 2. 3 लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया ऑप्शन मिल जायेगा, इमरजेंसी डेटा लोन. आप इसपें क्लिक करेंगे.

Jio Emergency Data Loan In Hindi

STEP 3. यहां आपको बताया जायेगा. आप 1 – 1 जीबी का 5 वाउचर ले सकते हैं. एक वाउचर की वैल्यू 11 रुपये हैं, जिसे आप कभी भी पेमेंट कर सकते हैं. इमरजेंसी डेटा लोन के लिए प्रोसीड पर क्लिक करे.

STEP 4. यहां आपको आपके वॉचर्स दिखाई देंगे. जितने आपके लिए वॉचर्स उपलब्ध हैं, आपको इस सेक्शन में दिखाया जायेगा. अगर आप एक वाउचर यूज़ कर लेते हैं, तो 5 में से 1 वाउचर कम हो जायेगा.

STEP 5. डेटा लेने के लिए गेट इमरजेंसी डेटा बटन पर क्लिक करेंगे. आपके पास मोबाइल नंबर, डेटा बेनिफिट और वैलिडिटी आ जायेगा. नीचे एक्टिवेट नाउ बटन होगा, उस पर क्लिक करे. बधाई हो! आपको जिओ में डेटा लोन सक्सेसफुल्ली मिल चुका हैं.

Jio डेटा लोन का पेमेंट कैसे करे

आपने जिओ में डेटा लोन, तो लिया हैं, लेकिन उसका पेमेंट भी करना पड़ता हैं. एक डेटा लोन वाउचर की कीमत 11 रुपये होता हैं. आप ऐसे वाउचर 5 ले सकते हैं, यानी 5 GB तक का डेटा लोन ले सकते हैं. अगर आपने डेटा लोन लिया हैं और आप डेटा लोन का पेमेंट करना चाहते हैं, तो नीचे वाले स्टेप्स को फॉलो करें.

STEP 1. डेटा लोन का पेमेंट करने के लिए पहले आप इमरजेंसी डेटा लोन सेक्शन पर आ जाये.

STEP 2. यहां आपको डेटा लोन का एक्टिव प्लान दिखाई देगा. नीचे एक ऑप्शन मौजूद होगा, जिसमें लिखा होगा, Clear Due.

STEP 3. आपको Clear Due बटन पर क्लिक करना हैं. अब आपके पास कई तरह का मेथड आ जायेगा. जिस मेथड से पेमेंट करना चाहते हैं, तो उस मेथड को सेलेक्ट करे और पेमेंट करदे.

STEP 4. अब आपने अपना डेटा लोन का पेमेंट कर दिया हैं. फिर आपके पास दुबारा से 5 वाउचर उपलब्ध हो जाएंगे.

Jio डेटा लोन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकरी

  • जिओ में मैक्सिमम 5 जीबी डेटा लोन ले सकते हैं.
  • जिओ सिम के अलावा किसी अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर में जिओ डेटा लोन नही ले सकते हैं.
  • Emergency Data Loan का ऑप्शन आपको जभी दिखाई देगा, जब आप जिओ नेटवर्क से MyJio ऐप्प ओपन करेंगे.
  • 1 जीबी डेटा लोन का प्राइस ₹11 हैं.
  • डेटा लोन का वैलिडिटी आपके एक्टिव प्लान जितना होगा. जैसे :- आपने 3 महीने वाला प्लान लिया हैं, तो डेटा लोन का भी वैलिडिटी 3 महीने होगा.
  • लोन के बदले आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज नही लिया जायेगा.
  • अगर आपके पास कोई एक्टिव प्लान नही हैं, तो आप डेटा लोन का बेनिफिट नही ले सकते हैं.
  • डेटा लोन का पेमेंट आप किसी भी पेमेंट मेथड से कर सकते हैं.
  • एक बार आपने डेटा लोन का पेमेंट कर देंगे, तो आपके पास दुबारा वाउचर आ जायेगा.
  • 5 वाउचर इस्तेमाल करने के बाद, अगर आपको फिर से वाउचर चाहिए, तो पहले वाले वाउचर का पेमेंट करना होगा.
  • जिओ ने इमरजेंसी डेटा लोन का सुविधा हाल ही में लॉन्च किया हैं.

निष्कर्ष

निष्कर्ष यही निकलकर आता हैं, की आपको ऐसे समय पर डेटा लोन लेना चाहिए, जब आपको इसकी जरूरत हो. एंटरटेनमेंट के लिए इसका इस्तेमाल न करे. केवल डेटा लोन का इस्तेमाल इम्पोर्टेन्ट कामो के लिए करे. मैं आशा करता हूँ, Jio Me Data Loan Kaise le आर्टिकल से आपको इमरजेंसी सिचुएशन में काम आयेगा. अगर आपको आर्टिकल पसंद आया, तो अपने सभी फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे. इसके अलावा जिओ में डेटा लोन से रिलेटेड क्वेश्चन का आंसर जानने के लिए कमेंट जरूर करे.

Leave a Comment