Jio Phone Me Caller Tune Kaise Lagaye | Jio Phone Caller Tune Set

आज के आर्टिकल में जानेंगे Jio Phone Me Caller Tune Kaise Lagaye. एक स्मार्टफोन में कॉलर तुन सेट करना बहोत आसान हैं, लेकिन वही एक जिओ फ़ोन में जिओ कॉलर तुन सेट करना बहोत कठिन कार्य हैं. ऐसे में, मैं आपके लिए जिओ फ़ोन में Caller Tune Set Karne Wala Apps लेकर आया हूँ, जिसके मदद से आप तुरंत अपने मनपसंद कॉलर तुन सेट कर सकते हैं.

वैसे स्मार्टफोन में कॉलर तुन लगाने का तरीका काफी हैं, किंतु जिओ फ़ोन में कुछ ही गिने चुने तरीके उपलब्ध हैं. आज मैं आपको जिओ फ़ोन में कॉलर तुन सेट करने के लिए 3 तरीको के बारे में बताऊंगा और तीनो ही तरीके बिल्कुल फ्री हैं. लेकिन कॉलर तुन लगाने के लिए आपको इसके के बारे में पता होना चाहिए.

अधिकांश यूज़र्स ऐसे हैं, जिनके पास जिओ फ़ोन तो हैं और कॉलर तुन भी सेट करने चाहते हैं. लेकिन प्रॉपर जानकरी न होने की वजग कॉलर तुन लगा नही पाते हैं. इसीलिए मैं आपको जिओ फ़ोन में कॉलर तुन लगाने के लिए स्टेप टू स्टेप जानकरी प्रोवाइड करूँगा, तो आईये विस्तार से जानते हैं.

Jio Phone Me Caller Tune Kaise Lagaye

जिओ फ़ोन में कॉलर तुन लगाने के 3 तरीके हैं. पहला तरीका हैं, आपको Jio Music App के द्वरा कॉलर तुन सेट करना होगा. वही दूसरे तरीके में आपको SMS का सहारा लेना होगा, जो बहोत आसान और सबसे अधिक इस्तेमाल करना वाला तरीका हैं. लास्ट तरीके से JioSaavan App से कॉलर तुन सेट करना जानेंगे. यह तीनो तरीका बिल्कुल मुफ्त हैं. इसके लिए आपसे कोई चार्ज नही काटा जायेगा. इन दोनों तरीको की मदद आप अपने के लिए मनपसंद हेल्लो ट्यून सेट कर सकते हैं, तो आईये दोनों तरीको को अच्छे से समझते हैं.

Jio Phone में Jio Music App से कॉलर तुन कैसे लगाये

STEP 1. कॉलर तुन लगाने के लिए आपके पास Jio Music App होना चहिए. अगर नही हैं, तो उसे जिओ साइट से डाउनलोड करले.

STEP 2. डाउनलोड करने के बाद ऐप्प को इनस्टॉल और ओपन करे. यहाँ आपको सभी प्रकार के कॉलर तुन देखने को मिल जायेगा. इसके अलावा इसमें एक सर्च बॉक्स होगा, उस पर क्लिक करके आप अपना मनपसंद कॉलर तुन चुन सकते हैं.

STEP 3. एक बार ऐप्प को ओपन करने के बाद आपके पास कई कॉलर तुन आ जाते हैं. आपको जो कॉलर तुन पसंद आये उस पर क्लिक करे. ऐसा करने के आपके पास कई ऑप्शन आ जायेगा, जिसमें से एक ऑप्शन होगा, Set As Jio Tune. आपको इस ऑप्शन क्लिक करना हैं. जैसे ही क्लिक करेंगे आपके जिओ फ़ोन के नंबर पर, आपने जो कॉलर तुन लगाया था, वो सेट हो जायेगा.

STEP 4. कॉलर तुन लगा हैं या नही. यह जानने के लिए आपको अपना मैसेज खोलना होगा. अगर मैसेज में सक्सेसफुल्ली कॉलर तुन सेट का मैसेज हैं, तो आपने कॉलर तुन लगा लिया हैं. इसके अलावा जानने के लिए, आप किसी ओर के द्वरा कॉल करवाना होगा.

अब आपने अपने जिओ फ़ोन के लिए सक्सेसफुल्ली कॉलर तुन सेट कर लिया हैं. लेकिन किसी – किसी कॉलर तुन में आपको Set As Jio Tune का ऑप्शन नही मिलेगा, तो ऐसे में आप उस Song को स्किप करदे. क्योंकि कोई – कोई Song कॉलर तुन के लिए उपलब्ध नही होता हैं या उसे बनाया नही गया होता हैं. हो सकता हैं, इस गाना का कॉलर तुन फ्यूचर में देखने को मिले.

Jio Phone में Message/SMS से Caller Tune कैसे सेट करे

इसके लिए आपको एक मैसेज भेजना होगा. मैसेज में JP लिखकर 56789 पर भेज देना हैं. फिर आपके पास मैसेज आयेगा, जिसमें सभी गाना का लिस्ट होगा. जिस गाना का कॉलर तुन लगाना चाहते हैं, उस गाने का नंबर चुने और मैसेज करदे. उसके बाद आपके पास कॉन्फॉर्मेशन का मैसेज आयेगा, जिसमें आपको Y लिखकर भेजना हैं. अब आपने सक्सेसफुल्ली जिओ फ़ोन में मैसेज के द्वरा कॉलर तुन सेट कर लिया हैं.

Jio Phone में JioSaavan App से कॉलर तुन कैसे लगाये

Jio Phone में JioSaavan App से कॉलर तुन कैसे लगाये

जिओ सावन से कॉलर तुन लगाने के लिए आपके पास ऐप्प होना जरूरी हैं, नही हैं, तो जिओ स्टोर से डाउनलोड करले. उसके बाद ऐप्प ओपन करे. यहाँ आपको कॉलर तुन सेट करने के कई विकल्प आ जायेगा, जिसमें में एक विकल्प टॉप जिओ ट्यून्स होगा. आप चाहे तो इस विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं. किसी एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अपना कॉलर तुन सेलेक्ट करे और ऑप्शन पर क्लिक करके Set As Jio Tune करदे. इस तरह से आप JioSaavan App से कॉलर तुन सेट कर सकते हैं. यह ऐप्प केवल स्मार्टफोन के लिए नही, बल्कि जिओ फ़ोन के लिए भी उपलब्ध हैं.

Jio Phone में Caller Tune कैसे चेंज कर

जिओ फ़ोन में कॉलर तुन बदलना बेहद आसान हैं, इसके लिए आपको कोई अन्य कॉलर तुन सेट करना होगा. जैसे ही आप कोई नया कॉलर तुन लागते हैं, तो पुराना वाले कॉलर तुन ऑटोमैटिक हट जायेगा और उसके जगह आपने जो कॉलर तुन सेट किया हैं वो लग जायेगा. इस तरह से जीव में कॉलर तुन चेंज कर सकते हैं.

Jio Caller Tune का नंबर क्या हैं

जिओ कॉलर तुन का नंबर 56789 हैं. यह नंबर जिओ फ़ोन और स्मार्टफोन दोनों के लिए हैं. इस नंबर से जरिये आप कोई भी कॉलर तुन सेट कर सकते हैं, लेकिन वो कॉलर तुन सेट नही कर सकते हैं, जो उपलब्ध नही हैं. इसके अलावा कॉलर तुन सेट करने के लिए 198 पर भी कॉल कर सकते हैं. हालांकि 198 नंबर कस्टमर केअर का नंबर हैं, लेकिन इस नंबर के माध्यम से भी कॉलर तुन लगाया जा सकता हैं.

Jio Caller Tune कॉपी कैसे करे

अक्सर आपने किसी को कॉल करते सुना होगा, इस गाने को कॉलर तुन बनाने के लिए स्टार दबाए. अगर आपको भी किसी का कॉलर तुन पसंद आ जाता हैं और उसे अपना कॉलर तुन बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको स्टार बटन दबाना होगा. ★ बटन दबाते ही, आपके लिए वही कॉलर तुन बन जायेगा.

Jio Bhojpuri Caller Tune Number

जिओ ने ऐसा कोई स्पेसिफिक इंडस्ट्री के लिए कॉलर तुन नंबर प्रोवाइड नही किया हैं. केवल जिओ ने 56789 नंबर प्रोवाइड किया हैं, जो एक कॉलर तुन नंबर हैं. ज्यादा जरूरत पड़ने पर 198 पर कॉल कर सकते हैं, किंतु कॉलर तुन के लिए स्पेसिफिक नंबर 56789 हैं. अगर आप भोजपुरी कॉलर तुन बनाना चाहते हैं, तो आपको 56789 पर भोजपुरी फ़िल्म का नाम लिखकर भेजना होगा. अगर भोजपुरी में कॉलर तुन अवेलेबल होगा, तो आप उसे अपना कॉलर तुन बना सकते हैं.

Conclusion

मैं आशा करता हूँ, Jio Phone Me Caller Tune Kaise Lagaye आर्टिकल से आपको कॉलर तुन लगाने आ गया होगा. निष्कर्ष यह निकलता हैं, की जिओ फ़ोन में कॉलर तुन लगाने का केवल 3 ही तरीके उपलब्ध हैं. अगर आपके पास स्मार्टफोन हैं और जिओ सिम हैं, तो उसमें कॉलर तुन लगाने के कई तरीके हैं. फिलहाल जिओ फ़ोन के लिए 3 तरीके ही मौजूद हैं.

जिनको जिओ फ़ोन में कॉलर तुन सेट करने नही आता हैं, तो आप उनके साथ ये आर्टिकल शेयर जरूर करे. अगर आपको आर्टिकल दी गई इन्फॉर्मेशन पसंद आया, तो आर्टिकल को सभी जगह शेयर जरूर करे. इसके अलावा आर्टिकल से रिलेटेड किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछने के लिए कमेंट करे. मैं उसका उत्तर जरूर दूँगा.

Leave a Comment