Keyboard Se Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

कीबोर्ड से मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे – आजकल लोग हिंदी लैंग्वेज को बढ़ावा देने के लिये हिंदी टाइपिंग का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं, इतना ही कुछ लोगो को तो हिंदी टाइपिंग करना बेहद पसंद हैं. जिनको हिंगलिश लैंग्वेज आता हैं, वो बड़े आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. इसके साथ इंग्लिश लैंग्वेज वाले भी टाइपिंग कर सकते हैं.

आज मैं आपको Keyboard Se Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare. इसके बारे में 6 तरीके शेयर करूँगा, जिससे आपको काफी लाभ मिलेगा. लोग जैसे – जैसे शिक्षित हो रहे हैं, वैसे – वैसे लोग हिंदी को समझ रहे हैं.

जो लोग हिंदी में आर्टिकल, न्यूज़, ब्लॉगिंग और स्टोरी लिखना पसंद करते हैं, उनको सही नॉलेज नही होने के कारण अपना पैशन छोड़ देते हैं, लेकिन आप हिंदी में टाइपिंग करना सीखना चाहते हैं, तो आप सही जगह आये हैं. इस पोस्ट के माध्यम से उन सभी लोगो फायदा होने वाला हैं, जिनको हिंदी में लिखना पसंद हैं.

Keyboard Se Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

आप हिंदी में टाइपिंग निम्न तरीको से कर सकते हैं. जैसे :-

  1. हिंगलिश लैंग्वेज टाइप करके हिंदी में लिख सकते हैं.
  2. बोलकर हिंदी में लिख सकते हैं.
  3. लिखकर हिंदी में टाइप कर सकते हैं.
  4. कॉपी पर लिखकर फ़ोटो स्कैन करके टाइप कर सकते हैं.

इन तरीको से आप बड़े आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. अगर आपको लिखना नही आता तो, आप बोलकर हिंदी लिख सकते हैं. अगर आपको बोलना नही आता तो, ऐसे में आप लिख सकते हैं.

अगर आपको फ़ोन में लिखना, बोलना पसंद और टाइपिंग करना पसंद नही तो, आप कॉपी पर लिख सकते हैं. फिर उसे बाद में ऐप्प से स्कैन करके नोटपैड में सेव कर सकते हैं.

Google Indic Keyboard से टाइपिंग करे

Google Indic Keyboard से टाइपिंग करे

अगर आप हिंदी में लिख चाहते हैं, तो आपके लिए google indic keyboard बेस्ट हैं, इसमें आप हिंदी में लिख सकते हैं. इसके लिये आपको प्ले स्टोर से ऐप्प डाउनलोड करना होगा, फिर फ़ोन सेटिंग में जारकर गूगल इंडिक कीबोर्ड चुनना होगा. उसके बाद आप हिंदी में लिख पाएंगे.

हिंदी में लिखने के लिये आपको पहले हिंगलिश लैंग्वेज लिखना होगा. लिखने के बाद जैसे ही आप स्पेस देंगे तो, वो वर्ड ऑटोमैटिक हिंदी में बदल जायेगा. जैसे मैं यहा पर लिख रहा हूँ. पहले मैं स्पेलिंग लिख रहा हूँ, उसे हर एक वर्ड के बाद स्पेस दे रहा हूँ. ऐसे करने पर आप भी हिंदी लिख पाएंगे.

लिखकर हिंदी में टाइप करे

गूगल इंडिक कीबोर्ड में आपको एक और फीचर मिल जाता हैं, जिसमें आप हाथ से लिखकर टाइप कर सकते हैं. इसके लिये आप अ पर 2 बार टैप करे, फिर थर्ड ऑप्शन को चुने. अब आप हाथ से लिखकर हिंदी में लिख पाएंगे.

इसी कीबोर्ड में एक और फीचर हैं, जो ज्यादा कुछ खास नही हैं. जैसे ही आप 2 बार टैप करेंगे 2nd नंबर पर एक ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करने से आप एक वर्ड से पूरा वर्ड लिख पाएंगे. इस मेथड से आपका काफी समय बर्बाद होगा. आपको जिसमें सूटेबल लगे, वही फीचर इस्तेमाल करे.

Hindi Keyboard App से हिंदी टाइप करे

Hindi Keyboard App से हिंदी टाइप करे

गूगल इंडिक कीबोर्ड का साइज थोड़ा ज्यादा हैं और आप चाहते, आपको कम साइज में बेस्ट ऐप्प मिल जाये. ऐसे में आप हिंदी कीबोर्ड ऐप्प इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप्प में ज्यादा एक्स्ट्रा फीचर नही मिलेगा,

लेकिन आप मोबाइल से हिंदी टाइप कर पाएंगे. हिंदी कीबोर्ड इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसके लिये प्ले स्टोर से ऐप्प डाउनलोड करे, इनस्टॉल करे, ओपन और कीबोर्ड में सेलेक्ट करे. ये ऐप्प 1M से ज्यादा डाउनलोड हैं और 4.5 रेटिंग हैं. इसके अलावा ऐप्प का साइज 15MB हैं.

बोलकर हिंदी में लिखे

बोलकर हिंदी में लिखे

आजकल स्मार्ट फ़ोन से होने से बोलकर भी हिंदी में लिखा जा सकता हैं. बोलकर हिंदी में लिखने के आपको गूगल ट्रांसलेट ऐप्प इनस्टॉल करना होगा. ये ऐप्प प्ले स्टोर में मिल जायेगा. डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करे और ओपन करे.

ऐप्प में स्पीक नाउ का ऑप्शन मिल जायेगा. आपको जो हिंदी में टाइप करना हैं, उसे स्पीक नाउ में बोले. जैसे – जैसे बोलेंगे वैसे – वैसे गूगल ट्रांसलेट हिंदी में लिखता जायेगा. बोलने के साथ इस ऐप्प में हाथ से लिखकर भी टाइप किया जा सकता हैं.

Gboard App से वौइस् टाइपिंग करे

Gboard ऐप्प गूगल का ऐप्प हैं. ये ऐप्प कुछ फ़ोन में बाय डिफाल्ट इनस्टॉल आता हैं. आपको बिना ऐप्प इनस्टॉल किये हिंदी टाइप करना चाहते हैं, तो gboard ऐप्प को यूज़ करे. इसमें टाइपिंग करके हिंदी में नही लिखा जा सकता हैं,

लेकिन वौइस् टाइपिंग के जरिये आप हिंदी में जरूर लिख सकते हैं. अगर आपके फ़ोन में बाय डिफाल्ट ऐप्प इनस्टॉल नही आया तो, आप प्ले स्टोर से ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप्प की रेटिंग काफी कमाल का हैं.

कॉपी पर लिखकर हिंदी टाइपिंग करे

कॉपी पर लिखकर हिंदी टाइपिंग करे

ये थोड़ा यूनिक मेथड हैं. जिनको कॉपी पर लिखना ज्यादा पसंद हैं, वो इस मेथड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको कॉपी पर लिखकर ऐप्प से कॉपी को स्कैन करना हैं.

इससे कॉपी पर लिखा हुआ text मोबाइल में आ जायेगा, फिर आप उसे कॉपी करके मोबाइल के नोटपैड में पेस्ट करदे और सेव करदे. कॉपी को स्कैन करने के लिये camscanner app का इस्तेमाल करे. आपको इस ऐप्प को प्ले स्टोर डाउनलोड कर लेना हैं.

इसके अलावा ऐप्प में कई सारे एक्स्ट्रा फीचर हैं. अगर आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट स्कैन करना हैं, तो आप camscanner का यूज़ कर सकते हैं. इसके साथ कॉपी स्कैन करने के लिये आपको जो ऐप्प सही लगे, उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Conclusion

मैंने आपको जितने भी मेठकड बताये हैं, वो सारे कमाल के हैं. आपको हिंदी टाइप के लिये इन मेथड्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिये. मैंने सभी के लिये ये मेथड शेयर किया हैं, जिनको बोलने में प्रॉब्लम हैं वो हाथ से लिखकर टाइपिंग कर सकते हैं. जिनको ज्यादा बोलना पसंद हैं वो बोल के टाइप कर सकते हैं. जिन्हें टाइपिंग करना पसंद हैं, वो टाइप कर सकते हैं. मैंने सभी का प्रॉब्लम देखते हुये ये पोस्ट लिखा हैं.

Leave a Comment