आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे, मोबाइल से लोकेशन कैसे भेजते हैं. आज के डिजिटल युग में सभी के हाथों में एक स्मार्टफोन अवश्य होता हैं, अगर ऐसे में किसी आम आदमी को लोकेशन भेजने नही आता हैं तो स्मार्टफोन का क्या लाभ. इसीलिए इंटरनेट के जमाने में बेहद जरूरी हैं, की आपको मोबाइल से Current/Live लोकेशन सेंड करने का तरीका आना चाहिए. कई बार ऐसा होता हैं कि जब आपका रिलेटिव फैमिली, दोस्त या कोई व्यक्ति आपके घर आना चाहते हैं तो उनको एड्रेस की आवश्यकता पड़ती हैं और ऐसे में आप उन्हें एड्रेस बता भी देते हैं.
परंतु इसके बावजुद भी घर तक नही पहुँच पाते हैं, तो ऐसे परिस्थिति में आपसे लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए कहते हैं. फिर हम सोचने लगते हैं, आखिर लोकेशन कैसे भेजते हैं, लोकेशन भेजने का प्रोसेस क्या हैं. यह सब ख्याल मन में आने लगते हैं. अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ हैं, तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फिर कभी ऐसा परिस्थिति नही आयेगा. तो आईये जानते हैं, Google Map Se Location Kaise Bhejte Hai 2022 में.
लाइव और करंट लोकेशन कैसे भेजते हैं
अपना Live/Current Location भेजने के लिए सबसे अच्छा Google Map App हैं. इसका इस्तेमाल सभी वो लोग करते हैं जिनको कही का लोकेशन मालूम नही होता हैं. यहाँ सभी स्थानों का लोकेशन एक क्लिक में मिल जायेगा. वहीं अगर कहीं घूमने जाना हो तो रास्ता बताने के लिए गूगल मैप आपकी सहायता करता हैं. ऐसा ही आपको अपना लोकेशन भेजकर उन लोगों का मदद करना हैं जिनको आपका लोकेशन ढूंढने में समस्या में हो रही हैं.
- STEP 1. अपना लाइव लोकेशन किसी को भेजने के लिए गूगल मैप ओपन करे.
- STEP 2. अपना प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे.
- STEP 3. Location sharing पर क्लिक करे.
- STEP 4. यहाँ पर अपना रियल टाइम लोकेशन कितने समय के लिए शेयर करना चाहते हैं, उसे चुने. मैक्सिमम आप 1 दिन के लिए चुन सकते हैं.
- STEP 5. उसके बाद आपको जिस व्यक्ति के साथ लोकेशन शेयर करना हैं, उसे चुने और सेंड करदे.
इसके अलावा आप चाहे तो अपने लोकेशन का लिंक कॉपी करके डायरेक्ट किसी भी ऐप्प द्वरा पेस्ट करके भेज सकते हैं. वही अपने आस-पास जगह का लोकेशन भेजने के लिए मैप के सर्च बॉक्स में My current location लिखकर सर्च करे. यहाँ आपका उस लोकेशन का नाम आ जायेगा, जिस लोकेशन पर अभी आप मौजूद हैं और आपका ये करंट लोकेशन होगा.
WhatsApp पर लाइव और करंट लोकेशन कैसे भेजते हैं
वैसे तो ऊपर जो तरीका बताया हैं इसके द्वरा भी लोकेशन भेज सकते हैं. परन्तु अन्य तरीकों के बारे में भी जान लेना आवश्यक हैं.
- WhatsApp से लोकेशन सेंड करने के लिए व्हाट्सएप्प ओपन करे.
- जिसके साथ आप लोकेशन शेयर करना चाहते हैं, उसका चैटिंग ओपन करे.
- मैसेज के राइट साइड में एक आइकॉन होगा, उस पर क्लिक करे.
- अब Location पर क्लिक करे.
- यहाँ पर आपको लाइव लोकेशन और करंट लोकेशन दिखाई देगा. आप अपने जरूरत के अनुसार लोकेशन चुने.
- उदाहरण के लिए मैंने Live location चुना हैं.
- अब अपना लोकेशन का टाइमिंग चुने और सेंड बटन पर क्लिक करदे.
- अब आपने WhatsApp द्वरा सक्सेसफुल्ली लाइव और करंट लोकेशन भेजना सिख लिया हैं.
लोकेशन कैसे भेजते हैं से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. फोन से लोकेशन कैसे भेजी जाती है?
फ़ोन से लोकेशन भेजने के लिए आपको Google Map की जरूरत पड़ेगी. मैप ओपन करे और सर्च बॉक्स में My location लिखकर लोकेशन भेज दे.
Q2. गूगल मैप से लोकेशन कैसे भेजते हैं?
एक तरीके से आप अपना Current लोकेशन भेज सकते हैं.
दूसरे तरीके से आप अपना Live लोकेशन भेज सकते हैं.
करंट लोकेशन शेयर करने के लिए मैप के सर्च बॉक्स में My current location सर्च करे. फिर Share बटन पर क्लिक करके Send करदे.
वही लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए Profile आइकॉन पर क्लिक करे. फिर Location शेयरिंग पर क्लिक करे. उसके बाद लोकेशन का समय सेट करके लोकेशन सेंड करदे.
Q3. लाइव लोकेशन कैसे देखते हैं?
लाइव लोकेशन देखने के लिए गूगल मैप ओपन करे और डायरेक्शन बटन के ऊपर वाले बटन पर क्लिक करे. यहाँ आपको अपना लाइव लोकेशन दिख जायेगा.
Final Word
तो दोस्तो मैं उम्मीद करता हूँ, इस पोस्ट के माध्यम से आप जान गए होंगे किसी को भी लोकेशन कैसे भेजते हैं. लेकिन लोकेशन भेजने से पहले यह ध्यान रखे की आपके मोबाइल का लोकेशन ऑन होना चाहिए, इसके भी कई फायदे होते हैं. अगर आपको आज का जानकारी अच्छा लगा, तो इसे उन लोगों के साथ शेयर करे जिनको अपना लोकेशन शेयर करने नही आता हैं. वही आर्टिकल से रिलेटेड किसी तरह का सवाल पूछने के लिए कमेंट करे.