आज के आर्टिकल में आप जानेंगे मेरा पापा का नाम क्या हैं. क्या आप अपने पापा का नाम गूगल Google Assistant से बुलवाना चाहते हैं. अगर हाँ, तो आज का ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े. लोग अक्सर मस्ती मजाक करने के लिए गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हैं और यहाँ लोगों द्वरा फनी सवाल पूछे जाते हैं. ये फनी सवाल इतना ज्यादा फनी होता हैं कि कोई भी इसे सुनते हँसते लगे. आपको जानकर हैरानी होगा कि बहोत से ऐसे लोग हैं, जो गूगल पर सर्च करते हैं मेरे पापा का नाम क्या हैं.
ज्यादातर लोगों को ये एक मजाक लग सकता हैं, परंतु यह बात बिल्कुल सच हैं कि लोग गूगल पर “मेरे बाप का नाम क्या हैं” सर्च करते हैं. ऐसे सवाल गूगल पर अक्सर सर्च किये जाते हैं, लेकिन यूज़र्स को केवल टेक्स्ट फॉरमेट में जानकारी मिलता हैं और वहाँ बताया जाता हैं की आप किस प्रकार से अपने पापा का नाम पता कर सकते हैं. भला ऐसा कौन व्यक्ति होगा जिसे अपने पापा का नाम पता नही होगा. सभी व्यक्ति अपने पापा का नाम जरूर जानते होंगे.
हालांकि छोटे बच्चे को अपने पापा का नाम याद नही होगा, लेकिन वही जो समझदार इंसान हैं उन्हें तो अपने पापा का नाम याद अवश्य होगा. दरअसल “मेरा पापा का नाम क्या हैं” लोग इसलिए सर्च करते हैं, क्योंकि वो गूगल असिस्टेंट से अपने पापा का नाम बुलवाना चाहते हैं. लेकिन आपको सही जानकारी नही होने के कारण गूगल असिस्टेंट आपके पापा का नाम नही बता पाता हैं और इसीलिए गूगल असिस्टेंट गूगल से जानकारी प्रदान कर देता हैं. तो आईये जानते हैं, मेरा बाप का नाम क्या हैं.
मेरा पापा का नाम क्या हैं
किसी कोई भी आपके पापा का नाम पता नही होता हैं. जब तक आप किसी को बताएंगे नही Papa Ka Naam Kya hai, तो ऐसे में कोई भी कैसे बता पायेगा की आपके पिता का क्या नाम हैं. इसलिए सबसे पहले आपको बताना पड़ेगा मेरे बाप का नाम क्या हैं. अपने पिताजी का नाम गूगल असिस्टेंट से बुलवाने लिए आपको पहले गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में जाकर अपने पापा का नाम करना होगा. उसके बाद आपके कहे जाने पर गूगल असिस्टेंट बता देगा कि आपके फादर का नाम क्या हैं.

- अपने पापा का नाम Google Assistant में ऐड करने के लिए गूगल असिस्टेंट ऐप्प को खोले.
- प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे.
- You पर क्लिक करे.
- Your people पर क्लिक करे.
- Add person पर क्लिक करे.
- कांटेक्ट में से अपने फादर को सेलेक्ट करे.
- पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Fahter को सेलेक्ट करे.
- उसके बाद Add बटन पर क्लिक करे.
- अब आपने सक्सेसफुल्ली गूगल असिस्टेंट में अपने पापा का नाम ऐड कर लिया हैं.
- इस स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अपने होम बटन को 2 से 3 सेकंड तक दबाये रखे.
- अब आप बोले What is my father name google या Mere Papa Ka Naam Kya Hai.
- यह बोलते ही गूगल असिस्टेंट बता देगा आपके पापा का क्या नाम हैं.
मेरा बाप का नाम क्या हैं
अगर आपको वाकई में अपने पापा का नाम पता नही हैं, तो इसके लिए आप पापा, मम्मी, दादा, दादी, रिश्तेदार, गवर्नमेंट आईडी प्रूफ, सर्टिफिकेट या किसी अन्य तरीके से अपने पापा का नाम जानते हैं. ऐसे बहोत से तरीके हैं जिसके द्वरा किसी से भी पूछकर अपने फादर का नाम पता किया जा सकता हैं. इसके अलावा कई बार बहोत से लोग अपने पापा का नाम भूल जाते हैं.
इस स्थिति में गूगल आपकी तभी मदद कर सकता हैं जब आपने गूगल असिस्टेंट को अपने पापा का नाम बताया हो. अगर आप डायरेक्ट गूगल से पूछेंगे, मेरे पापा का नाम क्या हैं तो गूगल नही बता पायेगा. लेकिन वही आप गूगल असिस्टेंट में अपने पापा का नाम ऐड कर देते हैं और गूगल असिस्टेंट से यह सवाल करते, तो तुरंत आपको जवाब प्राप्त हो जायेगा.
Final Word
मैं उम्मीद करता हूँ आपको समझ में आ गया होगा कि किस प्रकार से पूछना हैं जिससे हमें पता चल जाये मेरा पापा का नाम क्या हैं. वैसे तो सभी इंसान अपने Father का नाम भली भांति जानते हैं, लेकिन आप कभी-कभी नाम भूल जाते हैं. तो ऐसे में आप सबसे पहले गूगल असिस्टेंट का उपयोग करे. आपको तुरंत आपके पिता का नाम पता का चल जायेगा. इसके अलावा कुछ लोग केवल हँसी मजाक के लिये “मेरा बाप का नाम क्या हैं” गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नही हैं कि उन्हें अपने पिताजी का नाम याद नही हैं. अगर आपको आज का आर्टिकल महत्वपूर्ण लगा, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे और कमेंट बॉक्स में इस पोस्ट के बारे में अपना राय जरूर दे.