Redmi, Xiaomi, Poco, MI Ka Malik Kaun Hai | MI Owner Name 2022

क्या आप नही जानते हैं, Redmi, Xiaomi, Poco और Mi Ka Malik Kaun Hai. अगर आपको नही पता हैं, इन कंपनी का मालिक कौन हैं और ये किस देश का हैं, तो आज आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े, क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा, Xiaomi, Redmi, MI, POCO का मालिक कौन हैं.

हालांकि आप ये चारो नाम सुन रहे हैं, दरसअल ये एक ही कंपनी का नाम हैं और इसका मालिक भी एक ही हैं. इसके अलावा Redmi, POCO, MI, इन सब कंपनी का ओरिजिनल नाम Xiaomi हैं. कंपनी Redmi, POCO, MI का नाम केवल sub brand के तौर पर use करती हैं.

इसके साथ कंपनी इन तीनो का नाम अगल – अगल केटेगरी वाले स्मार्टफोन के लिए इस्तेमाल करती हैं. इससे यूजर को नाम याद रखने में आसानी होती हैं और यूजर को पता चल जाता हैं, किस केटेगरी मोबाइल के लिए कौन का sub brand के नाम से स्मार्टफोन लेना चाहिए. जैसे :-

  1. Xiaomi Company का नाम हैं.
  2. Redmi एक बजट category smartphone हैं.
  3. MI एक फ्लैगशिप smartphone मोबाइल हैं.
  4. POCO एक बजट फ्लैगशिप मोबाइल हैं.

ये तीन सब ब्रांड कंपनी का नाम हैं, जो company को जरूरत पड़ने पर समय के साथ फ़ोन को लॉन्च करती हैं. Xiaomi में सबसे ज्यादा पॉपुलर नाम रेडमी और mi हैं.

सबसे ज्यादा यूजर रेडमी और mi का नाम इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये एक सब ब्रांड नाम हैं और original कंपनी का नाम बहोत कम लोगो को पता हैं, तो जानते हैं, Redmi, Xiaomi, Poco, MI Ka Malik Kaun Hai.

Xiaomi क्या हैं (What Is Xiaomi In Hindi)

Xiaomi क्या हैं (What Is Xiaomi In Hindi)

Xiaomi एक कंपनी का नाम हैं और ये चीन देश का हैं, जो स्मार्टफोन बनाती हैं. स्मार्टफोन बनाने के साथ accessories भी बनाती हैं. इसके साथ Xiaomi सभी electronic फील्ड में काम करती हैं.

मोबाइल से लेकर वॉच, टीवी, टेबलेट, लैपटॉप, कंप्यूटर, शूज, बैग, ईयरफोन्स, मशीन्स, हार्डवेयर, स्मार्ट होम डिवाइस और आदि जैसे छेत्र में मौजूद हैं. Xiaomi नाम काफी कम यूजर जानते हैं, क्योंकि इसका नाम पढ़ने में बहोत मुश्किल हैं और याद भी रखना काफी कठिन हैं.

इसीलिए xiaomi का नाम बहोत कम यूजर जानते हैं और इस नाम इस्तेमाल भी कम होता हैं. वही रेडमी और mi का नाम पढ़ने और याद रखने में आसान होता हैं और इस नाम का use सभी जगह होता हैं. वही पोको की बात करे तो, वो एक नया sub ब्रांड हैं. इसके बारे में लोगो को जानने में थोड़ा समय लगेगा, क्योंकि पोको सीरीज को 2018 में लॉन्च किया गया गया था.

Redmi, Xiaomi, Poco, MI Ka Malik Kaun Hai

Company NameXiaomi
Xiaomi Sub Brand NameMI, Redmi, Poco
स्थापना 6 April 2010
Owner Name Lei Jun
Employee 15, 222
मुख्यालय बीजिंग, China
Area
Worldwide
Websitehttps://www.mi.com/global/

रेडमी, श्याओमी, पोको और mi का मालिक (Owner) ली जुन (Lei Jun) हैं और यह चीनी देश की मोबाइल कंपनी है. ली जुन के अलावा लिन बिन President और मनु कुमार जैन Global Vice President हैं.

जो भी स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होते हैं, वो सभी फ़ोन्स मनु कुमार जैन के द्वरा होता हैं, क्योंकि मनु कुमार जैन इंडिया के मालिक हैं और xiaomi कंपनी के फाउंडर Lei Jun हैं. Lei Jun का जन्म 16 december साल 1969 में Xiantao, हुबेई, चीन में हुआ था. ली जुन ने अपनी कंपनी का स्थापना 6 अप्रैल साल 2010 को किया था.

Redmi Kis Desh Ki Company Hai

रेडमी का मालिक चीन देश का हैं और रेडमी का कंपनी भी china देश का हैं. कंपनी को 2010 में बीजिंग, China में शुरू किया गया था. इसके साथ बीजिंग का अर्थ होता है उत्तरी राजधानी. 2018 के हिसाब से कंपनी का Revenue US$21.5 बिलियन हैं. इसके अलावा कंपनी में 15, 222 कर्मचारी हैं.

कंपनी के शुरुआत के बाद अबतक 6 करोड़ से भी ज्यादा smartphones बेच चुके हैं और बताया जाता हैं, xiaomi चीन का सबसे बड़ा कंपनी हैं. Xiaomi चीन और ग्लोबल की 5वीं सबसे बड़ा कंपनी में एक हैं. यह कंपनी स्मार्टफोन बनाने के अलावा भी सभी टाइप की प्रोडक्ट बनाती हैं.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद हैं अब आपके मन में Redmi, Xiaomi, Poco, MI Ka Malik Kaun Hai. इससे सम्बंधित कोई सवाल नही होगा. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा, रेडमी कंपनी का मालिक कौन हैं. दरअसल रेडमी, xiaomi, mi पोको ये सब ही कंपनी का नाम हैं.

कंपनी इनका नाम केवल sub ब्रांड के लिए यूज़ करती हैं. कंपनी का अगल – अगल नाम होने से मालिक का अगल – अगल नाम नही होता हैं. केवल कंपनी का एक ही मालिक होता हैं. जिनको जो नाम याद रहता हैं, वो उसी नाम का उपयोग करता हैं.

जिसको जो अच्छा लगता हैं, वो उसी नाम से बोलता हैं. इसके अलावा कंपनी को हैंडल करने के लिए प्रेजिडेंट और गोबल वाईस प्रेजिडेंट बना दिया जाता हैं, ताकि कंपनी में कोई समस्या नही हो पाए. बाकी आप नीचे कमेंट करके बताये आपको xiaomi का कौन सा नाम पसंद हैं और क्यों.

अगर आपका इससे रिलेटेड कोई और सवाल हैं, तो आप जरूर पूछे. मैं उसका जवाब जरूर दूंगा. जिनको ये लगता हैं, रेडमी, पोको, mi और श्याओमी के मालिक अगल – अगल हैं, तो आप उन लोगो के साथ इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे.

2 thoughts on “Redmi, Xiaomi, Poco, MI Ka Malik Kaun Hai | MI Owner Name 2022”

  1. Redmi9mobile kharab ho gaya hai jo maine 13nov2020 ko kharida tha ,iska camera kharab hai aur display upper nikal rahi hai two months se complaint kar Raha Hu toll free number per koi jawab nahin mila santushti vala.kripya upaye bataye

    Reply
    • अगर आपके रेडमी 9 मोबाइल की वारंटी हैं, तो आप सर्विस सेंटर में ले जाये. वहाँ आपको फुल सर्विस मिलेगी. इसके अलावा मोबाइल की वारंटी खत्म भी हो चुकी हैं, तो आप पैसे देखर सर्विस सेंटर में अपना मोबाइल ठीक करा सकते हैं. आप इधर उधर किसी और से मोबाइल ठीक न कराए. केवल सर्विस सेंटर का ही सहारा ले.

      Reply

Leave a Comment