TikTok एकाउंट वेरीफाई कैसे करे – टिकटोक में हर कोई चाहता हैं, टिकटोक एकाउंट में एक वेरीफाई टिक हो. ऐसा करने से क्रिएटर्स को खुसी मिलती हैं और फेम मिलता हैं. टिकटोक वेरीफाई टिक ना मिल पाना कई कारण हो सकते हैं.
टिकटोक हमेशा पहले क्रेविटी वीडियो को मौका देता हैं. जो दूसरे क्रिएटर कर रहे होते हैं और आप भी ऐसा करते हैं, तो वो वीडियो टिकटोक रेकमेंड नही करता हैं, क्योंकि टिकटोक को कुछ नया वीडियो चाहिए होता हैं. जिससे ऑडियंस को एंटरटेनमेंट मिले और दूसरे को शेयर करे.
टिकटोक पहली प्रायोरिटी क्रेविटी वीडियो बनाने वाले को देता हैं, जो कुछ हटके हैं. ये स्टेप नए क्रेटर के लिए वर्क करता हैं, तो आईये डीपली समझते हैं, TikTok account verify kaise Kare. इसके अलावा पॉपुलर क्रिएटर और वेरीफाई एकाउंट के बारे में भी समझेंगे.
Vilioclubs क्या हैं – Vilioclubs से पैसे कैसे कमाए
टिकटोक में पॉपुलर क्रिएटर, वेरीफाई एकाउंट क्या हैं
TikTok एकाउंट वेरीफाई कैसे करे – टिकटोक में दो तरह ke टैग हैं, पहला पॉपुलर क्रिएटर और दूसरा वेरीफाई एकाउंट. इन दोनों टैग में काफी डिफरेंट हैं. पॉपुलर क्रिएटर उनको मिलता हैं, जो टिकटोक के थ्रू फेमस हुआ हैं और वेरीफाई एकाउंट उनको मिलता हैं,
जो टिकटोक को छोड़कर किसी ओर प्लेटफार्म पर फेमस हैं. पॉपुलर क्रिएटर ये पता चलता हैं, क्रिएटर पहले टिकटोक से फेमस हुआ हैं. वेरीफाई एकाउंट, जो लोग सेलिब्रिटी उनको मिलता हैं, लेकिन ऐसा नही हैं टिकटोक वाले वेरीफाई टिक नही ले सकते. टिकटोक क्रिएटर भी एक वेरीफाई एकाउंट ले सकते हैं.
टिकटोक में पॉपुलर क्रिएटर कैसे ले (How To Get Popular Creator In TikTok)

TikTok एकाउंट वेरीफाई कैसे करे, पहले इसे समझे. टिकटोक में पॉपुलर क्रिएटर लेने के लिए वीडियो को क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड करना होगा. वीडियो जितना ज्यादा आप क्रेविटी दिखाएंगे, उतना जल्दी आपका वीडियो टिकटोक में रैंक करेगा. टिकटोक में एक अनालीटिक का ऑप्शन होता हैं, जिससे आप पूरा हिस्ट्री ले सकते हैं.
इसमें आप यूजर किस टाइम आपके वीडियो को लाइक, शेयर, कमेंट करता हैं. आप ठीक उसी टाइम वीडियो को अपलोड करे. यूजर एक्टिव के हिसाब से वीडियो पोस्ट करे. नार्मल टिकटोक एकाउंट में एनालिटिक्स का ऑप्शन उपलब्ध नही होता हैं, एलकीं इसे प्रो एकाउंट में किया जा सकता हैं.
- इसके लिए me पर जाए और 3 डॉट लार क्लिक करे.
- फिर मैनेज my एकाउंट पर क्लिक करे और स्विच टू प्रो एकाउंट पर क्लिक करदे.
- अब आपका एनालिटिक्स ओपन हो जायेगा.
- अनालीटिक्समें जाने के लिए प्रो एकाउंट पर क्लिक करे.
- फिर एनालिटिक्स बटन को दबाये.
- बटन दबाने पर 3 ऑप्शन मिलेंगे, overview, content, followers.
- ओवरव्यू में आप वीडियो व्यू, प्रोफाइल व्यू और फॉलोवर्स को चेक कर सकते हैं, मतलब पूरा
- हिस्ट्री देखा जा सकता हैं.
- कंटेंट में वीडियो पोस्ट और ट्रेंडिंग वीडियो देख सकते हैं. ट्रेडिंग वीडियो का मतलब आपका
- कौन सा वीडियो अच्छा परफॉर्म कर रहा हैं.
- फॉलोवर्स में फॉलोवर, जेंडर, top territories, फॉलोवर एक्टिविटी, वीडियो योर फॉलोवर वॉच और साउंड्स योर फॉलोवर्स listened to को देख सकते हैं.
इन सब को अनलसिस करने के बाद आप चेक करे, किस टाइम आपका सबसे ज्यादा व्यूज और फोल्ल्वेर्स बढ़ रहे हैं. आपको ये पता चल जाए, तो आपको इसी टाइम पर वीडियो अपलोड करना हैं. एक पर्टिकुलर समय को चुने और इसी समय पर वीडियो पोस्ट करे.
दूसरा आप वीडियो को कुछ हटके कर सकते हैं. जो टिकटोकर्स कर रहे हैं, जो आपको बिल्कुल नही करना हैं. हमेशा वीडियो में कुछ नया करते रहे.
अपने वीडियो में हमेशा #टैग का इस्तेमाल करे. जो ट्रेडिंग पर #टैग चलता हैं आपको अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में #टैग जरूर यूज़ करना हैं इसके अलावा अपना खुद का एक #टैग बनाये और उसी को पूरी वीडियोस में इस्तेमाल करे. अगर उस #टैग पर लाखो व्यूज आ जाते हैं, तो आपको पॉपर क्रिएटर मिल जायेगा.
टिकटोक में ये 6 चीज़े बिल्कुल ना करे (Do Not Do These 6 Things At All In Tiktok)
- कम्युनिटी guideline को कभी भी नही तोड़े.
- लाइक्स पाने के लिए ऑटो लाइकर जैसे ऐप्प का इस्तेमाल नही करे.
- किसी दूसरे क्रिएटर्स का वीडियो अपने एकाउंट में पोस्ट मत करे.
- टिकटोक में ऑलवेज एक्टिव नही रहते हैं, ऐसा आपको नही करना हैं. हमेशा एक्टिव रहना है.
- टिकटोक में अपने वीडियोस को बार – बार detele ना करे.
- अपने वीडियोस को टिकटोक में चेक बिल्कुल मत करे.
टिकटोक में ये 6 चीज़े बिल्कुल नही करना हैं, लेकिन पर डे 1/2 वीडियो आपको जरूर डालना हैं. इसके साथ इसके साथ एक्टिव रहे और ट्रेडिंग वीडियोस के ऊपर वीडियो बनाये. सभी स्टेप को फॉलो करने से आपको पॉपुलर क्रिएटर मिल जायेगा.
टिकटोक वेरीफाई एकाउंट क्या हैं (What Is Tiktok Verify Account)
TikTok एकाउंट वेरीफाई कैसे करे – टिकटोक वेरीफाई का सिस्टम इसीलिए लाया गया था, ताकि ओरिजिनल क्रिएटर या सलेब्रिरी को पहचान सके. क्योंकि जब सेलिब्रिटी टिकटोक पर नही होते हैं, तो ऐसे में उस सेलिब्रिटी का प्रोफाइल पिक्चर और वीडियो क्लिप्स को अपने एकाउंट में पोस्ट करते हैं.
ये ऐसा इसीलिए करते हैं, ताकि व्यूज और फॉलोवर मिल सके हैं. ऐसा करने वाले 1/2 नही, बल्कि बहोत यूजर होते हैं. वेरीफाई टिक की मदद से यूजर समझ पाते हैं ये सेलिब्रिटी ओरिजिनल हैं, चाहे दूसरे क्रिएटर प्रोफाइल पिक और वीडियो ही क्यों ना लगाया हो,
लेकिन उसमें वेरीफाई टिक नही होता हैं. इसीलिए ये सिस्टम लाया गया हैं, ताकि जभी कोई सेलिब्रिटी टिकटोक पर आये तो उनको तुरंत वेरीफाई टिक लग जाए. आपने देखा होगा, एक्ट्रेस या एक्टर टिकटोक पर आते नही टिक लग जाता हैं, क्योंकि वो आलरेडी फेमस होते हैं और दूसरे को समझने में आसानी होती हैं.
TikTok एकाउंट वेरीफाई कैसे करे – In Hindi 2020
टिकटोक वेरीफाई करने के लिए आपको पहले से ही फेमस होना पड़ेगा. अगर आप एक youtuber या किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा फेमस हो, तो आपको वेरीफाई टिक मिल जायेगा. Carryminati ने टिकटोक पर एक एकाउंट बनाया था और एक वीडियो पोस्ट किया.
उस एक वीडियो से carryminati को वेरीफाई टिक मिल गया, क्योंकि वो यूट्यूब पर पहले ही फेमस हैं. वेरीफाई टिक उनको मिलता हैं, जो किसी अन्य जगह फेमस हैं. कोशिश करिए फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म का. अगर आप किसी भी प्लेटफार्म फेमस हो जाते हैं, तो आपका टिकटोक एकाउंट वेरीफाई हो जायेगा.
निष्कर्ष
अब आपको समझ में आ गया होगा, टिकटोक पर पॉपुलर क्रिएटर क्या हैं और वेरीफाई एकाउंट क्या हैं. पॉपुलर क्रिएटर में लोग टिकटोक से फेमस होने पर मिलता हैं और वेरीफाई टिक में पहले फेमस होना पड़ता हैं. Example के लिए आप एक्ट्रेस, एक्टर को देख सकते हैं.
इसके अलावा किसी दूसरे प्लेटफार्म पर भी आप फेमस हैं, तो आपको वेरीफाई टिक मिल जायेगा. वेरीफाई टिक में वीडियो से कुछ नही होता हैं, लेकिन पॉपुलर क्रेएटर लेने के लिए वीडियोस बहोत मायने रखती हैं. मुझे यकीन हैं डीपली समझ गए होंगे, TikTok एकाउंट वेरीफाई कैसे करे.