VI मैसेज सेंटर नंबर | वी का SMS सेंटर नंबर क्या हैं

आज आपको बताएंगे VI का मैसेज सेंटर नंबर क्या हैं. क्या आप अपने मोबाइल से मैसेज नही भेज पा रहे हैं और आपको VI मैसेज सेंटर नंबर की आवश्यकता हैं, तो मैं आपके लिए सभी स्टेट का VI SMS Center Number List लेकर आ गया हूँ. इसके हेल्प से आप पहले की तरह मोबाइल से मैसेज भेज पाएंगे. दरअसल ये समस्या सभी के साथ देखने को मिलता हैं और इसका कारण यूज़र्स खुद होते हैं. अक्सर लोग मोबाइल की सेटिंग के साथ छेड़छाड़ करते हैं जिसके वजह से Message Center Number अपनी जगह से रिमूव हो जाता हैं या उसके जगह पर कोई और नंबर ऐड हो जाता हैं.

यदि वी का SMS सेंटर नंबर अपनी सेटिंग से एक बार रिमूव हो जाता हैं, तो आप SMS नही सेंड कर सकते हैं. भले ही VI सिम में कितने भी पैसे क्यो ना हो, लेकिन आपके लाख कोशिशों के बावजूद भी मैसेज नही जायेगा और एक एरर बता देगा. हालांकि SMS नही जाने के कई और भी कारण हो सकते हैं, लेकिन अधिकांश यूज़र्स के साथ यही प्रॉब्लम होता हैं. इसके बचने का केवल एक मात्र उपाय आपके पास वी का मैसेज सेंटर नंबर हैं. अगर आप इस नंबर को अपने जगह पर ऐड कर देते हैं, तो आप दुबारा से मैसेज भेज पाएंगे. तो आईये जानते हैं, VI का SMS सेंटर नंबर क्या हैं.

वी मैसेज सेंटर नंबर क्या हैं

यह एक तरह मोबाइल हैं, जो सभी सिम के लिए होता हैं. जैसी ही आप सिम मोबाइल में इन्सर्ट करते हैं, तो ऑटोमैटिक मैसेज सेंटर नंबर ऐड हो जाता हैं. आपको खुद से कुछ करने की जरूरत नही हैं. लेकिन किसी कारण यह नंबर आपके मोबाइल से डिलीट होता हैं, तो उस स्थिति में आप केवल आने वाले मैसेज को ही रिसीव कर सकते हैं. वही जब बात मैसेज भेजने की आयेगी तो स्थिति में आप मैसेज नही सेंड कर पाएंगे. ये SMS सेंटर नंबर देखने में मोबाइल नंबर की होता हैं और हर स्टेट के लिए अगल होता हैं. इसलिए बेहद जरूरी हैं, की आप अपने स्टेट वाइज वी का मैसेज सेंटर नंबर सेव करे. जैसे ही आप यह कार्य कर लेते हैं, तो तुरंत मैसेज का सर्विस शुरू हो जायेगा.

VI मैसेज सेंटर नंबर

State Name VI SMS Center Number List All States
वी मैसेज सेंटर नंबर दिल्ली+91 9811009998
वी मैसेज सेंटर नंबर केरल+91 9846000040
वी मैसेज सेंटर नंबर बिहार+91 9706099990
वी मैसेज सेंटर नंबर महाराष्ट्र+91 9820205446
वी मैसेज सेंटर नंबर UP West+91 9719009998
वी मैसेज सेंटर नंबर गुजरात+91 9825001002
वी मैसेज सेंटर नंबर मध्य प्रदेश+91 9713099990
वी मैसेज सेंटर नंबर तेलंगाना+91 9885005444
वी मैसेज सेंटर नंबर UP East+91 9839099999
वी मैसेज सेंटर नंबर कर्नाटक+91 9886005444
वी मैसेज सेंटर नंबर कोलकाता+91 9830099990
वी मैसेज सेंटर नंबर ओरिसा+91 9776099990
वी मैसेज सेंटर नंबर गोआ+91 9823000040
वी मैसेज सेंटर नंबर पंजाब+91 9888009998
वी मैसेज सेंटर नंबर हरयाणा +91 9839099999
वी मैसेज सेंटर नंबर असम+91 9706099990
वी मैसेज सेंटर नंबर जम्मू & कश्मीर+91 9796009905
वी मैसेज सेंटर नंबर हिमाचल प्रदेश +91 9736009911
वी मैसेज सेंटर नंबर राजस्थान +91 9839099999
वी मैसेज सेंटर नंबर झारखंड+91 9709099990
वी मैसेज सेंटर नंबर छत्तीसगढ़ +91 9713099990
वी मैसेज सेंटर नंबर चेन्नई+91 9843000040
वी मैसेज सेंटर नंबर नॉर्थईस्ट+91 9774099990
वी मैसेज सेंटर नंबर ROTN+91 9732099990

VI SMS सेंटर नंबर सेव कैसे करे

  • सबसे पहले आप SMS ऐप्प खोले.
  • 3 डॉट पर क्लिक करके सेटिंग ओपन करे.
  • Advanced Settings पर क्लिक करे.
  • SMS Service Center Number पर क्लिक करे.
  • अपना सिम चुने.
  • यहाँ पर आपको अपने स्टेट के अनुसार मैसेज सेंटर नंबर एंटर कर देना हैं.
  • उसके बाद आपका मैसेज सर्विस स्टार्ट हो जायेगा.

VI से मैसेज नही जाने के अन्य कारण

  1. मैसेज सेंटर नंबर डिलीट हो जाना या कोई नंबर डाल देना.
  2. वैलिडिटी खत्म हो जाना.
  3. SMS पैक नही होना.
  4. बैलेंस समाप्त हो जाना.

Final Word

आज का आर्टिकल पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे, आखिर किस वजह से SMS की सेवाएं काम करना बंद कर देती हैं. मैं आशा करता हूँ, अब आपको आगे से VI मैसेज सेंटर नंबर की जरूरत नही पड़ेगी. रही बात जिनके पास वोडाफोन और आईडिया का सिम हैं, तो वो यूज़र्स भी VI का SMS सेंटर नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको अगल से Vodafone और Idea के लिए यह नंबर सर्च करने की आवश्यकता नही हैं. यह समस्या बहोत रेयर होता हैं और इसका समाधान भी एक क्लिक में हो जाता हैं. अगर आपको आज का नॉलेज पसंद आया, तो इसे सभी के साथ शेयर अवश्य करे. इसके अलावा आर्टिकल से रिलेटेड सवाल का जवाब जानने के लिए कमेंट करना ना भूले.

Leave a Comment