क्या आपको मोबाइल नंबर से नाम पता करना हैं और आप जानना चाहते हैं, मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करते हैं, तो आज के आर्टिकल में आपको इसी सवाल का जवाब देने वाला हूँ. आजकल सभी लोगो के हाथ में एक स्मार्टफोन जरूर होता हैं और उसमें डेली फ़ोन कॉल्स भी आते हैं, लेकिन कुछ ऐसे अनजान नंबर होते हैं.
जिनका पता लगाना आवश्यक होता हैं. हाज़िर सी बात हैं, आपके पास भी अनजान नंबर से कॉल आया होगा, तो आपने जरुए सोचा होगा आखिर Ye Kiska Number Hai और आपने पता लगाने की कोशिश भी की होगी.
यदि इसके बावजूद भी आप Ye Kiska Number Hai पता लगाने में असमर्थ रहे हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े. क्योंकि इस आर्टिकल में, मैं आपको ये किसका नंबर हैं पता लगाने के लिए सरल तरीका बताऊंगा. जिसके बाद आपको पता चल जायेगा किसका नंबर हैं.
Ye Kiska Number Hai
नंबर किसका हैं, यह जानने के लिए आपको ट्रूकॉलर ऐप्प का इस्तेमाल करना होगा. इसमें आपको बेहद आसानी से पता चल जायेगा ये नंबर किसका हैं. ट्रूकॉलर ऐप्प एंड्रॉइड और IOS के लिए उपलब्ध हैं, इसे एंड्रॉइड यूजर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और IOS यूजर ऐप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप ऐप्प को डाउनलोड किये बगैर जानना चाहते हैं, ये किसका नंबर हैं. तो इसके लिए आपको ट्रूकॉलर के वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वेबसाइट पर आप बिना ऐप्प डाउनलोड के ही किसी का भी नंबर जान सकते हैं. इसके अलावा यदि आपके पास जिओ फ़ोन हैं, तो उसमें भी आप बड़े आसानी से किसी का भी नंबर जान सकते हैं.
किंतु अधिकांश जिओ फ़ोन में ट्रूकॉलर ऐप्प डाउनलोड नही होता हैं. इसीलिए इस प्रोसेस को करने के पहले आप ट्रूकॉलर ऐप्प को डाउनलोड करे. वैसे आप जिओ फ़ोन में वेबसाइट की मदद से भी नंबर से नाम जान सकते हैं.
Truecaller से मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे

STEP 1. किसका नंबर हैं, ये जानने के लिए सबसे आप अपने प्ले स्टोर और ऐप्प स्टोर को खोले. यदि आपके पास एंड्रॉइड डिवाइस हैं, तो प्ले स्टोर खोले और एप्पल यूजर ऐप्प स्टोर खोले.
STEP 2. फिर सर्च बॉक्स में Truecaller नाम लिखकर सर्च करे और ऐप्प को डाउनलोड करले. डाउनलोड होने के बाद ऐप्प तुरंत ही ऑटोमैटिक इंस्टॉल हो जायेगा, फिर उसे खोले.
STEP 3. फिर ऐप्प खोलने के बाद Get Started बटन पर क्लिक करे. यहाँ ऐप्प को डिफ़ॉल्ट में सेट करने का ऑप्शन आयेगा. आप चाहे तो इसे कर सकते हैं.
STEP 4. इस स्टेप में आपको अपना कंट्री चुनना हैं और मोबाइल डालना हैं. फिर टर्म्स & कंडीशन को एक्सेप्ट और OTP डालकर वेरीफाई करना हैं.
STEP 5. यहाँ आपको अपना नाम डालना हैं. नाम डालने के लिए आपके पास 3 विकल्प हैं, फेसबुक, गूगल और मैन्युअल. आप किसी एक विकल्प को चुनकर अपना नाम डाल सकते हैं.
STEP 6. अब आपका ट्रूकॉलर एकाउंट क्रिएट हो चुका हैं. आप चाहे तो बैकअप ऑप्शन को भी इनेबल कर सकते हैं. इसमें आपका कॉल्स और मैसेज का डेटा लॉस नही होगा.
STEP 7. नंबर से नाम जानने के लिए उस नंबर को सर्च बॉक्स में डालना होगा. नंबर डालने के बाद आपको उस नंबर से रिलेटेड सभी जानाकरी आपके पास आ जायेगा.
ट्रूकॉलर वेबसाइट से फ़ोटो, लोकेशन और नाम कैसे पता करे

STEP 1. सबसे पहले ट्रूकॉलर वेबसाइट पर विजिट करे. विजिट करने के लिए आप गूगल में सर्च कर सकते हैं या इस https://www.truecaller.com/ लिंक पर क्लिक करे.
STEP 2. वेबसाइट पर पहुँचने के बाद लेफ्ट साइड में 3 लाइन होगा, उस पर क्लिक करे और Sign In पर क्लिक करे. फिर Sign In With Google पर क्लिक करे.
STEP 3. यहाँ पर आपने जितने ईमेल बनाये होंगे, वो सभी दिखने लगेंगे. आप जिस ईमेल से Sign In होना चाहते हैं, उस ईमेल को चुने और Sign In करले.
STEP 4. अब आपको ऊपर की तरफ एक बॉक्स दिखाई देगा. उसमें आपको वो नंबर डालना हैं, जिसका आप नाम जानना चाहते हैं. सर्च बॉक्स में नंबर डालने के बाद आपको उस नंबर का फ़ोटो, लोकेशन और नाम प्राप्त हो जायेगा.
जिओ फ़ोन में नंबर से नाम कैसे पता करे
जिओ फ़ोन में नंबर से नाम पता करने के लिए आपको भी ट्रूकॉलर ऐप्प इस्तेमाल करना होगा, लेकिन जिओ फ़ोन में ट्रूकॉलर ऐप्प डाउनलोड करना मुश्किल हैं. इसके अलावा ये किसका नंबर हैं पता करने के लिए ट्रूकॉलर वेबसाइट पर जाकर Sign In करके फिर इस्तेमाल कर सकते हैं. किंतु जिनको ट्रूकॉलर ऐप्प में ही नाम जानना हैं, तो उसके लिए आपको एक आर्टिकल को पढ़ना होगा.
इसके लिए मैंने पहले से ही Jio Phone Me Truecaller App Kaise Chalaye इसके ऊपर आर्टिकल लिखा हुआ हैं. इस आर्टिकल को पढ़े और उस प्रोसेस को प्रॉपर अप्लाई करे. उसके बाद ट्रूकॉलर ऐप्प में एकाउंट बनाकर सर्च बॉक्स में नंबर को एंटर करे. फिर आपको डिटेल्स मिल जायेगा. अब आप जिओ फ़ोन में ट्रूकॉलर ऐप्प के जरिये किसी का भी नंबर से नाम जान सकते हैं.
Google से किसी भी मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें
गूगल से नाम पता करने के लिए आपको नंबर को गूगल पर सर्च करना होगा. जो नही इन्फॉर्मेशन उस नंबर से रिलेटेड गूगल पर मौजूद होगा, वो आपको तुरंत मिल जायेगा. यदि कोई ऐसे व्यक्ति ने कॉल किया हैं, जो एक बिजनेसमैन हैं, तो आपको डिटेल में जानकारी मिल जायेगा. इसके अलावा कोई भी अनजान नंबर से कॉल आये तो आपको गूगल पर उस नंबर को सर्च जरूर करना चाहिए. यह सबसे सरल तरीका हैं.
Final Word
मुझे उम्मीद हैं, अब आपको किसी से पूछना नही पड़ेगा Ye Kiska Number Hai. यदि आपके पास एक ही नंबर से बार – बार कॉल आता हैं, तो वो एक स्पैम नंबर हो सकता हैं. इसके लिए आप चाहे, तो उस नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं. इसके अलावा टेलीकॉम कंपनी के द्वरा भी कॉल आते हैं, यदि आपको अनजान नंबर से कॉल रिसीव करना पसंद नही, तो आप कस्टमर केअर से कॉल करके बंद करवा सकते हैं.
आपको अपने फ़ोन में ट्रूकॉलर ऐप्प को जरूर इंस्टॉल करके रखना हैं. यह आपको स्पैमिंग कॉल और नाम जानने में हेल्प करेगा. आज का आर्टिकल आपको पसंद आया, तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर करे. जिनको नही मालूम मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे, तो आप उनको यह आर्टिकल शेयर कर सकते हैं. इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल हैं, तो आप नीचे पूछ सकते हैं.