YouTube Ka Malik Kaun Hai | YouTube Owner, Founder & Creator Name

अक्सर लोग यूट्यूब का इस्तेमाल वीडियो देखने और नॉलेज प्राप्त करने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं YouTube Ka Malik Kaun Hai. अगर आप भी यूट्यूब के इस जानकरी से वंचित हैं, तो आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े. मैं आज आपके साथ यूट्यूब से रिलेटेड महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर करने वाला हूँ. जिसे लास्ट तक पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे, यूट्यूब का मालिक कौन हैं, यूट्यूब कहाँ किस देश का हैं, यूट्यूब का फाउंडर कौन हैं और यूट्यूब को किसने बनाया.

वैसे तो यूट्यूब के बारे में हर कोई व्यक्ति जानता हैं, लेकिन YouTube Ka Malik Kaun Hai शायद ही लोग इस टॉपिक के बारे में विस्तार से जानते हैं. अगर आप भी ऐसे ही व्यक्ति हैं, जिनको यूट्यूब तो पसंद हैं, परंतु यूट्यूब से रिलेटेड जानकरी नही हैं. तो ऐसे में आप इस आर्टिकल की मदद से यूट्यूब से रिलेटेड जानकारियां प्राप्त कर पाएंगे.

तो आईये जानते हैं, यूट्यूब का मालिक कौन हैं और यह किस देश की कंपनी हैं.

YouTube Ka Malik Kaun Hai | YouTube Owner Name

यूट्यूब का मालिक गूगल हैं. दरसअल यूट्यूब गूगल का प्रोडक्ट नही था, लेकिन गूगल ने यूट्यूब को 1.65 अमेरिकी डॉलर में अक्टूबर 2006 को खरीद लिया था. इसीलिए अब यूट्यूब गूगल का प्रोडक्ट हैं. गूगल से पहले यूट्यूब का मालिक Steve Chen, Chad Hurley, और Jawed Karim थे, लेकिन गूगल द्वरा यूट्यूब खरीद ले जाने के बाद अब यूट्यूब पर पूरी तरह से गूगल का अधिकार हैं. यानी गूगल ही अब यूट्यूब का मालिक हैं. वही यूट्यूब का मुख्य व्यक्ति Susan Wojcicki और Chad Hurley हैं.

  • Susan Wojcicki यूट्यूब के CEO हैं.
  • Chad Hurley यूट्यूब के Advisor हैं.

इसके अलावा यूट्यूब को इंडिया में 7 मई साल 2008 को लॉन्च किया गया था. उसके बाद धीरे – धीरे सभी कंट्री में यूट्यूब लॉन्च हो गया.

YouTube का फाउंडर कौन हैं | YouTube Founders Name

YouTube का फाउंडर कौन हैं | YouTube Founders Name

भले ही इस समय यूट्यूब का मालिक गूगल हैं, लेकिन यूट्यूब का फाउंडर Chad Hurley, Steve Chen और Jawed Karim हैं. इसके अलावा यह तीन व्यक्ति PayPal के पूर्व कर्मचारी भी रह चुके हैं. यह तीन व्यक्ति यूटूबर के फाउंडर के साथ – साथ यूट्यूब के आविष्कारक भी हैं. इन्होंने मिलकर यूट्यूब को बनाया था.

YouTube किस देश का हैं | YouTube किस देश की कंपनी हैं

यूट्यूब अमेरिका देश का हैं और इसकी स्थापना 14 फरवरी 2005 में हुआ था. इसके अलावा यूट्यूब का मुख्यालय San Bruno, California, United States में स्थापित हैं. 2020 के हिसाब से यूट्यूब का रेवेनुए 19.8 बिलियन डॉलर था. वही 2020 अक्टूबर में यूट्यूब पर 2 बिलियन यूज़र्स हो गए थे और ये यूज़र्स टाइम टू टाइम बढ़ रहे हैं. यूट्यूब के अलावा YouTube Premium, YouTube Music, YouTube TV और YouTube Kids ये भी यूट्यूब के ही प्रोडक्ट हैं. इसके अलावा यूट्यूब के वीडियोस में Advertising के लिए Google AdSense का इस्तेमाल होता हैं और इसी के द्वरा यूटूबर्स पैसे कमाते हैं.

YouTube किसने बनाया

यूट्यूब को बनाने वाले व्यक्ति यूट्यूब के फाउंडर्स Chad Hurley, Steve Chen और Jawed Karim हैं. इन तीन व्यक्तियों के द्वरा ही यूट्यूब का आविष्कार हुआ था. आप इनको यूट्यूब के आविष्कारक मान सकते हैं.

Chad Hurley का जन्म 24 जनवरी 1977 को हुआ था. ये Webmaster और Businessman हैं. इसके अलावा इन्होंने MixBit को co-founded भी किया था.

Steve Chen का जन्म 25 अगस्त 1978 को हुआ था और ये Taiwanese-American Internet entrepreneur हैं. इसके अलावा इन्होंने AVOS Systems, Inc कंपनी का co-founded किया था. MixBit को निर्माण करने के बाद इन्होंने 2014 में Google Ventures को जॉइन कर लिया था.

Jawed Karim का जन्म 28 अक्टूबर 1979 को हुआ था. ये American software engineer और बांग्लादेशी-जर्मन मूल के Internet entrepreneur हैं. इसके अलावा इनके द्वरा ही यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो अपलोड किया था और ये एक भी फैक्ट हैं.

यूट्यूब के मालिक का क्या नाम है?

यूट्यूब के मालिक का नाम गूगल हैं.

यूट्यूब की स्थापना कब हुई?

यूट्यूब की स्थापना 14 फरवरी 2005 को हुई.

यूट्यूब इंडिया में कब आया?

यूट्यूब इंडिया में 7 मई साल 2008 को आया.

यूट्यूब कौन सा देश का है?

यूट्यूब अमेरिका देश का हैं.

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च क्या होता है?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च एंटरटेनमेंट, मूवीज, गाना, वीडियो और इत्यादि होता हैं.

दुनिया का सबसे बेस्ट यूट्यूब चैनल कौन सा है?

दुनिया का सबसे बेस्ट यूट्यूब चैनल T-Series हैं, जिसके 191 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

यूट्यूब पर सबसे फेमस कौन है?

यूट्यूब पर सबसे फेमस T-Series हैं.

वर्तमान में यूट्यूब में सबसे अधिक देखा गया वीडियो कौन सा है?

वर्तमान में यूट्यूब में सबसे अधिक देखा गया वीडियो Baby Shark Dance हैं.

यूट्यूब की पहली वीडियो कौन सी थी?

यूट्यूब की पहली वीडियो Me at the zoo थी और इसको 23 अप्रैल 2005 को पब्लिश किया गया था.

यूट्यूब 1 मिलियन पर कितना पैसा देता है?

इसका कोई फिक्स आंसर नही हैं. यह आपके वीडियो केटेगरी के ऊपर डिपेंड करता हैं.

Conclusion

मैं आशा करता हूं, YouTube Ka Malik Kaun Hai यह जान लेने के बाद आपको इसके बारे में इन्फॉर्मेशन मिल गया होगा. लास्ट में, मैं यही कहूंगा यूट्यूब से नॉलेज प्राप्त करने के लिए याक एक बेस्ट सोर्स हैं. क्योंकि वीडियो में फॉरमेट में वीडियो देखना बेहद सरल होता हैं और इससे अच्छा तरीका नही मिल सकता. वही एक आर्टिकल पढ़ना काफी मुश्किल होता हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी जानकारियां होती हैं, जो यूट्यूब पर उपलब्ध नही होती. उसके लिए आपको वेबसाइट पर आना पड़ता हैं. आपको आर्टिकल की जानकारी कैसी लगी, इसके बारे में जरूर बताये. इसके अलावा आप यूट्यूब से रिलेटेड कुछ सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप नीचे कमेंट करदे. मैं आंसर जरूर दूंगा.

Leave a Comment